Question :

किसके शासनकाल में प्रसिद्ध मंगोल चंगेज खान ख्वारिज्म के राजकुमार जलालुद्दीन का पीछा करते हुए भारत की सीमाओं तक आया था ?


A) अलाउद्दीन खिलजी
B) बलबन
C) मुहम्मद तुगलक
D) इल्तुतमिश

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


इनमें से कौन निर्गुण संप्रदाय के संत थेः

   

(i)  दादू दयाल

(ii)  नानक

(iii)   रविदास

(iv)  कबीर

(v)  सुंदरदास

(vi)   धरनीदास

 

उत्तर चुनिएः


A) i, ii, iii, और iv
B) ii, iii, iv, और v
C) i, ii, iv , v और vi
D) सभी

View Answer

Related Questions - 2


इनमें से क्या परमार राजा भोज के बारे में सही नहीं है ?


A) वह परमार वंश का सबसे महान राजा था।
B) उसने धार में भोजशाला महाविद्यालय स्थापित किया था।
C) उन्होने दवा, ज्योतिष, धर्म, व्याकरण, भवन-निर्माण इत्यादि पर दो दर्जन से अधिक पुस्तकें लिखी थी
D) उनके राज्य में अरब व्यापारी सुलेमान आया था।

View Answer

Related Questions - 3


कौन-सा कानून श्रम निर्वाचन क्षेत्रों द्वारा पहली बार श्रम प्रतिनिधियों के निर्वाचन की अनुमति  देता है ?


A) इंडिया कौंसिल एक्ट - 1909
B) भारत सरकार का कानून - 1919
C) भारत सरकार का कानून - 1935
D) औद्योगिक वाद-विवाद कानून - 1947

View Answer

Related Questions - 4


इनमें से किस गवर्नर जनरल ने भारत में सिविल सर्विस की स्वीकृति दिलाई जो कि 1861 के बाद से भारतीय सिविल सर्विस के नाम से जानी गई ?


A) विलियम बैंटिक
B) वेलेजली
C) कार्नवालिस
D) वारेन हेटिंग्स

View Answer

Related Questions - 5


शिवाजी किसके साथ मिलकर कर्नाटक प्रदेश के बाजीपुर के कुछ भागों को अपने अधीन करने गए ?


A) गोलकुंडा के कुतुबशाही के साथ
B) अहमदनगर के निजामशाही के साथ
C) मुगल
D) पेनुकोंडा के अरविडु राजवंश

View Answer