संस्था की पूँजी संरचना को प्रभावित करने वाला आन्तरिक तत्व है-
A) व्यवसाय का आकार
B) पूँजी निर्गमन की लागत
C) करारोपण
D) सरकारी कानून
Answer : A
Description :
पूंजी संरचना को कंपनी के इक्विटी और ऋण के संयोजन के रुप में परिभाषित किया जाता है जिसे कंपनी द्वारा उपयोग में लाया जाता है ताकि कंपनी के समग्र संचालन और इसके विकास के लिए वित्त प्रदान किया जा सके। किसी संस्था की पूंजी संरचना को प्रभावित करने वाले आन्तरिक तत्व निम्नलिखित है।
(i) व्यवसाय का आकार
(ii) व्यवसाय का स्वभाव
(iii) आय की नियमितता एवं निश्चितता
(iv) व्यावसायिक सम्मत्तियों का ढांचा
Related Questions - 1
एक संगठन के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए आवश्यक मानव, वित्तीय, भौतिक संसाधनों को प्राप्त करना और संघटित करना- किस कार्य की श्रेणी में आता है?
A) संगठन
B) नियोजन
C) नेतृत्व
D) नियंत्रण करना
Related Questions - 2
भारतीय पूँजी निर्गमन अधिनियम के अनुसार समता व पूर्वाधिकार अंशों का अनुपात होना चाहिए-
A) 2 : 1
B) 2 : 3
C) 3 : 2
D) 1 : 2
Related Questions - 3
निम्नलिखित में से कौन प्रबंधन के तत्त्वों में से एक नहीं है?
A) नियोजन
B) केंद्रीकरण
C) संगठन प्रक्रिया
D) आदेश
Related Questions - 4
निम्नलिखित में से कौन-सा इन तीन प्रकार के प्रतिभागियों का उपयोग करता हैः निर्णय लेने वाला, स्टाफ (कर्मचारी) कर्मी और प्रतिक्रियादाता?
A) कार्यकारी राय
B) काल श्रेणी विश्लेषण
C) सेल्स फोर्स कंपोजिट
D) डेल्फी विधि
Related Questions - 5
किसी समस्या को हल करने के लिये, कार्यविधि की पहचान करने और चुनने की प्रक्रिया कहलाती है-
A) निर्णयन
B) योजना
C) आयोजन
D) समन्वय