Question :

मास्लों की आवश्यकता पदानुक्रम के अंतर्गतः वायु, भोजन, आवास कौन से आवश्यकता स्तर के अंतर्गत आते हैं?


A) आत्मसिद्धि आवश्यकताएं
B) सामाजिक आवश्यकताएं
C) सुरक्षा आवश्यकताएं
D) शरीरक्रियात्मक आवश्यकताएं

Answer : D

Description :


मास्लो की आवश्यकता पदानुक्रम के अंतर्गत शारिरिक आवश्यकताओं को शामिल करते है। ये ऐसी चीजे है जिनके बिना हम बिल्कुल नही रह सकते है इसके अन्तर्गत हवा, भोजन, पेय, गर्मी, नींद और आश्रय को शामिल करते हैं। पदानुक्रम के एक छोर पर “सभी जरुरते” की आवश्यकता होती है जबकि पदानुक्रम के शीर्ष छोर पर “विकास की जरुरते है” और हमे उनकी आवश्यकता नहीं है क्योंकि हम में कुछ कमी है व्यक्तियों के रुप में विकसित होने की। यह पदानुक्रमित क्रम सबसे बुनियादी जरुरतों से लेकर सबसे उन्नत जरुरतों तक है।


Related Questions - 1


“कार्यक्रमों का विश्लेषण, नियोजन एवं नियंत्रण करना विपणन प्रबन्ध कहलाता है।” यह मत है-


A) पीटर ड्रकर का
B) मिलवर्ड का
C) फिलिप कोटलर का
D) जोहन्सन का

View Answer

Related Questions - 2


सफल टीमें अपने _________ को विशिष्ट, मापनीय और यथार्थवादी प्रदर्शन लक्ष्यों में परिवर्तित करती है।


A) मानदण्डों
B) कौशल
C) सामान्य उद्देश्यों
D) भूमिकाओं

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से प्रबंधन के चार प्राथमिक कार्यों में से कौन सा एक नहीं है?


A) योजना बनाना
B) स्टाफ भर्ती करना
C) नियंत्रण करना
D) संगठित करना

View Answer

Related Questions - 4


वह अनुपात, जो मौद्रिक वर्तमान संपत्ति के वर्तमान देयताओं के साथ संबंध पर केन्द्रित होता है, _________ कहलाता है।


A) निवेश पर रिटर्न
B) अम्ल जाँच अनुपात (एसिड टेस्ट रेशियो)
C) ऋण समता अनुपात (डेब्ट इक्विटी रेशियो)
D) वर्तमान अनुपात (करंट रेशियो)

View Answer

Related Questions - 5


टीम बनाने की चुनौती, प्रबन्धन के लिए तब कम हो जाती है, जब ऐसी टीमें प्रस्तुत होती हैं, जहाँ कर्मचारियों में दृढ़ __________ मूल्य होते हैं।


A) समूहवादी (कलेक्टिविस्ट)
B) प्रतिस्पर्धात्मक
C) सहयोगी (कॉपरेटिव)
D) बहुलवादी

View Answer