राजेन्द्र चोल - मैंने नही किया :
i) चीन के लिए समुद्री साहसिक यात्रा भेजी
ii) सिलोन पर पूर्ण विजय
iii) गंगीय घाटी में सैनिक साहसिक यात्रा भेजी
iv) पांड्या राज और केरल पर अपनी प्रभुता फिर से संस्थापित।
उत्तर चुनिएः
A) i, और ii सच हैं
B) iv ही सही है
C) सिर्फ i सही है
D) सभी सत्य है
Answer : D
Description :
Related Questions - 1
कश्मीर का जैनुअल अबिदीन(1420-70) जो अपनी कला और साहित्य की सरंक्षता के लिए प्रसिद्ध था, किस राजवंश से संबंन्धित थाः
A) शाहमीर
B) इलयास शाही
C) फारूकी
D) मुजफ्फर शाही
Related Questions - 2
इनमें से किसने अकबर के कार्यालयी इतिहास लेखक अबुल फजल की 1602 में राजकुमार सलीम के भड़काने पर हत्या की ?
A) मिर्जा गियास बेग
B) बीरसिंह बुंदेला
C) राजा टोडरमल
D) राजा भगवानदास
Related Questions - 3
किसने कहा-' इतने समय से करोड़ो लोग भूख और अज्ञान में रहते हैं, मै हर व्यक्ति को देशद्रोही समझता हूँ जिन्होने उनके ही पैसे से पढ़कर उनके लिए कुछ नही किया।’
A) स्वामी विवेकानन्द
B) महात्मा गाँधी
C) बी. जी. तिलक
D) जी. के खोखले
Related Questions - 4
मंगल पाण्डेय जिसने अकेले ही 29 मार्च, 1857 को अंग्रजों के खिलाफ बगावत की थी, किस ब्रिटिश इंडियन सेना से संबधित था ?
A) बहरामपुर में स्थित 19वीं नेटिव इनफैंट्री।
B) बैरकपुर में स्थित 34वीं नेटिव इनफैंट्री।
C) मेरठ में स्थित 11वीं नेटिव इनफैंट्री
D) शाहजहांपुर में स्थित 24वीं नेटिव इनफैंट्री
Related Questions - 5
मध्य भारत में ठकी को दबाने वाले गर्वनर जनरल कौन थे ?
A) लॉर्ड मिंटो I
B) लार्ड विलियम बैंटिक
C) लॉर्ड हेस्टिंग्स
D) लार्ड ऑकलैंड