इनमें से थियोसिफिकल के कौन-से मुख्य तत्व हैं -
i) मानव के सार्वभौमिक भाईचारे की स्थापना
ii) संसार में ईसाई धर्म फैलाना
iii) भारतीय प्राचीन धर्म एवं दर्शन की पढ़ाई का ऊपर उठाना।
iv) ‘ऑकल्टिस्म’(Occultism) माने जाने वाले जीवन और कार्यों की गुप्त सामर्थ्य के अंदर क्रमबद्घ खोज
कूट में से उत्तर चुनिए :
A) i, ii और iii
B) ii, iii और iv
C) i, ii, और iv
D) i, iii और iv
Answer : D
Description :
Related Questions - 1
इनमें से किस सही मिलान यह सूची देती हैः
सूची-I सची-II
1 दयान्नद सरस्वती I तुलसीदास
2 रामकृष्ण परमहंस II मूल शंकर
3 स्वामी विवेकान्नद III गदाधर चट्टोपाध्याय
4 शिव दयाल साहब IV नरेन्दनाथ दत्त
कूटः
A) A-III, B-IV, C-I, D-II
B) A-II, B-III, C-IV, D-I
C) A-I, B-II, C-III, D-IV
D) AIV, B-I, C-II, D-III
Related Questions - 2
उड़ीसा के गजपति राजवंश का संस्थापक कौन था ?
A) पुरषोत्तम
B) कपिलेन्द्र
C) प्रतापरूद्र
D) विद्याधर
Related Questions - 3
इनमें से कौन-सा मूल कारण (उद्गम) मौर्यो को शुद्र ‘वर्ण’ के संबंधी के रूप में व्याख्यायित करता है ?
A) पुराण
B) जातक
C) पूर्व
D) यूरोंपियन क्लासिकल लेखक
Related Questions - 4
किसने मामल्लपुरम् नामक शहर खोजा था, जिसे महाबलीपुरम भी कहा जाता है ?
A) सिंहविष्णु
B) नरसिंहवर्मन I
C) नरसिंहवर्मन II
D) परमेश्वरवर्मन II
Related Questions - 5
फिरोज तुगलक के 37 वर्षीय लम्बे शासनकाल में सिर्फ एक महानुभाव ने राजद्रोह किया था, वह कौन था ?
A) मलिक काफूर
B) शमसुद्दीन दमघानी
C) खान-ए-जहाँ मकबूल
D) उलूगखान