Question :

____________, महत्त्वपूर्ण अनावर्ती लक्ष्यों को पूरा करने के लिए गतिविधियों के एक जटिल सेट का समायोजन करता है।


A) कार्यक्रमों
B) बजट
C) प्रक्रम
D) नियम

Answer : A

Description :


गार्टनर के अनुसार, कार्यक्रम प्रबंधन एक ही रणनीतिक, व्यवसाय या संगठनात्मक उद्देश्यों की ओर निर्देशित कई संबंधित परियोजनाओं की समन्वित योजना, प्रबंधन और निष्पादन है। कार्यक्रम महत्त्वपूर्ण अनावर्ती लक्ष्यों को पूरा करने के लिए गतिविधियों के एक जटिल सेट का समायोजन करता है।


Related Questions - 1


वातावरण के रुपांकन और रखरखाव की प्रक्रिया, जिसमें समूहों में कार्य कर रहे व्यक्ति कुशलतापूर्वक संसाधनों का प्रयोग कर रहे होते हैं, ________ कहलाता है।


A) बेहतर कार्य संबंध
B) प्रबंधन
C) व्यक्तिगत प्रणाली
D) रख-रखाव

View Answer

Related Questions - 2


हाल ही में, उभरते हुए प्रबन्धकीय कार्य का एक प्रकार ________ होता है।


A) मध्य प्रबन्धक
B) टीम लीडर
C) शीर्ष प्रबन्धक
D) प्रथम पंक्ति प्रबंधक

View Answer

Related Questions - 3


किस बैंक ने ‘अपने ग्राहक को जानें (केवाईसी)’ के कड़े मानक लागू किए हैं?


A) एक्सिस
B) आरबीआई
C) एचडीएफसी
D) एसबीआई

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से कौन ‘धन के उपयोग’ का एक उदाहरण है।


A) स्थायी परिसंपत्ति में वृद्धि
B) नकदी में कमी
C) कर वापसी
D) किसी भी दायित्व में वृद्धि

View Answer

Related Questions - 5


वे प्रबंधक, जो युक्तिपूर्ण नियोजन अभ्यास में शामिल होते हैं इस वातावरण में कार्य करते हैं-


A) अनिश्चितता
B) निश्चितता
C) सामान्य
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer