Question :

निम्नलिखित में से कौन-सा कथन आरबीआई के बारे में ‘सत्य’ नहीं है?


A) आरबीआई भारत के विदेशी मुद्रा भंडार का रखरखाव करता है
B) मौद्रिक नीति समिति भारतीय रिजर्व बैंक की एक समिति है
C) नाबार्ड और एनएचबी पूर्ण रुप से भारतीय रिजर्व बैंक का सहायक है
D) आरबीआई ने 1938 से कार्य प्रारंभ किया

Answer : D

Description :


आरबीआई के बारे में निम्न कथन सत्य है।

 

(i) आरबीआई की स्थापना 1 अप्रैल 1935 को हिल्टन यंग कमीशन के सिफारिश पर किया गया।

(ii) मौद्रिक नीति समिति भारतीय रिजर्व बैंक की एक समिति है।

(iii) आरबीआई के वर्तमान गवर्नर का नाम श्री शक्तिकांत दास है।

(iv) आरबीआई का राष्ट्रीयकरण 1949 में किया गया।

(v) नाबार्ड और एन.एच.बी. पूर्ण रुप से भारतीय रिजर्व बैंक का सहायक है।

(vi) आर.बी.आई.भारत की विदेशी मुद्रा भंडार का रख-रखाव करता है।


Related Questions - 1


मन्दी की दशा में प्रथामिकता देनी चाहिए-


A) पूर्वाधिकार अंश व ऋणपत्रों को
B) समता अंशों व ऋणपत्रों को
C) समता अंशों व पूर्वाधिकार अंशों को
D) ऋणपत्र व बॉण्डों को

View Answer

Related Questions - 2


अनुपात का आशय है:


A) संख्याओं का गुणात्मक सम्बन्ध
B) संख्याओं का धनात्मक सम्बन्ध
C) संख्याओं मदों का गणितीय सम्बन्ध
D) आर्थिक स्थिति मापन की संख्या

View Answer

Related Questions - 3


प्रबंधकों की तीन पारस्परिक भूमिकाएँ क्या होती है?


A) कल्पित, लीडर तथा मेल-जोल
B) प्रवक्ता, लीडर, संयोजक
C) निदेशक, संयोजक, प्रसारक
D) संचारकर्ता, संयोजक, प्रवक्ता

View Answer

Related Questions - 4


बैंकों में बचत खाते की तुलना में चालू खाते की विशिष्ट विशेषता क्या है?


A) उच्च ब्याज
B) केवाईसी मानदंड की कोई आवश्यकता नहीं है
C) संयुक्त खाता खोला जा सकता है
D) लेनदेन पर कोई प्रतिबंध नहीं

View Answer

Related Questions - 5


वे प्रबंधक, जो युक्तिपूर्ण नियोजन अभ्यास में शामिल होते हैं इस वातावरण में कार्य करते हैं-


A) अनिश्चितता
B) निश्चितता
C) सामान्य
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer