Question :

भारत में प्रथम बार महायान बौद्ध ने आदर्श पूजा का अभ्यास प्रारंभ किया। इन्होंने कब ये अभ्यास प्रारंभ किया ?


A) चौथी शताब्दी ई. पू.
B) तीसरी शताब्दी ई. पू.
C) पहली शताब्दी
D) चौथी शताब्दी

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


किस मुगल महान ने सती प्रथा को बंद कराया। जब तक कि विधवा स्वयं अपनी स्वतंत्र इच्छा से दृढ़तापूर्वक न चाहती हो ?


A) अकबर
B) बाबर
C) हुमायूँ
D) जहाँगीर

View Answer

Related Questions - 2


भारत में सोने के सिक्के सर्वप्रथम किसने जारी किए ?


A) इंडो-ग्रीक
B) शक
C) पार्थियन
D) कुषाण

View Answer

Related Questions - 3


इनमें से क्या परमार राजा भोज के बारे में सही नहीं है ?


A) वह परमार वंश का सबसे महान राजा था।
B) उसने धार में भोजशाला महाविद्यालय स्थापित किया था।
C) उन्होने दवा, ज्योतिष, धर्म, व्याकरण, भवन-निर्माण इत्यादि पर दो दर्जन से अधिक पुस्तकें लिखी थी
D) उनके राज्य में अरब व्यापारी सुलेमान आया था।

View Answer

Related Questions - 4


किसके संरक्षण में संगम साहित्य की रचना की गई ?  


A) चोल
B) चेर
C) पांड्य
D) चालुक्य

View Answer

Related Questions - 5


किसके शासनकाल में प्रसिद्ध मंगोल चंगेज खान ख्वारिज्म के राजकुमार जलालुद्दीन का पीछा करते हुए भारत की सीमाओं तक आया था ?


A) अलाउद्दीन खिलजी
B) बलबन
C) मुहम्मद तुगलक
D) इल्तुतमिश

View Answer