Question :

हर्ष अपने दो बड़ी धार्मिक सभाओं के लिए जाना जाता है। इनमें से वे स्थल कौन-से हैं, जहाँ सभाएँ हुई थीं ?

 

i   थानेश्वर

ii  कन्नौज

iii  वल्लभी

iv प्रयाग


A) i और ii
B) ii और iii
C) iii और iv
D) ii और iv

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


किसने मामल्लपुरम् नामक शहर खोजा था, जिसे महाबलीपुरम भी कहा जाता है ?


A) सिंहविष्णु
B) नरसिंहवर्मन I
C) नरसिंहवर्मन II
D) परमेश्वरवर्मन II

View Answer

Related Questions - 2


फोर्ट सैंट जार्ज और विलियम को उनके अलग-अलग निबटारे के साथ पहचानिएः


A) बंबई और मद्रास
B) बंबई और कलकत्ता
C) मद्रास और कलकत्ता
D) कलकत्ता और मद्रास

View Answer

Related Questions - 3


वास्को-डि-गामा ने भारत के किस पहले बन्दरगाह का दौरा किया ?


A) कोचीन
B) कालीकट
C) गोआ
D) सूरत

View Answer

Related Questions - 4


किस चीनी बौद्धयात्री ने हर्ष के साम्राज्य का दौरा किया था ?


A) इत्सिंग
B) फाहियान
C) ह्वेनसांग
D) वेंग ह्रूान ट्सी

View Answer

Related Questions - 5


इनमें से कौन-से बहमनी सुल्तान ने अपनी राजधानी गुलबर्ग से बीदर स्थानांतरित की ?


A) मुहम्मद शाह I
B) मुहम्मद शाह ॥
C) ताजुद्दीन फिरोजशाह
D) अहमदशाह वली

View Answer