Question :

उत्तर प्रदेश का कौन सा जनपद हरियाणा तथा हिमाचल प्रदेश के साथ सीमा बनाता है?


A) मेरठ
B) सहारनपुर
C) सोनभद्र
D) मुजफ्फरनगर

Answer : B

Description :


उत्तर प्रदेश का सहारनपुर जनपद तीन राज्यों की सीमा से सटा हुआ है जो हरियाणा, हिमाचल प्रदेश एवं उत्तराखंड हैं। जबकि मेरठ किसी पड़ोसी राज्य की सीमा को स्पर्श नहीं करता, मुजफ्फरनगर उत्तराखंड की सीमा को तथा सोनभद्र, छत्तीसगढ़, झारखंड़ एवं मध्यप्रदेश की सीमाओं को स्पर्श करता है।


Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश को समय-समय पर दिये गये नामों को सम्बंधित वर्षों से सुमेलित करें तथा कूट से उत्तर प्राप्त करें?

 

 (A) उत्तर पश्चिमी प्रांत  (I) 1950
 (B) आगरा व अवध का संयुक्त प्रांत  (II) 1937
 (C) संयुक्त प्रांत  (III) 1877
 (D) उत्तर प्रदेश  (IV) 1836

 

कूट  :  A    B    C   D


A) IV II III I
B) III II IV I
C) IV III II I
D) II IV III I

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश के कितने जिलों में मधुमक्खी पालन कार्यक्रम चलाया जा रहा है?


A) 15
B) 20
C) 18
D) 25

View Answer

Related Questions - 3


बुंदेलखंड पठार की औसत ऊँचाई कितनी है?


A) 600 मीटर
B) 500 मीटर
C) 800 मीटर
D) 300 मीटर

View Answer

Related Questions - 4


बाणसागर बाँध एवं नहर परियोजना कितने राज्यों की संयुक्त परियोजना है?


A) 5
B) 4
C) 3
D) 2

View Answer

Related Questions - 5


गंगा नदी उत्तर प्रदेश के किस जनपद से राज्य में प्रवेस करती है?


A) मुरादाबाद
B) कन्नौज
C) बिजनौर
D) इलाहाबाद

View Answer