मास्लों की आवश्यकता पदानुक्रम के अंतर्गतः वायु, भोजन, आवास कौन से आवश्यकता स्तर के अंतर्गत आते हैं?
A) आत्मसिद्धि आवश्यकताएं
B) सामाजिक आवश्यकताएं
C) सुरक्षा आवश्यकताएं
D) शरीरक्रियात्मक आवश्यकताएं
Answer : D
Description :
मास्लो की आवश्यकता पदानुक्रम के अंतर्गत शारिरिक आवश्यकताओं को शामिल करते है। ये ऐसी चीजे है जिनके बिना हम बिल्कुल नही रह सकते है इसके अन्तर्गत हवा, भोजन, पेय, गर्मी, नींद और आश्रय को शामिल करते हैं। पदानुक्रम के एक छोर पर “सभी जरुरते” की आवश्यकता होती है जबकि पदानुक्रम के शीर्ष छोर पर “विकास की जरुरते है” और हमे उनकी आवश्यकता नहीं है क्योंकि हम में कुछ कमी है व्यक्तियों के रुप में विकसित होने की। यह पदानुक्रमित क्रम सबसे बुनियादी जरुरतों से लेकर सबसे उन्नत जरुरतों तक है।
Related Questions - 1
लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए, निष्पादन और सुधारात्मक कार्यों के कार्यान्वयन के मूल्यांकन को __________ कहते हैं।
A) समन्वय
B) आयोजन
C) नेतृत्व
D) नियंत्रण
Related Questions - 2
एक ऐसा उद्यम जो कम से कम दो देशों में उत्पादन संस्थानों का प्रबंधन करता है अथवा सेवाएं प्रदान करता है, निम्न कहलाता है:
A) बहुराष्ट्रीय निगम
B) अन्तर्राष्ट्रीय निगम
C) व्यापार (ट्रेडिंग) और क्रय-विक्रय (मर्चन्डाइजिंग) कंपनी
D) निर्यात गृह
Related Questions - 3
‘एफेक्टिव वर्क मैनेजमेंट’ नामक पुस्तक के लेखक हैं-
A) जॉन मी
B) मिल्टन ब्राउन
C) मैसर हेयर
D) कल्हून
Related Questions - 4
भर्ती के निम्न चरणों को व्यवस्थित करें
I. खोज
II. मूल्यांकन और नियंत्रण
III. नियोजन
IV. स्क्रीनिंग
V. रणनीति विकास
A) III, II, I, V, IV
B) IV, V, III, I, II
C) II, I, IV, V, III
D) III, V, I, IV, II
Related Questions - 5
निम्नलिखित में से कौन-सा प्रबन्धन प्रक्रिया का एक आधारभूत कार्य नहीं हैं?
A) अगुआई (लीडिंग)
B) नियंत्रण (कंट्रोलिंग)
C) संगठन (ऑर्गनाइजेशन)
D) कार्यप्रणाली (वर्किंग)