Question :

इनमें से थियोसिफिकल के कौन-से मुख्य तत्व हैं -

 

i)   मानव के सार्वभौमिक भाईचारे की स्थापना

ii)  संसार में ईसाई धर्म फैलाना

iii) भारतीय प्राचीन धर्म एवं दर्शन की पढ़ाई का ऊपर उठाना।

iv) ‘ऑकल्टिस्म’(Occultism) माने जाने वाले जीवन और कार्यों की गुप्त सामर्थ्य के अंदर क्रमबद्घ खोज

 

कूट में से उत्तर चुनिए :


A) i, ii और iii
B) ii, iii और iv
C) i, ii, और iv
D) i, iii और iv

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


बलवन का वास्तविक नाम क्या था ?


A) खिज्र खान
B) याकुत खान
C) ऊधम खान
D) बहाउद्दीन

View Answer

Related Questions - 2


कौन-सा महाराष्ट्र का सामाजिक धार्मिक सुधारक लोकहितवादी के नाम से मशूहर हो गया था ?


A) ज्योतिबा फुले
B) एम. जी. रानाडे
C) गोपालहरि देशमुख
D) जी. जी. अगरकर

View Answer

Related Questions - 3


कौन-से जोड़े सही मिलान हैं ?

 

i)   भारवि               - विक्रमाचरित

ii)  दंडिन               - दशकुमार चरित

iii)  भिलाना             - किरातार्जुनीयम्

iv) महेन्द्रवर्मन I        -  मतविलासप्रहसन

 

उत्तर चुनिए


A) i और ii
B) i और iii
C) ii और iv
D) iii और iv

View Answer

Related Questions - 4


इनमें से किसने यह विलाप किया कि सोने और चाँदी की ठोस ईटें रोमन साम्राज्य से भारत मे बह रही हैं ?


A) पेरिप्लस का गुमनाम लेखक
B) प्लिनी, द एलडर
C) स्टर्बो
D) प्टोलेमी

View Answer

Related Questions - 5


संगम साहित्य की भाषा कौन-सी है ?


A) तमिल
B) प्राकृत
C) पाली
D) संस्कृत

View Answer