Question :

निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है?


A) नियोजन तथा नियंत्रण अनिवार्य रुप से एक समान होते हैं
B) नियंत्रण दरअसल नियोजन प्रक्रिया का ही एक अंग होता है
C) नियंत्रण, नियोजन का एक विकल्प होता है
D) एक नियंत्रण प्रक्रिया, बगैर पूर्व निर्धारित लक्ष्यों के निरर्थक होती है

Answer : D

Description :


नियंत्रण को प्रबंध के कार्य के उस रुप में परिभाषित किया गया। जिसमें वह संगठन के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए निष्पादन को निर्देशित करता है। अतः एक नियंत्रण प्रक्रिया, बगैर पूर्व निर्धारित लक्ष्यों के निरर्थक होती है।


Related Questions - 1


महाप्रबंधक की बैठक (मीटिंग) निम्नलिखित प्रबंधन प्रकार्य का सर्वाधिक संभव परिणाम था-


A) नियंत्रण
B) आयोजन
C) निर्णय लेना
D) नियोजन

View Answer

Related Questions - 2


पर्यवेक्षकों का किस क्षेत्र में प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है-


A) स्तर का विकास
B) तकनीकी क्षमता का विकास
C) उत्तरदायित्व निर्वाह भावना का विकास
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


नेतृत्व के इनमें से कौन से घटक, अधीनस्थों की भूमिका को स्पष्ट बनाते हैं?


A) स्थिरता प्रदान करना
B) प्रेरणा
C) संसाधनों के उपयोग
D) लक्ष्य की स्थापना

View Answer

Related Questions - 4


एक व्यापार के संचालन की लाभप्रदता के माप में से एक है-


A) गतिशील अनुपात
B) वर्तमान अनुपात
C) आंतरिक प्रतिफल दल
D) ऋण-सेवा कवरेज अनुपात

View Answer

Related Questions - 5


सुव्यस्थित निर्णय को _________ निर्णय भी कहा जाता है।


A) रणनैतिक
B) प्रोग्रामेबल
C) रीड-इंटेंसिव
D) नॉन-प्रोग्रामेबल

View Answer