Question :

वह कौन-सा अंग्रेज जनरल था जिसने झांसी की रानी लक्ष्मीबाई को राजद्रोहियों का ‘सर्वोत्तम और बहादुर सेना प्रमुख’ माना ?    


A) सर कोलिन कैंपबेल
B) मेजर जनरल हैवलॉक
C) सर जेम्स आउट्रम
D) सर ह्यूरोज

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


अर्थशास्त्र के बारे मे कौन-सा वाक्य सच है ?

 

i)  वह एक मौर्य राजनैतिक, अर्थव्यवस्था और शासन पर एक निबंध पुस्तक है।

ii) इसकी तिथि और लेखन बिना किसी विवाद एक पूर्णतः प्रतिष्ठित सत्य है।

iii) दुर्भाग्य से इसकी प्रमाणिकता का साक्षी कोई अन्य माध्यम नहीं है।

 

उत्तर चुनिए :


A) i, ii और iii
B) ii और iii
C) i और ii
D) सभी

View Answer

Related Questions - 2


कौन-से गुरू को औरंगजेब ने फाँसी दी ?


A) गुरू गोविन्दसिंह
B) गुरू तेगबहादुर
C) गुरू रामदास
D) गुरूनानक

View Answer

Related Questions - 3


इनमें से कौन-से सत्य कथन समुद्रगुप्त के युद्धकाल से संबंधित हैं जो इलाहाबाद स्तंभ शिलालेख पर थे ?

 

i)  शिलालेख द्वारा दी गई सूची दखिणापथ के 12 राज्यों को सम्मिलित करती है जिनके राजा हार गए थे पर फिर से स्थापित कर दिए गए ।

ii) इसमें आर्यावत्त के 9 राजाओ के नाम हैं जिन्हें जड़ से उखाड़ फेका था और जिनके राज्य संलग्न कर दिए गए थे।

iii)  यह सूची पाँच सीमावर्ती राज्य, नौ गणतंत्र और कुछ जंगलीराज्य जिनके राजाओं को गुप्ता आधिपत्य को मानना पड़ा; या तो मिलिट्री द्वारा जिन्हें बल पूर्वक अपने अधीन कर लिया गया।

iv) अंत में इस सूची में शक, कुषाण और द्वीप राज्यों के वे राजा आते हैं जिनके प्रदेश समुद्रगुप्त द्नारा अपने अधीन कर लिए गए


A) i,ii,iii
B) ii और iii
C) iii और iv
D) इनमें से सभी

View Answer

Related Questions - 4


इनमें से किस सही मिलान यह सूची देती हैः

 

सूची-I                                 सची-II

 1 दयान्नद सरस्वती                  I तुलसीदास

 2 रामकृष्ण परमहंस                II मूल शंकर

 3 स्वामी विवेकान्नद                 III गदाधर चट्टोपाध्याय

 4 शिव दयाल साहब                IV  नरेन्दनाथ दत्त

 

कूटः


A) A-III, B-IV, C-I, D-II
B) A-II, B-III, C-IV, D-I
C) A-I, B-II, C-III, D-IV
D) AIV, B-I, C-II, D-III

View Answer

Related Questions - 5


भारतीय उपमहाद्वीप में सबसे पहले खेती कहाँ प्रारम्भ हुई ?


A) हड़प्पा
B) मेहड़गढ़
C) मोहनजोदड़ों
D) आमरी

View Answer