Question :

गंगा नदी उत्तर प्रदेश के किस जनपद से राज्य में प्रवेस करती है?


A) मुरादाबाद
B) कन्नौज
C) बिजनौर
D) इलाहाबाद

Answer : C

Description :


शिवालिक श्रेणी को काटकर गंगा ऋषिकेश एवं हरिद्वार में बहते हुए फिर उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में प्रवेश करती है। मैदान (हरिद्वार) में आते ही इसकी दिशा दक्षिण से दक्षिण-पूर्व की ओर बदलने लगती है।


Related Questions - 1


सूची-। एवं सूची-।। को सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर चुनिए-

 

सूची-। सूची-।।
 A. गौतम बुद्धनगर  i. अमरोहा
 B. ज्योतिबाफुले नगर  ii. खलीलाबाद
 C. संत कबीरनगर iii. नौगढ़
 D. सिद्धार्थ नगर iv. नोएडा

 

कूटः A B C D


A) i iii ii iv
B) ii i iv iii
C) iv ii iii i
D) iv i ii iii

View Answer

Related Questions - 2


'सरस्वती' नामक पत्रिका का प्रकाशन किसने किया?


A) शिव प्रसाद गुप्त
B) महावीर प्रसाद द्विवेदी
C) रामचन्द्र शुक्ल
D) प्रेमचन्द

View Answer

Related Questions - 3


किस जनपद में महात्रिकोण की धार्मिक यात्रा की जाती है?


A) जौनपुर
B) मिर्जापुर
C) रायबरेली
D) प्रतापगढ़

View Answer

Related Questions - 4


स्वराज पार्टी की स्थापना कहाँ पर की गई?


A) आगरा
B) इलाहाबाद
C) लखनऊ
D) कानपुर

View Answer

Related Questions - 5


सूची-I को सूची-II से सुमेलित करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए-

 

सूची-I सूची-II
 (A) पशु मेला  (I) इलाहाबाद
 (B) ध्रुवपद मेला  (II) आजमगढ़
 (C) गोविन्द साहब मेला  (C) गोविन्द साहब मेला
 (D) माघ मेला  (IV) वाराणसी

 

कूट:- A     B     C   D


A) III IV II I
B) II IV III I
C) III I IV II
D) I III II IV

View Answer