संस्था की पूँजी संरचना को प्रभावित करने वाला आन्तरिक तत्व है-
A) व्यवसाय का आकार
B) पूँजी निर्गमन की लागत
C) करारोपण
D) सरकारी कानून
Answer : A
Description :
पूंजी संरचना को कंपनी के इक्विटी और ऋण के संयोजन के रुप में परिभाषित किया जाता है जिसे कंपनी द्वारा उपयोग में लाया जाता है ताकि कंपनी के समग्र संचालन और इसके विकास के लिए वित्त प्रदान किया जा सके। किसी संस्था की पूंजी संरचना को प्रभावित करने वाले आन्तरिक तत्व निम्नलिखित है।
(i) व्यवसाय का आकार
(ii) व्यवसाय का स्वभाव
(iii) आय की नियमितता एवं निश्चितता
(iv) व्यावसायिक सम्मत्तियों का ढांचा
Related Questions - 1
नियंत्रण विस्तृति को निर्धारित करने का सूत्र किसने प्रस्तुत किया?
A) बार्टल और मार्टिन
B) हिक और कुलेट्ट
C) वी.ए ग्रेक्यूनास
D) नॉर्मोन हॉटर्न
Related Questions - 2
निम्नलिखित में से कौन एक पेशे के रुप में प्रबंधन की विशेषताओं के अंतर्गत नहीं है:
A) ज्ञान का विशिष्ट ढांचा
B) अप्रतिबंधित प्रवेश
C) पेशेवर संघ
D) आचार संहिता
Related Questions - 3
संगठन के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए, योजनाओं और कार्यनीतियों को लागू करने हेतु _________ जिम्मेदार हैं।
A) मध्यम स्तर के प्रबंधक
B) अग्रपंक्ति पर्यवेक्षक
C) अधिकारी
D) तकनीकी पर्यवेक्षक
Related Questions - 4
महाप्रबंधक की बैठक (मीटिंग) निम्नलिखित प्रबंधन प्रकार्य का सर्वाधिक संभव परिणाम था-
A) नियंत्रण
B) आयोजन
C) निर्णय लेना
D) नियोजन
Related Questions - 5
निम्न में से कौन सा संक्षिप्त नाम CSR को दर्शाता है-
A) नैगमिक सामाजिक उत्तरदायित्व
B) कंपनी सर्विस नियम
C) निरंतर निगरानी रिपोर्ट
D) संचयी पर्यवेक्षण भूमिका