Question :

चालू अनुपात माप है:


A) अल्पकालीन शोधन क्षमता
B) लाभप्रदता
C) विनियोगों पर आय
D) कुछ नहीं

Answer : A

Description :


चालू अनुपात एक कंपनी की निकट-अवधि की तरलता स्थिति, या अधिक विशेष रुप से एक वर्ष के भीतर आने वाले अल्पकालीन दायित्वों का एक उपाय है। चालू अनुपात यह मापता है कि क्या कोई कंपनी वर्तमान तिथि पर अपनी अल्पकालिक संपत्ति का उपयोग करके अपने अल्पकालिक दायित्वों को पूरा कर सकती है या नहीं। 


Related Questions - 1


एक प्रबंधक, जो अनुगामियों को व्यक्तिगत दृष्टिकोण और ऊर्जा द्वारा प्रेरित करता है, कहलाता है-


A) एकतंत्रीय
B) लोकतंत्रीय
C) चमत्कारी
D) हितकारी

View Answer

Related Questions - 2


प्रदर्शन की निगरानी करने, इसकी लक्ष्यों से तुलना करने और किसी महत्वपूर्ण विचलन को सही करने की प्रक्रिया को जाना जाता हैः


A) नेतृत्व
B) नियोजन
C) नियंत्रण
D) आयोजन

View Answer

Related Questions - 3


सुव्यस्थित निर्णय को _________ निर्णय भी कहा जाता है।


A) रणनैतिक
B) प्रोग्रामेबल
C) रीड-इंटेंसिव
D) नॉन-प्रोग्रामेबल

View Answer

Related Questions - 4


__________ संरचना, कई श्रेणीबद्ध स्तरों और नियंत्रण के संकीर्ण विस्तृति को संदर्भित करती है।


A) ऊंची
B) विस्तृत
C) समतल
D) लघु

View Answer

Related Questions - 5


सही संख्या में सही प्रकार के लोगों की भावी मांग और आपूर्ति हेतु किसी संगठन में पुर्वानुमान की प्रक्रिया कहलाता है।


A) मानव संसाधन नियोजन
B) मानव संसाधन विश्लेषण
C) ब्रांड प्रबंधन
D) भर्ती

View Answer