Question :

सुव्यस्थित निर्णय को _________ निर्णय भी कहा जाता है।


A) रणनैतिक
B) प्रोग्रामेबल
C) रीड-इंटेंसिव
D) नॉन-प्रोग्रामेबल

Answer : B

Description :


सुव्यवस्थित निर्णय जिसे प्रोग्रामेबल निर्णय भी कहा जाता है यह एक प्रोग्राम करने योग्य निर्णय होते हैं जो पूर्व-नियोजित होते हैं इसके अन्तर्गत कर्मचारियों के लिए पेरोल और निर्णयकर्ता कुशल प्रक्रिया को शामिल किया जाता है। सुव्यवस्थित निर्णय में आवश्यक जानकारी जान लेने के साथ-साथ उस निर्णय को भी जान जाते हैं जिसे, लेने की आवश्यकता होती है।


Related Questions - 1


वित्तीय विवरणों में शामिल है:


A) केवल लाभ-हानि खाता
B) केवल चिट्ठा
C) लाभ-हानि खाता एवं चिट्ठा।
D) लाभ-हानि खाता, चिट्ठा, संचालक एवं अंकेक्षण का प्रतिवेदन

View Answer

Related Questions - 2


समता पर व्यापार है-


A) केवल दीर्घकालीन ऋणों का प्रयोग करना
B) स्थिर लागत पर ऋण कोषों का प्रयोग करना
C) केवल समता अंशों का निर्गमन करना
D) समता अंशों के बदले में पूर्वाधिकार अंशों का निर्गमन करना

View Answer

Related Questions - 3


बंधपत्र, डिबेंचर एंव आवधिक कर्ज इसके हिस्से है:


A) वर्तमान देनदारियाँ
B) वर्तमान परिसंपत्ति
C) दीर्घकालिक देनदारियाँ
D) निवेश

View Answer

Related Questions - 4


______ सूचना का एक आम स्रोत है, जो प्रबंधकों द्वारा सांख्यिकी और अन्य प्रतिवेदनों के साथ वास्तविक निष्पादन की पहचान करने के लिए कई बार प्रयुक्त किया जाता है।


A) तुलना
B) मापन
C) प्रबंधकीय कार्यवाही करना
D) औपचारिकीकरण

View Answer

Related Questions - 5


अनुपात विश्लेषण द्वारा सम्भव है:


A) लाभदायकता का मापन
B) शोधन क्षमता का मापन
C) अन्तः फर्म तुलना
D) इनमें से सभी

View Answer