राजेन्द्र चोल - मैंने नही किया :
i) चीन के लिए समुद्री साहसिक यात्रा भेजी
ii) सिलोन पर पूर्ण विजय
iii) गंगीय घाटी में सैनिक साहसिक यात्रा भेजी
iv) पांड्या राज और केरल पर अपनी प्रभुता फिर से संस्थापित।
उत्तर चुनिएः
A) i, और ii सच हैं
B) iv ही सही है
C) सिर्फ i सही है
D) सभी सत्य है
Answer : D
Description :
Related Questions - 1
औरंगजेब ने दक्षिण में, जिन दो राज्यों को विजय किया था, वह थे :
A) अहमदनगर एवं बीजापुर
B) बीदर एवं बीजापुर
C) बीजापुर एवं गोलकुण्डा
D) गोलकुण्डा एवं अहमदनगर
Related Questions - 2
शिवाजी किसके साथ मिलकर कर्नाटक प्रदेश के बाजीपुर के कुछ भागों को अपने अधीन करने गए ?
A) गोलकुंडा के कुतुबशाही के साथ
B) अहमदनगर के निजामशाही के साथ
C) मुगल
D) पेनुकोंडा के अरविडु राजवंश
Related Questions - 3
पुरन्डर की संधि शिवाजी ने कब और किसके साथ की ?
A) 1645 शाइस्ता खां
B) 1650 अफजल खां
C) 1660 राजा जसवंत सिंह
D) 1665 राजा जयसिंह
Related Questions - 4
संगम के इसमें से कौन से पाँच पुत्र थे ?
(i) हरिद्वार
(ii) बुक्का Ι
(iii) मल्लिकार्जुन
(iv) कपंन Ι
(v) मारप्पा
(vi) मुड्डपा
उत्तर चुनिएः
A) i, ii, iii, v और vi
B) i, ii, iv, v और vi
C) i, ii, iii, iv और v
D) i, ii, iii, iv और vi
Related Questions - 5
इनमें से कौन-से सत्य कथन समुद्रगुप्त के युद्धकाल से संबंधित हैं जो इलाहाबाद स्तंभ शिलालेख पर थे ?
i) शिलालेख द्वारा दी गई सूची दखिणापथ के 12 राज्यों को सम्मिलित करती है जिनके राजा हार गए थे पर फिर से स्थापित कर दिए गए ।
ii) इसमें आर्यावत्त के 9 राजाओ के नाम हैं जिन्हें जड़ से उखाड़ फेका था और जिनके राज्य संलग्न कर दिए गए थे।
iii) यह सूची पाँच सीमावर्ती राज्य, नौ गणतंत्र और कुछ जंगलीराज्य जिनके राजाओं को गुप्ता आधिपत्य को मानना पड़ा; या तो मिलिट्री द्वारा जिन्हें बल पूर्वक अपने अधीन कर लिया गया।
iv) अंत में इस सूची में शक, कुषाण और द्वीप राज्यों के वे राजा आते हैं जिनके प्रदेश समुद्रगुप्त द्नारा अपने अधीन कर लिए गए
A) i,ii,iii
B) ii और iii
C) iii और iv
D) इनमें से सभी