Question :

हर्ष अपने दो बड़ी धार्मिक सभाओं के लिए जाना जाता है। इनमें से वे स्थल कौन-से हैं, जहाँ सभाएँ हुई थीं ?

 

i   थानेश्वर

ii  कन्नौज

iii  वल्लभी

iv प्रयाग


A) i और ii
B) ii और iii
C) iii और iv
D) ii और iv

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


भारत में प्रथम बार महायान बौद्ध ने आदर्श पूजा का अभ्यास प्रारंभ किया। इन्होंने कब ये अभ्यास प्रारंभ किया ?


A) चौथी शताब्दी ई. पू.
B) तीसरी शताब्दी ई. पू.
C) पहली शताब्दी
D) चौथी शताब्दी

View Answer

Related Questions - 2


इनमें से कौन सा कथन अकाली आंदोलन के बारे में सत्य हैः

  

(i)  इसका मुख्य उद्देश्य सिख गुरूद्धारे के प्रबंधन के शुद्ध करना।

(ii)  इसने 1920 में अंग्रेजों द्धारा एक नए सिख गुरूद्धारे कानून की शासन व्यवस्था का नेतृत्व किया। 

(iii)   अकालियों ने नए कानून की सहायता से या सीधे तौर पर गुरूद्धारों के भ्रष्ट महंत या पुजारियों को हटाया।

(iv)  उन्होंने गुरूद्धारे का शिरोमणि गुरूद्धारे प्रबंधक कमेटी द्धारा प्रबंधन प्रारम्भ किया।

 

कूट में से उत्तर चुनिएः


A) i और ii
B) ii और iii
C) i और iii
D) iii और iv

View Answer

Related Questions - 3


ह्वेनसांग ने किसके राज्य का दौरा किया था ?


A) हर्षवर्धन
B) पुलकेसिन II
C) महेन्द्रवर्मन
D) नरसिंहवर्मन I

View Answer

Related Questions - 4


पुरा वैदिककाल में कितने भगवान आर्यों द्वारा पूजित थे ?


A) सिर्फ तीन
B) बारह
C) चौबीस
D) तैतीस

View Answer

Related Questions - 5


कौन-सा कूट सही जोड़े रखता है ?

 

नेता                          आदिवासी विद्रोह

 

A बुद्धो भगत               I कोंड विद्रोह 1846-48

B अल्लूरी सीताराम        II कोल विद्रोह 1831-32

C चक्र बिसायी            III कच्चा नाग विद्रोह 1882

D शंभूधन                 IV कोया विद्रोह 1933-34

 

कूटः


A) A-II, B-IV, C-I, D-III
B) A-I, B-IV, C-III, D-II
C) A-IV, B-II, C-I, D-III
D) A-III, B-I, C-II, D-IV

View Answer