Question :

धन वक्तव्यों के उपयोगों और स्रोंतों को _________ के हिस्से के रुप में परीक्षित किया जाएगा।


A) एक पूर्वानुमानित तकनीक
B) एक अनुपात विश्लेषण
C) तुलन पत्र की तैयारी
D) निधि प्रवाह विश्लेषण

Answer : D

Description :


एक निश्चित लेखांकन अवधि में कितना कोष आया और उसका उपयोग कहां किया गया जब इसके लिए विवरण पत्र बनाया जाता है तो इसे कोष प्रवाह विश्लेषण कहते हैं।


Related Questions - 1


निम्न में से कौन संगठनात्मक लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए निष्पादन के मापन और संशोधन को शामिल करता है?


A) नियोजन
B) नेतृत्व
C) आयोजन
D) नियंत्रण

View Answer

Related Questions - 2


उच्च पूँजी मिलान श्रेष्ठकर होता है-


A) मन्दीकाल में
B) तेजी काल में
C) दोनों दशाओं में
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


वित्तीय निर्णयों में लाभांश, वित्तपोषण और निवेश शामिल है:


A) भौतिक निर्णय
B) मानव संसाधन निर्णय
C) वित्तीय निर्णय
D) उत्पादन निर्णय

View Answer

Related Questions - 4


वह प्रबंधन कार्य क्या है जो प्राप्त किए जाने वाले लक्ष्यों को निर्धारित करता है और उन लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए आवश्यक कार्यवाही को पहले से ही सुनिश्चित कर लेता है?


A) व्यवस्थित करना
B) नियंत्रित करना
C) नियोजन
D) नेतृत्व

View Answer

Related Questions - 5


वित्तीय संरचना होती है-


A) दीर्घकालीन कोष – चालू दायित्व
B) दीर्घकालीन कोष - ऋणपत्र
C) दीर्घकालीन कोष + ऋणपत्र
D) दीर्घकालीन कोष + चालू दायित्व

View Answer