Question :

_____________ अधीनस्थ कर्मचारियों की संख्या को संदर्भित करती है, जिसका प्रबंधन प्रभावी ढंग से वरिष्ठ कर सकता है।


A) नियंत्रण विस्तृति
B) निर्देशन एकता
C) नियंत्रण एकता
D) क्रम

Answer : A

Description :


नियंत्रण का दायरा (नियंत्रण विस्तृति) उन अधीनस्थों की संख्या को संदर्भित करता है जिन्हें किसी संगठन में पर्यवेक्षकों या प्रबंधकों द्वारा प्रभावी ढंग से और कुशलता से प्रबंधित किया जा सकता है। एक उदाहरण के रुप में, पाँच प्रत्यक्ष रिपोर्ट वाले एक प्रबंधक के पास पाँच की नियंत्रण अवधि होती है।


Related Questions - 1


चालू अनुपात माप है:


A) अल्पकालीन शोधन क्षमता
B) लाभप्रदता
C) विनियोगों पर आय
D) कुछ नहीं

View Answer

Related Questions - 2


मैस्लो (Maslow) के अनुसार, जो व्यक्ति प्रेम संबद्धता, स्वीकार्यता तथा मित्रता की तलाश करता है, वह किस आवश्यकता स्तर पर स्थित होता है?


A) शरीरक्रिया
B) सुरक्षा
C) सामाजिक
D) आदर

View Answer

Related Questions - 3


वित्तीय विश्लेषण का उद्देश्य है:


A) निर्णय में सहायक होना
B) तुलनात्मक अध्ययन
C) शोधन क्षमता की जानकारी
D) लाभदायकता, शोधन क्षमता, प्रबन्धकीय निर्णय का मूल्यांकन

View Answer

Related Questions - 4


स्वामित्व पूँजी के अतिरिक्त ऋण लेकर व्यवसाय संचालन करना क्या कहलाता है?


A) समता पर व्यापार
B) ऋण पर व्यापार
C) अंशों पर व्यापार
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


फर्स्ट-लाइन (प्रथम पंक्ति) प्रबंधक कौन है?


A) वो प्रबंधक, जो संगठन और ग्राहकों या जनता के बीच संपर्क का पहला बिंदु है।
B) वो प्रबंधक, जो गैर-प्रबंधकीय कर्मचारियों के दैनिक पर्यवेक्षण के लिए जिम्मेदार है।
C) जब एक गैर-प्रबंधकीय कर्मचारी (या हाल में चुना गया कर्मचारी) पदोन्नत होकर पहली बार अधिकारी बनता है।
D) एक प्रशिक्षु या नौसिखिया या एक प्रशिक्षणार्थी

View Answer