Question :

किसके शासनकाल में प्रसिद्ध मंगोल चंगेज खान ख्वारिज्म के राजकुमार जलालुद्दीन का पीछा करते हुए भारत की सीमाओं तक आया था ?


A) अलाउद्दीन खिलजी
B) बलबन
C) मुहम्मद तुगलक
D) इल्तुतमिश

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


‘दक्षिणापथपति’ की पदवी पहले किसने ग्रहण की ?


A) गौतमी सातकर्णी
B) खारवेल
C) श्री शातकर्णी I
D) रूद्रदामन I

View Answer

Related Questions - 2


डलहौजी द्वारा निम्नलिखित भारतीय राज्यों को 1843 से 1852 के बीच ब्रिटिश साम्राज्य में मिलाए जाने का कालक्रम क्या है ?

 

i)  जैतपुर (उत्तर प्रदेश)

ii)  उदयपुर (मध्य प्रदेश)

iii) सतारा (महाराष्ट्र)

iv) बघात (पंजाब)

 

कूट


A) ii, iv, i और iii
B) iv, ii, iii और i
C) i, iii, ii और iv
D) iii, i, iv और ii

View Answer

Related Questions - 3


शिल्पी और कारीगर किस मुख्य वर्ण से आए ? 


A) वैश्य
B) शूद्र
C) क्षत्रिय
D) पंचमवर्ण

View Answer

Related Questions - 4


12वीं शताब्दी ए ͦ  डी ͦ  में किस राजा के दरबार का सम्मान प्रसिद्ध कवि धोयी द्वारा बढ़ाया गया ?


A) मिहिर भोज
B) अमोघवर्ष I
C) लक्ष्मण सेन
D) धर्मपाल

View Answer

Related Questions - 5


मंगल पाण्डेय जिसने अकेले ही 29 मार्च, 1857 को अंग्रजों के खिलाफ बगावत की थी, किस ब्रिटिश इंडियन सेना से संबधित था ?


A) बहरामपुर में स्थित 19वीं नेटिव इनफैंट्री।
B) बैरकपुर में स्थित 34वीं नेटिव इनफैंट्री।
C) मेरठ में स्थित 11वीं नेटिव इनफैंट्री
D) शाहजहांपुर में स्थित 24वीं नेटिव इनफैंट्री

View Answer