Question :

मालवा के पठार से संबंधित निम्नलिखित कौन-सा कथन सत्य है?


A) मालवा का पठार मध्यप्रदेश के मध्य पश्चिमी भाग में 20°17' उत्तरी अक्षांश से 25°8' उत्तरी अक्षांश तक तथा 74°20' पूर्वी देशान्तर से 79°20' पूर्वी देशांतरों के मध्य विस्तृत है
B) इस क्षेत्र का आवरण ट्रैकन ट्रैप की शैलों से ढका है जहाँ काली मिट्टी पायी जाती है
C) मालवा पठार का सम्पूर्ण क्षेत्र बेसाल्ट पत्थर से निर्मित एक के ऊपर एक पर्तों के मोटे आवरण से ढका है जिसे सामान्यतः दक्कन ट्रैप भी कहते हैं। इसकी मोटाई 600 से 1500 मीटर तक है
D) उपर्युक्त सभी

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


कालिदास के किस ग्रंथ में अमरकंटक के सौन्दर्य का चित्रण किया गया है?


A) कुमारसंभवम्
B) शाकुन्तलम्
C) मेघदूतम्
D) ऋतुसंहार

View Answer

Related Questions - 2


महाभारत युद्ध में मध्य प्रदेश के किन महाजनपदों ने पाण्डवों की ओर से युद्ध लड़ा था?


A) वत्स
B) काशी
C) दशार्ण
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश के निम्नलिखित खिलाड़ियों में से किसने ओलिंपिक में भाग लिया?


A) नरेन्द्र हिरवानी
B) अशोक पटेल
C) असलम शेर खाँ
D) प्रकाश सैनी

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में पुलिस थानों की संख्या है


A) 914
B) 1000
C) 2000
D) 2200

View Answer

Related Questions - 5


देश का पहला मोबाइल बैंक कहाँ स्थापित किया गया है?


A) खरगोन
B) नीमच
C) झाबुआ
D) सागर

View Answer