Question :

मास्लों की आवश्यकता पदानुक्रम के अंतर्गतः वायु, भोजन, आवास कौन से आवश्यकता स्तर के अंतर्गत आते हैं?


A) आत्मसिद्धि आवश्यकताएं
B) सामाजिक आवश्यकताएं
C) सुरक्षा आवश्यकताएं
D) शरीरक्रियात्मक आवश्यकताएं

Answer : D

Description :


मास्लो की आवश्यकता पदानुक्रम के अंतर्गत शारिरिक आवश्यकताओं को शामिल करते है। ये ऐसी चीजे है जिनके बिना हम बिल्कुल नही रह सकते है इसके अन्तर्गत हवा, भोजन, पेय, गर्मी, नींद और आश्रय को शामिल करते हैं। पदानुक्रम के एक छोर पर “सभी जरुरते” की आवश्यकता होती है जबकि पदानुक्रम के शीर्ष छोर पर “विकास की जरुरते है” और हमे उनकी आवश्यकता नहीं है क्योंकि हम में कुछ कमी है व्यक्तियों के रुप में विकसित होने की। यह पदानुक्रमित क्रम सबसे बुनियादी जरुरतों से लेकर सबसे उन्नत जरुरतों तक है।


Related Questions - 1


हर एक अधीनस्थ का एक परिष्ठ व्यक्ति होना चाहिए जिसके आदेश का उसे पालन करना होता है। इसे निम्नांकित रुप में जाना जाता हैः


A) कार्य का विभाजन
B) अपवाद सिद्धांत
C) आदेश की एकता का सिद्धांत
D) प्राधिकार-जिम्मेदारी सिद्धांत

View Answer

Related Questions - 2


बाहरी वातावरण कारक जो बताते हैं कि, वे मूल्य और संस्कृति जो लोगों को उस संगठन के बार में महसूस करने के तरीके को प्रभावित करते हैं, जिसमें वे स्वयं हैं और स्वयं कार्य करते हैं, निम्न हैं-


A) मनोवैज्ञानिक कारक
B) समाजपरक कारक या समाजशास्त्रीय कारक
C) राजनीतिक कारक
D) आर्थिक कारक

View Answer

Related Questions - 3


श्रम नियोजन के अन्तर्गंत नहीं आता-


A) श्रमिकों को कार्यों से परिचित कराना
B) पदोन्नति प्रशिक्षण व युक्तिसंगत कार्य विभाजन करना
C) श्रमिक प्राप्ति हेतु नीतियाँ व स्वर निर्धारित करना
D) साक्षात्कार व परीक्षण करना

View Answer

Related Questions - 4


उच्च पूँजी मिलान श्रेष्ठकर होता है-


A) मन्दीकाल में
B) तेजी काल में
C) दोनों दशाओं में
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


इनमें से कौन सी नेताओं की विशेषता है जो सत्यशील और गैर-धोखेबाज बनकर उनमें और उनके अनुयायियों के बीच संबंधों में विश्वास का निर्माण करती है।


A) संचालन
B) ईमानदारी और सत्यनिष्ठा
C) आत्मविश्वास
D) नेतृत्व करने की इच्छा

View Answer