Question :

सुव्यस्थित निर्णय को _________ निर्णय भी कहा जाता है।


A) रणनैतिक
B) प्रोग्रामेबल
C) रीड-इंटेंसिव
D) नॉन-प्रोग्रामेबल

Answer : B

Description :


सुव्यवस्थित निर्णय जिसे प्रोग्रामेबल निर्णय भी कहा जाता है यह एक प्रोग्राम करने योग्य निर्णय होते हैं जो पूर्व-नियोजित होते हैं इसके अन्तर्गत कर्मचारियों के लिए पेरोल और निर्णयकर्ता कुशल प्रक्रिया को शामिल किया जाता है। सुव्यवस्थित निर्णय में आवश्यक जानकारी जान लेने के साथ-साथ उस निर्णय को भी जान जाते हैं जिसे, लेने की आवश्यकता होती है।


Related Questions - 1


किसी समस्या को हल करने के लिये, कार्यविधि की पहचान करने और चुनने की प्रक्रिया कहलाती है-


A) निर्णयन
B) योजना
C) आयोजन
D) समन्वय

View Answer

Related Questions - 2


संगठन के सामान्य प्रशासन व नीति निर्धारण में निम्न में से शामिल नहीं है-


A) वित्तीय बजट बनाना
B) कार्यों का वर्गीकरण व विश्लेषण करना
C) सेवा आलेख रखना
D) जन सम्पर्क व सम्प्रेषण

View Answer

Related Questions - 3


‘इण्डस्ट्रियल साइक्लोजिकल एण्ड सोशल फाउण्डेशन’ के लेखक निम्न में से हैं-


A) ब्लूम रिचार्ड
B) एल.मिल्टन ब्लूम
C) डेल योडर
D) कीथ डेविस

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से कौन-सा प्रबन्धन प्रक्रिया का एक आधारभूत कार्य नहीं हैं?


A) अगुआई (लीडिंग)
B) नियंत्रण (कंट्रोलिंग)
C) संगठन (ऑर्गनाइजेशन)
D) कार्यप्रणाली (वर्किंग)

View Answer

Related Questions - 5


सहयोग, परिहार, आवास, प्रतिस्पर्धा इत्यादि, एक संगठनात्मक प्रबंधन में निम्नलिखित में से कौन सा प्रकार है?


A) रणनीतिक निर्णयन
B) विरोधाभास प्रबंधन
C) प्रेरणा
D) अधिगम

View Answer