Question :

सिंधु घाटी के सारे शहरों के घरों में, एक को छोड़कर, सारे घरों में साइड प्रवेश द्वार था। निम्न शहरों में से वह शहर छाँटिए जिसमें घरों का प्रवेश द्वार मुख्य सड़क पर था ?


A) चान्हूदरों
B) मोहनजोदड़ो
C) लोथल
D) कालीबंगा

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


किसने मामल्लपुरम् नामक शहर खोजा था, जिसे महाबलीपुरम भी कहा जाता है ?


A) सिंहविष्णु
B) नरसिंहवर्मन I
C) नरसिंहवर्मन II
D) परमेश्वरवर्मन II

View Answer

Related Questions - 2


सैयद भाइयों के बारे में इनमें से कौन-सा कथन सत्य है ?

  

(i)   उन्होंने फरूखसियर के उत्तराधिकार मे सम्राट बनने मे एक निश्चित भूमिका निभाई।

(ii)  वे भारतीय इतिहास में ‘राजा बनने वाले’ जाने गए।

(iii)  अब्दुल्ला खान, दो भाइयों के बड़े भाई, फरूखसियर द्वारा ‘मीर बक्शी’ बनाए गए।

(iv)  इन्होंने 1719 में फरूखसियर की हत्या की

(v)  1720 में वे अपने विरोधियों द्वारा मारे गए।

 

दिए गए कूट में से उत्तर चुनिएः


A) i, ii ,iv और v
B) ii, iii और iv
C) i, ii, iii और v
D) ii, iv और v

View Answer

Related Questions - 3


‘दक्षिणापथपति’ की पदवी पहले किसने ग्रहण की ?


A) गौतमी सातकर्णी
B) खारवेल
C) श्री शातकर्णी I
D) रूद्रदामन I

View Answer

Related Questions - 4


इनमें से कौन-सी ‘तमिलभूमि की बाइबिल के’ नाम से जानी जाती है : 


A) शिलप्पाधिकारम
B) मुरूगरूप्पाडिया
C) तिरूक्कुरल
D) आयनगुरूनुरू

View Answer

Related Questions - 5


इनमें से किस राजपूत ने पहले स्वयं को अकबर के सामने समर्पित कियाः


A) हदास
B) सिसोदिया
C) राठौ़ड़
D) कच्छवाहा

View Answer