Question :

मास्लों की आवश्यकता पदानुक्रम के अंतर्गतः वायु, भोजन, आवास कौन से आवश्यकता स्तर के अंतर्गत आते हैं?


A) आत्मसिद्धि आवश्यकताएं
B) सामाजिक आवश्यकताएं
C) सुरक्षा आवश्यकताएं
D) शरीरक्रियात्मक आवश्यकताएं

Answer : D

Description :


मास्लो की आवश्यकता पदानुक्रम के अंतर्गत शारिरिक आवश्यकताओं को शामिल करते है। ये ऐसी चीजे है जिनके बिना हम बिल्कुल नही रह सकते है इसके अन्तर्गत हवा, भोजन, पेय, गर्मी, नींद और आश्रय को शामिल करते हैं। पदानुक्रम के एक छोर पर “सभी जरुरते” की आवश्यकता होती है जबकि पदानुक्रम के शीर्ष छोर पर “विकास की जरुरते है” और हमे उनकी आवश्यकता नहीं है क्योंकि हम में कुछ कमी है व्यक्तियों के रुप में विकसित होने की। यह पदानुक्रमित क्रम सबसे बुनियादी जरुरतों से लेकर सबसे उन्नत जरुरतों तक है।


Related Questions - 1


हर्ज़बर्ग के दो-कारक सिद्धांत के अनुसार, कार्य पर्यावरण में कौन से कारण प्रेरणा को नहीं बढ़ाते हैं, लेकिन इनकी अनुपस्थिति से अंसतोष बढ़ जाता है?


A) डिस्सैटिसफायर्स
B) अभिप्रेरक (मोटिवेटर्स)
C) सैटिसफायर्स
D) स्वच्छता कारक (हाइज़ीन फैक्टर्स)

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में से कौन संगठनात्मक लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए निष्पादन के मापन और संशोधन को शामिल करता है?


A) नियोजन
B) नेतृत्व
C) आयोजन
D) नियंत्रण

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से कौन-सा प्रबंधन प्रकिया की एक विशेषता नहीं है?


A) स्टॉफ की भर्ती
B) मूल्य निर्धारण
C) नेतृत्व करना
D) योजना बनाना

View Answer

Related Questions - 4


आवेदन-पत्र में मुख्य प्रश्नों का चुनाव करना चाहिए-


A) प्रार्थी की योग्यात व रुचियों की जानकारी के लिए
B) प्रार्थी की कार्य करने की योग्यता व अनुभव की जानकारी के लिए
C) प्रार्थी के व्यक्तित्व व नैतिक जीवन की पूर्ण जानकारी
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


व्यक्तिगत खातों और नकदी खातों का अनुरक्षण ________ कहलाता है।


A) औपचारिक और अनौपचारिक
B) अग्रसक्रिय और प्रतिक्रियाशील
C) दीर्घकालिक और अल्पकालिक
D) युक्तिपूर्ण और परिचालनात्मक

View Answer