Question :

उत्तर प्रदेश का कौन सा जनपद हरियाणा तथा हिमाचल प्रदेश के साथ सीमा बनाता है?


A) मेरठ
B) सहारनपुर
C) सोनभद्र
D) मुजफ्फरनगर

Answer : B

Description :


उत्तर प्रदेश का सहारनपुर जनपद तीन राज्यों की सीमा से सटा हुआ है जो हरियाणा, हिमाचल प्रदेश एवं उत्तराखंड हैं। जबकि मेरठ किसी पड़ोसी राज्य की सीमा को स्पर्श नहीं करता, मुजफ्फरनगर उत्तराखंड की सीमा को तथा सोनभद्र, छत्तीसगढ़, झारखंड़ एवं मध्यप्रदेश की सीमाओं को स्पर्श करता है।


Related Questions - 1


वर्तमान में उत्तर प्रदेश में कितने विकास प्राधिकरण हैं?


A) 35
B) 27
C) 40
D) 48

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक क्षेत्रफल वाली आम की प्रजाति है?


A) चौसा
B) दशहरी
C) लंगड़ा
D) सफेदा

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश में स्थित महाजनपदों को उनके वर्तमान स्थानों से सुमेलित करते हुए दिए गए कूट की सहायता से उत्तर दें-

 

महाजनपद वर्तमान स्थान
 (A) वत्स  (I) अयोध्या के आस-पास
 (B) कोशल  (II) इलाहाबाद के आस-पास
 (C) पांचाल  (III) कुशीनगर के आस-पास
 (D) मल्ल  (IV) बरेली, बदायूँ के आस पास

 

कूट  :  A    B   C   D


A) I III II IV
B) III IV II I
C) II I IV III
D) II III IV I

View Answer

Related Questions - 4


पत्राचार शिक्षा संस्थान कहाँ है?


A) लखनऊ
B) आगरा
C) कानपुर
D) इलाहाबाद

View Answer

Related Questions - 5


यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण का गठन कब हुआ?


A) 1999
B) 2000
C) 2001
D) 2003

View Answer