Question :

बाणसागर बाँध एवं नहर परियोजना कितने राज्यों की संयुक्त परियोजना है?


A) 5
B) 4
C) 3
D) 2

Answer : C

Description :


तीन राज्यों उत्तर प्रदेश, बिहार (अब झारखण्ड), मध्यप्रदेश की संयुक्त बाण सागर परियोजना का निर्माण शहडोल (मध्यप्रदेश) जिले में सोन नदी पर किया गया है। जिसमें उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश एवं झारखण्ड का योगदान 1 : 2 : 3 के अनुपात में है। इस योजना से सिंचाई, पेयजल तथा विद्युत उत्पादन की सुविधाएँ उपलब्ध हो सकेगी।


Related Questions - 1


सूची-Iसूची-II को सुमेलित करते हुए सही कूट का चयन करें-

 

 
सूची I सूची ॥
 (A) कौशाम्बी  (1) धम्मेख स्तूप
 (B) कुशीनगर  (2) घोषिताराम मठ
 (C) सारनाथ  (3) रामभरत स्तूप
 (D) श्रावस्ती  (4) सहेत-महेत

 

कूट  :  A  B  C  D


A) II, I, III, IV
B) IV, III, II, I
C) II, III, I, IV
D) IV, II, I, III

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश दिवस कब मनाया जाता है?


A) 1 जनवरी
B) 1 नवम्बर
C) 5 नवम्बर
D) 24 जनवरी

View Answer

Related Questions - 3


चन्द्रशेखर आजाद कब शहीद हुए?


A) 1931
B) 1930
C) 1932
D) 1933

View Answer

Related Questions - 4


गोविन्द वल्लभ सागर परियोजना किस जनपद में है?


A) वाराणसी
B) कानपुर
C) झाँसी
D) सोनभद्र

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश की कुल कार्यशील आबादी में कितने प्रतिशत कृषक है?


A) 37%
B) 31%
C) 27%
D) 29%

View Answer