राजेन्द्र चोल - मैंने नही किया :
i) चीन के लिए समुद्री साहसिक यात्रा भेजी
ii) सिलोन पर पूर्ण विजय
iii) गंगीय घाटी में सैनिक साहसिक यात्रा भेजी
iv) पांड्या राज और केरल पर अपनी प्रभुता फिर से संस्थापित।
उत्तर चुनिएः
A) i, और ii सच हैं
B) iv ही सही है
C) सिर्फ i सही है
D) सभी सत्य है
Answer : D
Description :
Related Questions - 1
वह कौन-सा अंग्रेज जनरल था जिसने झांसी की रानी लक्ष्मीबाई को राजद्रोहियों का ‘सर्वोत्तम और बहादुर सेना प्रमुख’ माना ?
A) सर कोलिन कैंपबेल
B) मेजर जनरल हैवलॉक
C) सर जेम्स आउट्रम
D) सर ह्यूरोज
Related Questions - 2
इनमें से कौन से वाक्य सिपाहियों के दुःख के मूल कारण थे ?
i) वेतन और बढ़ोत्तरी में निर्णय
ii) अंग्रेज अफसरों द्वारा सिपाहियों के साथ गलत व्यहार
iii) दूरवर्ती प्रदेशों में लड़ने के दौरान प्रदत्त ‘बट्टे’ को अंग्रेजों द्वारा निरस्त करना
iv) अंग्रेज हुकूमत के आदेशानुसार समुद्रपार जब भी सिपाहियों की जरूरत पड़े, उन्हें भेजना।
v) अंग्रेज सेना के अफसरों द्वारा ईसाई मिशनरीज को बढ़ावा देना।
कूट में से उत्तर दीजिएः
A) i, ii और v
B) i,iii और iv
C) ii, iii, iv और v
D) सभी
Related Questions - 3
किसके शासनकाल में प्रसिद्ध मंगोल चंगेज खान ख्वारिज्म के राजकुमार जलालुद्दीन का पीछा करते हुए भारत की सीमाओं तक आया था ?
A) अलाउद्दीन खिलजी
B) बलबन
C) मुहम्मद तुगलक
D) इल्तुतमिश
Related Questions - 4
भारत में साइमन आयोग के बहिष्कार का मुख्य कारण था :
A) समय से पूर्व नियुक्ति
B) सभी सदस्य अंग्रेज थे
C) सभापति ब्रिटिश लिबरल पार्टी का सदस्य था
D) गाँधीजी का असहयोग आन्दोलन
Related Questions - 5
किसने मामल्लपुरम् नामक शहर खोजा था, जिसे महाबलीपुरम भी कहा जाता है ?
A) सिंहविष्णु
B) नरसिंहवर्मन I
C) नरसिंहवर्मन II
D) परमेश्वरवर्मन II