Question :

वह कौन-सा पुर्तगाली गर्वनर था जो भारत में 1511 में कृष्णदेव राय के साथ मित्रता संधि की थी ?


A) वास्को डि गामा
B) अल्बुकर्क
C) डी अल्मीडिया
D) नीन्हों डा. कुन्हा

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


स्वामी दयानंद ने कहा -

 

i)   वेदों को भ्रमकारी बताया।

ii)  मूर्तिपूजा, विधि-विधान और पुजारी प्रथा का विरोध।

iii) पुराणों को झूठ से भरा बताया।

iv) रामायण और महाभारत दो महाकाव्यों को सिर्फ दो अच्छी साहित्यिक पुस्तके बताया।

v)  जन्म के आधार पर जाति प्रथा की रक्षा की।


A) ii
B) ii, iii और iv
C) iii, iv और v
D) ii, iv और v

View Answer

Related Questions - 2


तैलप-॥, कल्याणी के चालुक्यों का संस्थापक, जो बाद का चालुक्य या पश्चिमी चालुक्य के नाम से भी जाना जाता था, उसने किस राष्ट्रकूट राजा को हराया ?


A) खोटि्टग
B) कर्क II
C) कृष्ण III
D) अमोघवर्ष III

View Answer

Related Questions - 3


भगवदगीता के जनक वासुदेव कृष्ण किस श्रत्रिय कुल से संबंध रखते थे ? 


A) पुरू
B) भरत
C) वृष्णी
D) पांचाल

View Answer

Related Questions - 4


पुरा वैदिककाल में कितने भगवान आर्यों द्वारा पूजित थे ?


A) सिर्फ तीन
B) बारह
C) चौबीस
D) तैतीस

View Answer

Related Questions - 5


इनमें से कौन-सा क्षेत्र बहमनी और विजयनगर राजाओं के बीच विवाद का विषय नही था ?


A) कावेरी डेल्टा
B) कृष्ण गोदावरी डेल्टा
C) कोंकण
D) तुंगभद्रा दोआब

View Answer