Question :

उत्तर प्रदेश के कितने जिलों में मधुमक्खी पालन कार्यक्रम चलाया जा रहा है?


A) 15
B) 20
C) 18
D) 25

Answer : A

Description :


मधुमक्खी पालन एक सहायक कुटीर उद्योग है। इससे शहद के अवाला मोम, प्रोपलिस, रायल जैली आदि प्राप्त होता है, मक्खिंयाँ औद्योगिक फसलों में पर-परागण कर पैदावार बढ़ाती हैं। उत्तर प्रदेश के 15 जिलों में मधुमक्खी पालन कार्यक्रम चलाया जा रहा है।


Related Questions - 1


काँच बालू (सिलिका सैंड) में उत्तर प्रदेश का कौन सा स्थान है?


A) प्रथम
B) द्वितीय
C) तृतीय
D) चतुर्थ

View Answer

Related Questions - 2


अकबरपुर शहर किस नदी के किनारे अवस्थित है?


A) तमसा
B) सरयू
C) घाघरा
D) केन

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से कौन चंबल घाटी योजना से संबंधित नहीं है?

 

1. गाँधी सागर

2. जवाहर सागर

3. गोविन्द सागर

4. गोविन्द वल्लभ पंत सागर


A) 1 और 2
B) 2 और 3
C) 3 और 4
D) 1 और 4

View Answer

Related Questions - 4


नीचे चार ऊर्जा फसलों के नाम दिए गए हैं। इनमें से किस एक की खेती ऐथनॉल के लिए की जा सकती है?


A) जटरोफा
B) मक्का
C) पैंगिमया
D) सूरजमुखी

View Answer

Related Questions - 5


महाभारत काल का दारा नगर आज किस जनपद में अवस्थित है?


A) इटावा
B) मथुरा
C) बिजनौर
D) आगरा

View Answer