Question :

गंगा नदी उत्तर प्रदेश के किस जनपद से राज्य में प्रवेस करती है?


A) मुरादाबाद
B) कन्नौज
C) बिजनौर
D) इलाहाबाद

Answer : C

Description :


शिवालिक श्रेणी को काटकर गंगा ऋषिकेश एवं हरिद्वार में बहते हुए फिर उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में प्रवेश करती है। मैदान (हरिद्वार) में आते ही इसकी दिशा दक्षिण से दक्षिण-पूर्व की ओर बदलने लगती है।


Related Questions - 1


1857 की क्रांति का प्रारंभ कहाँ से हुआ था?


A) बैरकपुर
B) मेरठ
C) दिल्ली
D) कानपुर

View Answer

Related Questions - 2


क्या भूलूँ क्या याद करूँ' किसकी कृति है?


A) हरिवंशराय बच्चन
B) सुमित्रानंदन पंत
C) महादेवी वर्मा
D) धर्मवीर भारती

View Answer

Related Questions - 3


सूची-I को सूची-II से सुमेलित करते हुए कूट की सहायता से उत्तर दीजिए-

 
  सूची-I   सूची-II
 (A)  लच्छू महाराज  (1)  ध्रुवपद
 (B)  फैयाज खान  (2)  गजल
 (C)  सिद्धेश्वरी देवी  (3)  कथक
 (D)  तलत महमूद  (4)  ठुमरी

कुटः

         A       B       C       D


A) IV III II I
B) III I IV II
C) I II III IV
D) II III I IV

View Answer

Related Questions - 4


कौन सा महाजनपद उत्तर प्रदेश में स्थित नहीं था?


A) शूरसेन
B) कोशल
C) काशी
D) अंग

View Answer

Related Questions - 5


रेल सुरक्षा आयोग का मुख्यालय कहाँ है?


A) दिल्ली
B) झाँसी
C) लखनऊ
D) कानपुर

View Answer