Question :

वह कौन-सा अंग्रेज जनरल था जिसने झांसी की रानी लक्ष्मीबाई को राजद्रोहियों का ‘सर्वोत्तम और बहादुर सेना प्रमुख’ माना ?    


A) सर कोलिन कैंपबेल
B) मेजर जनरल हैवलॉक
C) सर जेम्स आउट्रम
D) सर ह्यूरोज

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


सिन्धु घाटी सभ्यता की विकसित अवस्था में निम्नलिखित में से किस स्थल से घरों में कुओं के अवशेष मिले थे ?


A) हड़प्पा
B) कालीबंगा
C) लोथल
D) मोहनजोदड़ो

View Answer

Related Questions - 2


शारदामणि कौन थी ?


A) राममोहन राय की पत्नी
B) रामकृष्ण परमहंस की पत्नी
C) विवेकानन्द की माँ
D) केशवचंद्र सेन की पुत्री

View Answer

Related Questions - 3


इनमें से कौन सा कथन अकाली आंदोलन के बारे में सत्य हैः

  

(i)  इसका मुख्य उद्देश्य सिख गुरूद्धारे के प्रबंधन के शुद्ध करना।

(ii)  इसने 1920 में अंग्रेजों द्धारा एक नए सिख गुरूद्धारे कानून की शासन व्यवस्था का नेतृत्व किया। 

(iii)   अकालियों ने नए कानून की सहायता से या सीधे तौर पर गुरूद्धारों के भ्रष्ट महंत या पुजारियों को हटाया।

(iv)  उन्होंने गुरूद्धारे का शिरोमणि गुरूद्धारे प्रबंधक कमेटी द्धारा प्रबंधन प्रारम्भ किया।

 

कूट में से उत्तर चुनिएः


A) i और ii
B) ii और iii
C) i और iii
D) iii और iv

View Answer

Related Questions - 4


इनमें से किसने सर्वप्रथम ‘गोत्र’  शब्द को कहा ?


A) ऋग्वेद
B) यजुर्वेद
C) सामवेद
D) अथर्ववेद

View Answer

Related Questions - 5


वास्को-डि-गामा ने भारत के किस पहले बन्दरगाह का दौरा किया ?


A) कोचीन
B) कालीकट
C) गोआ
D) सूरत

View Answer