मास्लों की आवश्यकता पदानुक्रम के अंतर्गतः वायु, भोजन, आवास कौन से आवश्यकता स्तर के अंतर्गत आते हैं?
A) आत्मसिद्धि आवश्यकताएं
B) सामाजिक आवश्यकताएं
C) सुरक्षा आवश्यकताएं
D) शरीरक्रियात्मक आवश्यकताएं
Answer : D
Description :
मास्लो की आवश्यकता पदानुक्रम के अंतर्गत शारिरिक आवश्यकताओं को शामिल करते है। ये ऐसी चीजे है जिनके बिना हम बिल्कुल नही रह सकते है इसके अन्तर्गत हवा, भोजन, पेय, गर्मी, नींद और आश्रय को शामिल करते हैं। पदानुक्रम के एक छोर पर “सभी जरुरते” की आवश्यकता होती है जबकि पदानुक्रम के शीर्ष छोर पर “विकास की जरुरते है” और हमे उनकी आवश्यकता नहीं है क्योंकि हम में कुछ कमी है व्यक्तियों के रुप में विकसित होने की। यह पदानुक्रमित क्रम सबसे बुनियादी जरुरतों से लेकर सबसे उन्नत जरुरतों तक है।
Related Questions - 1
बुद्धिमता से क्या अर्थ है?
A) ज्ञान की उच्च उपाधि
B) आत्मविश्वास दिखना
C) उपलब्धि के लिए उच्च इच्छा
D) दूरदर्शिता का सृजन, समस्याओं को हल करना और बड़ी मात्रा में जानकारी की व्याख्या करना।
Related Questions - 2
निम्न में से कौन से संसाधन को बनाये रखने के लिए संस्थान अपनी एचआर नीतियों को बदल रहे हैं?
A) पूँजी
B) प्रौद्योगिकी
C) कर्मचारी
D) संपत्ति
Related Questions - 3
इनमें से कौन सी नेताओं की विशेषता है जो सत्यशील और गैर-धोखेबाज बनकर उनमें और उनके अनुयायियों के बीच संबंधों में विश्वास का निर्माण करती है।
A) संचालन
B) ईमानदारी और सत्यनिष्ठा
C) आत्मविश्वास
D) नेतृत्व करने की इच्छा
Related Questions - 4
किसी समस्या को हल करने के लिये, कार्यविधि की पहचान करने और चुनने की प्रक्रिया कहलाती है-
A) निर्णयन
B) योजना
C) आयोजन
D) समन्वय
Related Questions - 5
____________ दीर्घकालिक लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए वातावरण के साथ, अन्योन्यक्रिया हेतु एक संगठन की समष्टि-स्तर कार्रवाई योजना होती है।
A) उद्देश्य
B) रणनीतियाँ (युक्ति)
C) संरचना
D) कार्रवाई