Question :

मालवा के पठार से संबंधित निम्नलिखित कौन-सा कथन सत्य है?


A) मालवा का पठार मध्यप्रदेश के मध्य पश्चिमी भाग में 20°17' उत्तरी अक्षांश से 25°8' उत्तरी अक्षांश तक तथा 74°20' पूर्वी देशान्तर से 79°20' पूर्वी देशांतरों के मध्य विस्तृत है
B) इस क्षेत्र का आवरण ट्रैकन ट्रैप की शैलों से ढका है जहाँ काली मिट्टी पायी जाती है
C) मालवा पठार का सम्पूर्ण क्षेत्र बेसाल्ट पत्थर से निर्मित एक के ऊपर एक पर्तों के मोटे आवरण से ढका है जिसे सामान्यतः दक्कन ट्रैप भी कहते हैं। इसकी मोटाई 600 से 1500 मीटर तक है
D) उपर्युक्त सभी

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में दूसरी पंचवर्षीय योजना में सर्वाधिक राशि किस क्षेत्र में लगायी गई?


A) उद्योग
B) कृषि
C) शिक्षा
D) परिवहन और संचार

View Answer

Related Questions - 2


महान क्रान्तिकारी चन्द्रशेखर आजाद की साधना स्थली के रुप में कौन-सा स्थान प्रसिद्ध है?


A) ग्यारसपुर में
B) ओरछा
C) ओंकारेश्वर
D) महेश्वर

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में जेम्स एवं ज्वेलरी पार्क कहाँ स्थापित है?


A) इन्दौर
B) राजगढ़
C) देवास
D) उज्जैन

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में निर्धनता रेखा से नीचे रहने वाले लोगों के निःशुल्क उपचार के लिए निम्नलिखित कौन-सी योजना शुरू की गई है?


A) लक्ष्मीबाई योजना
B) अटल बिहारी योजना
C) दीनदयाल योजना
D) श्यामा प्रसाद मुखर्जी योजना

View Answer

Related Questions - 5


अगासोह (बीना) की तेलशोधन रिफाइनरी किस देश के सहयोग से बनी है?


A) कुवैत
B) इराक
C) जोर्डन
D) ओमान

View Answer