Question :

इनमें से कौन सा सही मिलान में है?

 


A) आत्मीय सभा - राधाकांत डे
B) धर्मसभा - देवेन्द्रनाथ टैगोर
C) तत्वबोधनी सभा - राममोहन राय
D) प्रार्थना समाज - आत्माराम पांडूरंग

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


प्रिन्स दारा शिकोह किस सूफी धारा का अनुयायी था ?


A) नक्शबंदी
B) कादरी
C) शत्तारी
D) सुहरावर्दी

View Answer

Related Questions - 2


ह्वेनसांग ने किसके राज्य का दौरा किया था ?


A) हर्षवर्धन
B) पुलकेसिन II
C) महेन्द्रवर्मन
D) नरसिंहवर्मन I

View Answer

Related Questions - 3


इनमें से कौन –से कथन आर्य समाज के बड़े अलगाव के बारे मे सत्य हैः

  

(i) यह 1892 में शिक्षा पद्धति के अनुसरण के प्रश्न पर हुआ।

(ii) गुरूकुल विभाग ने हिन्दू शिक्षा की पुरानी पद्घति को अपनाने की वकालत की।

(iii) कॉलेज विभाग ने अंगे्जी शिक्षा के विस्तार की वकालत की।

(iv) गुरूकुल विभाग ने लाला लाजपतराय द्वारा एवं कॉलेज विभाग लाला हंसराज द्वारा स्थापित किया। 

 

कूट में से उत्तर चुनिएः


A) i, ii और iii
B) ii, iii और iv
C) i, ii और iv
D) i, iii और iv

View Answer

Related Questions - 4


किसने मामल्लपुरम् नामक शहर खोजा था, जिसे महाबलीपुरम भी कहा जाता है ?


A) सिंहविष्णु
B) नरसिंहवर्मन I
C) नरसिंहवर्मन II
D) परमेश्वरवर्मन II

View Answer

Related Questions - 5


इनमें से किसमें प्रसिद्ध गायत्री मंत्र सूर्य देवी गायत्री को संबोधित है ?


A) छांदोग्य उपनिषद
B) तैतिराय ब्रह्मण
C) ऋग्वेद संहिता
D) यजुर्वेद संहिता

View Answer