Question :

इनमें से थियोसिफिकल के कौन-से मुख्य तत्व हैं -

 

i)   मानव के सार्वभौमिक भाईचारे की स्थापना

ii)  संसार में ईसाई धर्म फैलाना

iii) भारतीय प्राचीन धर्म एवं दर्शन की पढ़ाई का ऊपर उठाना।

iv) ‘ऑकल्टिस्म’(Occultism) माने जाने वाले जीवन और कार्यों की गुप्त सामर्थ्य के अंदर क्रमबद्घ खोज

 

कूट में से उत्तर चुनिए :


A) i, ii और iii
B) ii, iii और iv
C) i, ii, और iv
D) i, iii और iv

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


1857 की क्रांति में एक बड़ी मात्रा में अंग्रेज आदमी एवं औरतों को सुरक्षित व्यवहार का वादा करके मौत के घाट उतार दिया ?


A) लखनऊ
B) कानपुर
C) दिल्ली
D) इलाहाबाद

View Answer

Related Questions - 2


इनमें से कौन-सा बौद्ध स्तूप मौलिक रूप से ईट पर अशोक द्वारा बनाया गया ?


A) सांची स्तूप
B) भरहुत स्तूप
C) अमरावती स्तूप
D) नालंदा स्तूप

View Answer

Related Questions - 3


कुल कितने नयनार परंपरा के मुताबिक होने चाहिए ?


A) बारह
B) पंद्रह
C) साठ
D) तिरसठ

View Answer

Related Questions - 4


इनमें से कौन-सा सुल्तान चौगान खेलते समय मारा गया ?


A) इल्तुतमिश
B) अलाउद्दीन खिलजी
C) मुहम्मद बिन तुगलक
D) कुतुबुउद्दीन ऐबक

View Answer

Related Questions - 5


तैलप-॥, कल्याणी के चालुक्यों का संस्थापक, जो बाद का चालुक्य या पश्चिमी चालुक्य के नाम से भी जाना जाता था, उसने किस राष्ट्रकूट राजा को हराया ?


A) खोटि्टग
B) कर्क II
C) कृष्ण III
D) अमोघवर्ष III

View Answer