जब कोई कंपनी, उसकी आय से नियत राशि का प्रतिशत प्रदान करती है, तब यह ________ कहलाती है।
A) लाभांश कर नीति
B) लाभांश सही अनुपात नीति
C) लाभांश भुगतान अनुपात नीति
D) लाभांश क्रम अनुपात नीति
Answer : C
Description :
जब कोई कंपनी, उसकी आय से नियत राशि का प्रतिशत प्रदान करती है, तब यह लाभांश भुगतान अनुपात नीति कहलाती है। लाभांश भुगतान अनुपात कम्पनी की शुद्ध आय के सापेक्ष शेयर धारकों को भुगतान किए गए लाभांश की कुल राशि का अनुपात है। यह लाभांश के माध्यम से शेयरधारकों को भुगतान की जाने वाली राशि का प्रतिशत है। शेयरधारकों को भुगतान नहीं की जाने वाली राशि को कम्पनी द्वारा ऋण का भुगतान करने या मुख्य परिचालनों में पुनर्निवेश करने के लिए रखा जाता है।
सूत्रः- Dividend Payout Ratio = Dividends Paid/New Earnings
Related Questions - 1
निम्नलिखित में से कौन प्रबंधन प्रक्रिया का एक तत्व नहीं है?
A) मूल्य निर्धारण
B) स्टाफ निर्धारण
C) नियोजन
D) नियंत्रण प्रक्रिया
Related Questions - 2
निम्न में से कौन सा संक्षिप्त नाम CSR को दर्शाता है-
A) नैगमिक सामाजिक उत्तरदायित्व
B) कंपनी सर्विस नियम
C) निरंतर निगरानी रिपोर्ट
D) संचयी पर्यवेक्षण भूमिका
Related Questions - 3
____________, महत्त्वपूर्ण अनावर्ती लक्ष्यों को पूरा करने के लिए गतिविधियों के एक जटिल सेट का समायोजन करता है।
A) कार्यक्रमों
B) बजट
C) प्रक्रम
D) नियम
Related Questions - 4
वह प्रबंधन कार्य क्या है जो प्राप्त किए जाने वाले लक्ष्यों को निर्धारित करता है और उन लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए आवश्यक कार्यवाही को पहले से ही सुनिश्चित कर लेता है?
A) व्यवस्थित करना
B) नियंत्रित करना
C) नियोजन
D) नेतृत्व
Related Questions - 5
पूँजी संरचना का समीकरण है-
A) दीर्घकालीन ऋण + अंश पूँजी
B) ऋणपत्र + संचय व कोष + अंश पूँजी
C) दीर्घकालीन कोष + चालू दायित्व
D) अंश पूँजी + संचय व कोष + दीर्घकालीन ऋण