निम्न में से औद्योगिक सम्बन्ध के अन्तर्गत सम्मिलित नहीं है-
A) सामूहिक सौदेबाजी
B) संगठन हेतु नियोजन
C) सेवीवर्गीय शोध
D) सम्प्रेषण
Answer : B
Description :
डेल योडर के अनुसार, “औद्योगिक संबंधों से आशय प्रबंध एवं कर्मचारियों अथवा कर्मचारियों एवं उनके संगठनों के बीच उन संबंधों से है जो रोज़गार से उत्पन्न होते है।“
इसके अन्तर्गत व्यक्तिगत संबंध, श्रमिकों एवं नियोक्ता के बीच कार्य-स्थल पर सामूहिक विचार-विमर्श, नियोक्ता एवं उनके संगठनों तथा श्रम-संघों के बीच सामूहिक संबंध एवं इन संबंधों के नियंत्रण में सरकार की भूमिका शामिल है।
Related Questions - 1
निम्नलिखित भूमिकाओं में से कौन सी भूमिका, प्रबंधक द्वारा निभायी गई निर्णायक भूमिकाओं की श्रेणी में नहीं आती है?
A) अव्यवस्था संचालक
B) संसाधन संभाजक
C) वार्ताकार
D) प्रवक्ता
Related Questions - 2
निम्न में से औद्योगिक सम्बन्ध के अन्तर्गत सम्मिलित नहीं है-
A) सामूहिक सौदेबाजी
B) संगठन हेतु नियोजन
C) सेवीवर्गीय शोध
D) सम्प्रेषण
Related Questions - 3
निम्न में से कौन सा मास्लों की आवश्यकताओं की पदानुक्रम का भाग नहीं है?
A) नियंत्रण
B) शारीरिक
C) सुरक्षा
D) स्वयं वास्तविकीकरण
Related Questions - 4
नेतृत्व निम्नांकित में से किसी एक को छोड़कर अन्य सभी का एक कार्य होता है:
A) वर्क ग्रुप
B) उत्पाद या सेवा
C) लीडर
D) स्थिति
Related Questions - 5
एक व्यक्ति जो सुनिश्चित करता है कि सिस्टम सही समय पर विकसित हो, बजट के भीतर हो और स्वीकार्य गुणवत्ता के साथ हो, तो वह हैः
A) सिस्टम डिजाइनर
B) प्रोजेक्ट मैनेजर
C) सिस्टम का मालिक
D) सिस्टम का बाहरी प्रयोगकर्ता