संस्था की पूँजी संरचना को प्रभावित करने वाला आन्तरिक तत्व है-
A) व्यवसाय का आकार
B) पूँजी निर्गमन की लागत
C) करारोपण
D) सरकारी कानून
Answer : A
Description :
पूंजी संरचना को कंपनी के इक्विटी और ऋण के संयोजन के रुप में परिभाषित किया जाता है जिसे कंपनी द्वारा उपयोग में लाया जाता है ताकि कंपनी के समग्र संचालन और इसके विकास के लिए वित्त प्रदान किया जा सके। किसी संस्था की पूंजी संरचना को प्रभावित करने वाले आन्तरिक तत्व निम्नलिखित है।
(i) व्यवसाय का आकार
(ii) व्यवसाय का स्वभाव
(iii) आय की नियमितता एवं निश्चितता
(iv) व्यावसायिक सम्मत्तियों का ढांचा
Related Questions - 1
निम्न में से कौन सा ऊर्ध्वमुकी संप्रेषण (अपवर्ड कम्यूनिकेशन) का एक उदाहरण नहीं है?
A) कॉर्पोरेट नीति वक्तव्य
B) क्रय आदेश सार
C) बिक्री रिपोर्ट
D) उत्पादन रिपोर्ट
Related Questions - 2
‘इण्डस्ट्रियल साइक्लोजिकल एण्ड सोशल फाउण्डेशन’ के लेखक निम्न में से हैं-
A) ब्लूम रिचार्ड
B) एल.मिल्टन ब्लूम
C) डेल योडर
D) कीथ डेविस
Related Questions - 3
संचालन प्रबंधन निम्न पर लागू होता है-
A) केवल सेवा क्षेत्र पर
B) केवल उत्पादन क्षेत्र पर
C) उत्पादन और सेवा दोनों क्षेत्रों पर
D) इनमें से किसी पर नहीं।
Related Questions - 4
नेतृत्व निम्नांकित में से किसी एक को छोड़कर अन्य सभी का एक कार्य होता है:
A) वर्क ग्रुप
B) उत्पाद या सेवा
C) लीडर
D) स्थिति
Related Questions - 5
जब किसी प्रबन्धक को किसी निर्णय के अभिप्रेरित लक्ष्यों की कम जानकारी होती है और विकल्पों के परिणाम अस्पष्ट होते हैं, तो वह किस प्रकार की स्थिति में होते हैं?
A) निश्चितता
B) जोखिम
C) अस्पष्टता
D) अनिश्चितता