Question :

राज्य वेतन आयोग का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है?


A) दिनेश जुगरान
B) नरेश पुरोहित
C) ए.के. अग्रवाल
D) सी.के. चतुर्वेदी

Answer : C

Description :


मध्यप्रदेश के कर्मचारियों एवं विधिक संस्थाओं के कर्मचारियों आदि के वेतन ढाँचे एवं देय सुविधाओं के निर्धारण करने के सिद्धांतों का परीक्षण के लिए राज्य वेतन आयोग का गठनकिया गया, जिसके अध्य7 सेवानिवृत्त अधिकारी ए.के. अग्रवाल को बनाया गया है।


Related Questions - 1


निम्न में से कौन-सा युग्म असत्य है?

 

बाँध   -   नदी


A) राजाघाट बाँध - बेतवा नदी
B) तवा बाँध - तवा नदी
C) बाण सागर बाँध – सोन नदी
D) बरगी बाँध - बारना नदी

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में लोकसभा के लिए अनुसूचित-जति (एस सी) के लिए आरक्षित स्थानों की संख्या कितनी है?


A) 3
B) 4
C) 5
D) 6

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में पत्रकारिता का उद्भव वर्ष 1840 से साप्ताहिक पत्र ‘ग्वालियर अखबार’ के प्रकाशन से माना जाता है। यह पत्र निम्नलिखित किस भाषा में प्रकाशित होता था?


A) ब्रजभाषा
B) खड़ी बोली
C) उर्दू
D) बुंदेलखंडी

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश का फेल्सपार उत्पादक जिला कौन है?


A) छिन्दवाड़ा
B) शिवपुरी
C) जबलपुर
D) टीकमगढ़

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में छत्तीसगढ़ के गठन के पश्चात् कितने जिले थे?


A) 45
B) 55
C) 61
D) 43

View Answer