निम्न में से कौन सा ऊर्ध्वमुकी संप्रेषण (अपवर्ड कम्यूनिकेशन) का एक उदाहरण नहीं है?
A) कॉर्पोरेट नीति वक्तव्य
B) क्रय आदेश सार
C) बिक्री रिपोर्ट
D) उत्पादन रिपोर्ट
Answer : A
Description :
ऊर्ध्वमुखी संप्रेषण (अपवर्ड कम्यूनिकेशन) का तात्पर्य संगठन के निचले स्तरों से उच्च स्तरों तक संचार प्रवाह से है। यह रिपोर्ट सुझाव, अनुशंसा, पूछताछ, अपील, शिकायत आदि के रुप में होता है। यह शीर्ष प्रबंधन को यह जानने में सक्षम बनाता है कि कर्मचारी नीतियों और कार्यक्रमों को कितनी अच्छी तरह समझते हैं। अतः उपयुक्त में से केवल विकल्प (a) ऊर्ध्वमुखी संप्रेषण का उदाहरण नहीं है।
Related Questions - 1
यदि अंश पूँजी ऋण पूँजी की अपेक्षा कम होगी तो व्यापार-अल्प समता पर होगा,
A) उच्च समता पर होगा
B) अल्प समता पर होगा
C) शून्य समता पर होगा
D) अनन्त समता पर होगा
Related Questions - 2
व्यक्तिगत खातों और नकदी खातों का अनुरक्षण ________ कहलाता है।
A) औपचारिक और अनौपचारिक
B) अग्रसक्रिय और प्रतिक्रियाशील
C) दीर्घकालिक और अल्पकालिक
D) युक्तिपूर्ण और परिचालनात्मक
Related Questions - 3
बीसीजी मैट्रिक्स में, उत्पादों के पोर्टफोलियों को मार्केट शेयर और ______ के आधार पर चार श्रेणियों में विभाजित किया गया है।
A) बाजार संरचना
B) बाजार कीमत
C) बाजार वृद्धि दर
D) बाजार मूल्य
Related Questions - 4
स्वामित्व पूँजी के अतिरिक्त ऋण लेकर व्यवसाय संचालन करना क्या कहलाता है?
A) समता पर व्यापार
B) ऋण पर व्यापार
C) अंशों पर व्यापार
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 5
साधारण नीतियों में निम्नलिखित में से क्या सम्मिलित नहीं है?
A) परिवाद निवारण सम्बन्धी नीति
B) कर्मचारी सुविधा सम्बन्धी नीति
C) स्वास्थ्य सुविधा सम्बन्धी नीति
D) उपर्युक्त सभी