Question :

इनमें से थियोसिफिकल के कौन-से मुख्य तत्व हैं -

 

i)   मानव के सार्वभौमिक भाईचारे की स्थापना

ii)  संसार में ईसाई धर्म फैलाना

iii) भारतीय प्राचीन धर्म एवं दर्शन की पढ़ाई का ऊपर उठाना।

iv) ‘ऑकल्टिस्म’(Occultism) माने जाने वाले जीवन और कार्यों की गुप्त सामर्थ्य के अंदर क्रमबद्घ खोज

 

कूट में से उत्तर चुनिए :


A) i, ii और iii
B) ii, iii और iv
C) i, ii, और iv
D) i, iii और iv

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


इनमें से कौन अलीगढ़ आंदोलन का संस्थापक था ?


A) मुहम्मद इकबाल
B) अबुलकलाम आजाद
C) मुहम्मद अली
D) सर सैयद अहमदखान

View Answer

Related Questions - 2


किसके शासनकाल में प्रसिद्ध मंगोल चंगेज खान ख्वारिज्म के राजकुमार जलालुद्दीन का पीछा करते हुए भारत की सीमाओं तक आया था ?


A) अलाउद्दीन खिलजी
B) बलबन
C) मुहम्मद तुगलक
D) इल्तुतमिश

View Answer

Related Questions - 3


किस महान मुगल ने भारत में तम्बाकु की पहचान कराई ?


A) औरंगजेब
B) जहांगीर
C) अकबर
D) शाहजहाँ

View Answer

Related Questions - 4


डलहौजी द्वारा निम्नलिखित भारतीय राज्यों को 1843 से 1852 के बीच ब्रिटिश साम्राज्य में मिलाए जाने का कालक्रम क्या है ?

 

i)  जैतपुर (उत्तर प्रदेश)

ii)  उदयपुर (मध्य प्रदेश)

iii) सतारा (महाराष्ट्र)

iv) बघात (पंजाब)

 

कूट


A) ii, iv, i और iii
B) iv, ii, iii और i
C) i, iii, ii और iv
D) iii, i, iv और ii

View Answer

Related Questions - 5


गोलकुंडा के राजा कहलाते थेः


A) कुतुबशाही
B) निजाम शाही
C) आदिल शाही
D) ईमादशाही

View Answer