Question :
A) दिनेश जुगरान
B) नरेश पुरोहित
C) ए.के. अग्रवाल
D) सी.के. चतुर्वेदी
Answer : C
राज्य वेतन आयोग का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है?
A) दिनेश जुगरान
B) नरेश पुरोहित
C) ए.के. अग्रवाल
D) सी.के. चतुर्वेदी
Answer : C
Description :
मध्यप्रदेश के कर्मचारियों एवं विधिक संस्थाओं के कर्मचारियों आदि के वेतन ढाँचे एवं देय सुविधाओं के निर्धारण करने के सिद्धांतों का परीक्षण के लिए राज्य वेतन आयोग का गठनकिया गया, जिसके अध्य7 सेवानिवृत्त अधिकारी ए.के. अग्रवाल को बनाया गया है।
Related Questions - 1
2001 की जनगणना के अनुसार, मध्यप्रदेश के पुरुष एवं महिलाओं का प्रतिशत क्रमशः कितना था ?
A) 51 : 49 प्रतिशत
B) 52.10 : 47.90 प्रतिशत
C) 53.2 : 46.98 प्रतिशत
D) 52.50 : 47.50 प्रतिशत
Related Questions - 2
बाणसागर परियोजना के जलवितरण में मध्यप्रदेश का हिस्सा कितना है?
A) 2,46,689 हेक्टेयर मीटर
B) 3,23,345 हेक्टेयर मीटर
C) 4,23,245 हेक्टेयर मीटर
D) 5,10,225 हेक्टेयर मीटर
Related Questions - 3
मध्यप्रदेश में मैंगनीज उत्पादित करने वाला निम्नलिखित में से कौन-सा क्षेत्र है?
A) होशंगाबाद
B) नरसिंहपुर
C) छिन्दवाड़ा
D) सागर
Related Questions - 4
मध्यप्रदेश के सर्वाधिक ग्रामीण आबादी वाले जिलों का सही क्रम बताइये?
A) सागर, धार, सतना, रीवा
B) रीवा, धार, सागर, छिंदवाड़ा
C) रीवा, धार, सतना, सागर
D) सागर, रीवा, सतना, धार
Related Questions - 5
निम्न में से किस प्रादेशिक स्थल पर हवाई अड्डा नहीं है?
A) इन्दौर
B) जबलपुर
C) भोपाल
D) सीधी