Question :

राजेन्द्र चोल - मैंने नही किया :

 

i)   चीन के लिए समुद्री साहसिक यात्रा भेजी

ii)  सिलोन पर पूर्ण विजय

iii)  गंगीय घाटी में सैनिक साहसिक यात्रा भेजी

iv) पांड्या राज और केरल पर अपनी प्रभुता फिर से संस्थापित।  

 

उत्तर चुनिएः


A) i, और ii सच हैं
B) iv ही सही है
C) सिर्फ i सही है
D) सभी सत्य है

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


कौन- कौन से कथन राममोहन राय के बारे में असत्य हैः

 

(i) ईसाईयत पर उनकी किताब में जीजस के नैतिक और आध्यात्मिक मर्यादा और चमत्कार की बातें हैं।

(ii) उन्होने ईसाई मिशनरियों की निपुणता सें हिन्दू धर्म और वेदांत दर्शन की अज्ञानियों से रक्षा की।

(iii) अपनी ब्रह्म समाज की मीटिंग में उन्होंने ब्रह्मणों के साथ-साथ अन्य जाति के लोगों को भी वेद पढ़ने की अनुमति दी।

(iv) उन्होंने अन्य धार्मिक शिक्षाओं को भी शामिल किया।


A) i और iii
B) ii और iii
C) iii और iv
D) i और iv

View Answer

Related Questions - 2


इनमें से कौन से वाक्य सिपाहियों के दुःख के मूल कारण थे ?

 

i)   वेतन और बढ़ोत्तरी में निर्णय

ii)  अंग्रेज अफसरों द्वारा सिपाहियों के साथ गलत व्यहार

iii)  दूरवर्ती प्रदेशों में लड़ने के दौरान प्रदत्त ‘बट्टे’ को अंग्रेजों द्वारा निरस्त करना

iv) अंग्रेज हुकूमत के आदेशानुसार समुद्रपार जब भी सिपाहियों की जरूरत पड़े, उन्हें भेजना।

v)  अंग्रेज सेना के अफसरों द्वारा ईसाई मिशनरीज को बढ़ावा देना।

 

कूट में से उत्तर दीजिएः


A) i, ii और v
B) i,iii और iv
C) ii, iii, iv और v
D) सभी

View Answer

Related Questions - 3


इनमें से थियोसिफिकल के कौन-से मुख्य तत्व हैं -

 

i)   मानव के सार्वभौमिक भाईचारे की स्थापना

ii)  संसार में ईसाई धर्म फैलाना

iii) भारतीय प्राचीन धर्म एवं दर्शन की पढ़ाई का ऊपर उठाना।

iv) ‘ऑकल्टिस्म’(Occultism) माने जाने वाले जीवन और कार्यों की गुप्त सामर्थ्य के अंदर क्रमबद्घ खोज

 

कूट में से उत्तर चुनिए :


A) i, ii और iii
B) ii, iii और iv
C) i, ii, और iv
D) i, iii और iv

View Answer

Related Questions - 4


मदुरै की सल्तनत का संस्थापक कौन ?


A) जलाउद्दीन अहसान
B) हुसैन शाह
C) नुसरत शाह
D) दिलावर खान

View Answer

Related Questions - 5


हेमू, एक हिंदू जनरल जिसने अफगान सेना का मुगलों के विरूद्ध पानीपत की दूसरी लड़ाई में किया, वह किस सूर राजा का जनरल था ?


A) इस्लामशाह
B) मुहम्मद आदिलशाह
C) सिकंदरशाह
D) शेरशाह

View Answer