Question :

निम्नलिखित में से कौन-सा कथन आरबीआई के बारे में ‘सत्य’ नहीं है?


A) आरबीआई भारत के विदेशी मुद्रा भंडार का रखरखाव करता है
B) मौद्रिक नीति समिति भारतीय रिजर्व बैंक की एक समिति है
C) नाबार्ड और एनएचबी पूर्ण रुप से भारतीय रिजर्व बैंक का सहायक है
D) आरबीआई ने 1938 से कार्य प्रारंभ किया

Answer : D

Description :


आरबीआई के बारे में निम्न कथन सत्य है।

 

(i) आरबीआई की स्थापना 1 अप्रैल 1935 को हिल्टन यंग कमीशन के सिफारिश पर किया गया।

(ii) मौद्रिक नीति समिति भारतीय रिजर्व बैंक की एक समिति है।

(iii) आरबीआई के वर्तमान गवर्नर का नाम श्री शक्तिकांत दास है।

(iv) आरबीआई का राष्ट्रीयकरण 1949 में किया गया।

(v) नाबार्ड और एन.एच.बी. पूर्ण रुप से भारतीय रिजर्व बैंक का सहायक है।

(vi) आर.बी.आई.भारत की विदेशी मुद्रा भंडार का रख-रखाव करता है।


Related Questions - 1


निम्न में से क्या एक व्यक्ति को गतिविधि से जोड़ने के द्वारा भूमिकाओं के निर्माण के लिए व्यवसाय को सक्षम बनाता है?


A) आयोजन
B) प्रत्यायोजन
C) विविधीकरण
D) नियोजन

View Answer

Related Questions - 2


उद्देश्यों द्वारा प्रबन्धन (एमबीओ) उन लक्ष्यों के निर्धारण पर विशेष रुप से जोर देता है, जो _______ होते हैं।


A) प्राप्त करने में आसान
B) मूर्त, सत्यापित और औसत दर्जे के
C) बनाने और विकसित करने में आसान
D) प्रकृति में सामान्य

View Answer

Related Questions - 3


जब एक प्रबन्धक ने एक निर्णय लिया और वह परिणामों के बारे में अनिश्चित हैं। उनका निर्णय _________ होने की सम्भावना है।


A) सफल
B) खराब गुणवत्ता का
C) जोखिम भरा
D) अस्वीकार्य।

View Answer

Related Questions - 4


जब कोई कंपनी, उसकी आय से नियत राशि का प्रतिशत प्रदान करती है, तब यह ________ कहलाती है।


A) लाभांश कर नीति
B) लाभांश सही अनुपात नीति
C) लाभांश भुगतान अनुपात नीति
D) लाभांश क्रम अनुपात नीति

View Answer

Related Questions - 5


वित्तीय विवरणों का उद्देश्य है:


A) लाभ-हानि खाता बताना
B) लेखे रखना
C) हित रखने वाले पक्षकारों को सूचनाएं देना
D) प्रतिवेदन तैयार करना

View Answer