Question :

पूँजी संरचना से क्या अभिप्राय है?


A) विभिन्न पूँजी स्रोतों का कलेवर
B) पूँजी का निर्माण
C) अंश पूँजी का निर्गमन
D) विभिन्न पूँजी स्रोतों में सन्तुलन

Answer : A

Description :


पूँजी संरचना एक फर्म के विभिन्न पूंजी स्रोतों का कलेवर अर्थात ऋण और इक्विटी के उस संयोजन के विकल्प के रुप में चित्रित किया जा सकता है, जो फर्म के बाजार मूल्य को अधिकतम करती है। यह एक महत्वपूर्ण वित्तीय निर्णय है क्योंकि यह शेयर धारको की वापसी और जोखिम को प्रभावित करता है और इसके परिणामस्वरुप शेयरों का बाजार मूल्य।


Related Questions - 1


निम्न में से कौन सा संक्षिप्त नाम CSR को दर्शाता है-


A) नैगमिक सामाजिक उत्तरदायित्व
B) कंपनी सर्विस नियम
C) निरंतर निगरानी रिपोर्ट
D) संचयी पर्यवेक्षण भूमिका

View Answer

Related Questions - 2


वह प्रबंधन कार्य क्या है जो प्राप्त किए जाने वाले लक्ष्यों को निर्धारित करता है और उन लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए आवश्यक कार्यवाही को पहले से ही सुनिश्चित कर लेता है?


A) व्यवस्थित करना
B) नियंत्रित करना
C) नियोजन
D) नेतृत्व

View Answer

Related Questions - 3


कॉर्पोरेट अभिशासन के उद्देश्य हैं


A) वृद्धि
B) अंशधारकों का मूल्य अधिकतम करना
C) स्थिरता
D) उपरोक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


पूँजी संरचना का समीकरण है-


A) दीर्घकालीन ऋण + अंश पूँजी
B) ऋणपत्र + संचय व कोष + अंश पूँजी
C) दीर्घकालीन कोष + चालू दायित्व
D) अंश पूँजी + संचय व कोष + दीर्घकालीन ऋण

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से कौन-सा प्रबंधन प्रकिया की एक विशेषता नहीं है?


A) स्टॉफ की भर्ती
B) मूल्य निर्धारण
C) नेतृत्व करना
D) योजना बनाना

View Answer