Question :

निम्नलिखित में से कौन-सा कथन आरबीआई के बारे में ‘सत्य’ नहीं है?


A) आरबीआई भारत के विदेशी मुद्रा भंडार का रखरखाव करता है
B) मौद्रिक नीति समिति भारतीय रिजर्व बैंक की एक समिति है
C) नाबार्ड और एनएचबी पूर्ण रुप से भारतीय रिजर्व बैंक का सहायक है
D) आरबीआई ने 1938 से कार्य प्रारंभ किया

Answer : D

Description :


आरबीआई के बारे में निम्न कथन सत्य है।

 

(i) आरबीआई की स्थापना 1 अप्रैल 1935 को हिल्टन यंग कमीशन के सिफारिश पर किया गया।

(ii) मौद्रिक नीति समिति भारतीय रिजर्व बैंक की एक समिति है।

(iii) आरबीआई के वर्तमान गवर्नर का नाम श्री शक्तिकांत दास है।

(iv) आरबीआई का राष्ट्रीयकरण 1949 में किया गया।

(v) नाबार्ड और एन.एच.बी. पूर्ण रुप से भारतीय रिजर्व बैंक का सहायक है।

(vi) आर.बी.आई.भारत की विदेशी मुद्रा भंडार का रख-रखाव करता है।


Related Questions - 1


समता पर व्यापार है-


A) केवल दीर्घकालीन ऋणों का प्रयोग करना
B) स्थिर लागत पर ऋण कोषों का प्रयोग करना
C) केवल समता अंशों का निर्गमन करना
D) समता अंशों के बदले में पूर्वाधिकार अंशों का निर्गमन करना

View Answer

Related Questions - 2


वित्तीय संरचना होती है-


A) दीर्घकालीन कोष – चालू दायित्व
B) दीर्घकालीन कोष - ऋणपत्र
C) दीर्घकालीन कोष + ऋणपत्र
D) दीर्घकालीन कोष + चालू दायित्व

View Answer

Related Questions - 3


एक प्रबंधक, जो अनुगामियों को व्यक्तिगत दृष्टिकोण और ऊर्जा द्वारा प्रेरित करता है, कहलाता है-


A) एकतंत्रीय
B) लोकतंत्रीय
C) चमत्कारी
D) हितकारी

View Answer

Related Questions - 4


निम्नांकित में से कौन प्रबंधकों तथा लीडरों के बीच का सही अंतर नहीं देता हैं?


A) लीडर्स औपचारिक प्राधिकार से आगे बढ़कर प्रभाव छोड़ते हैं
B) प्रबंधन अनौपचारिक माध्यमों से प्रभाव छोड़ते हैं
C) लीडरों को नियुक्त किया जा सकता है
D) प्रबंधक नियुक्त किए जाते हैं

View Answer

Related Questions - 5


साधारण नीतियों में निम्नलिखित में से क्या सम्मिलित नहीं है?


A) परिवाद निवारण सम्बन्धी नीति
B) कर्मचारी सुविधा सम्बन्धी नीति
C) स्वास्थ्य सुविधा सम्बन्धी नीति
D) उपर्युक्त सभी

View Answer