पूँजी संरचना से क्या अभिप्राय है?
A) विभिन्न पूँजी स्रोतों का कलेवर
B) पूँजी का निर्माण
C) अंश पूँजी का निर्गमन
D) विभिन्न पूँजी स्रोतों में सन्तुलन
Answer : A
Description :
पूँजी संरचना एक फर्म के विभिन्न पूंजी स्रोतों का कलेवर अर्थात ऋण और इक्विटी के उस संयोजन के विकल्प के रुप में चित्रित किया जा सकता है, जो फर्म के बाजार मूल्य को अधिकतम करती है। यह एक महत्वपूर्ण वित्तीय निर्णय है क्योंकि यह शेयर धारको की वापसी और जोखिम को प्रभावित करता है और इसके परिणामस्वरुप शेयरों का बाजार मूल्य।
Related Questions - 1
बैंकों में बचत खाते की तुलना में चालू खाते की विशिष्ट विशेषता क्या है?
A) उच्च ब्याज
B) केवाईसी मानदंड की कोई आवश्यकता नहीं है
C) संयुक्त खाता खोला जा सकता है
D) लेनदेन पर कोई प्रतिबंध नहीं
Related Questions - 2
प्रबंधन काम पूरा कराने की कला है।
A) मैरी पी. फोलेट
B) एल उर्विक
C) एफ.डब्ल्यू.टेलर
D) हेनरी फेयोल
Related Questions - 3
वातावरण के रुपांकन और रखरखाव की प्रक्रिया, जिसमें समूहों में कार्य कर रहे व्यक्ति कुशलतापूर्वक संसाधनों का प्रयोग कर रहे होते हैं, ________ कहलाता है।
A) बेहतर कार्य संबंध
B) प्रबंधन
C) व्यक्तिगत प्रणाली
D) रख-रखाव
Related Questions - 4
“एक कर्मचारी का केवल एक ही मालिक होना चाहिए” इस सिद्धान्त को कहा जाता है-
A) विभागीकरण
B) आदेश की एकता
C) अदिष्ट संबंध
D) विकेन्द्रीकरण
Related Questions - 5
जब एक व्यक्ति को दो या अधिक विषम (विपर्यायी) उम्मीदों को पूरा करना होता है, तब परिणाम क्या होगा?
A) भूमिका स्पष्टता
B) भूमिका संघर्ष
C) भूमिका धारणा
D) विभ्रान्ति