Question :

सिंधु घाटी के सारे शहरों के घरों में, एक को छोड़कर, सारे घरों में साइड प्रवेश द्वार था। निम्न शहरों में से वह शहर छाँटिए जिसमें घरों का प्रवेश द्वार मुख्य सड़क पर था ?


A) चान्हूदरों
B) मोहनजोदड़ो
C) लोथल
D) कालीबंगा

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


इनमें से कौन अलीगढ़ आंदोलन का संस्थापक था ?


A) मुहम्मद इकबाल
B) अबुलकलाम आजाद
C) मुहम्मद अली
D) सर सैयद अहमदखान

View Answer

Related Questions - 2


हेमू, एक हिंदू जनरल जिसने अफगान सेना का मुगलों के विरूद्ध पानीपत की दूसरी लड़ाई में किया, वह किस सूर राजा का जनरल था ?


A) इस्लामशाह
B) मुहम्मद आदिलशाह
C) सिकंदरशाह
D) शेरशाह

View Answer

Related Questions - 3


इनमें से कौन-सा पहला माना जाता है ?

 

i) अगामंत

ii) पाशुपत

iii) कपालिक

iv) स्पंदशास्त्र

 

उत्तर चुनिए :


A) i, ii और iii
B) ii, iii, iv
C) i, ii और ii
D) इनमें से सभी

View Answer

Related Questions - 4


शम्भाजी एक मुगल महानुभाव द्वारा पकड़े गए और औरंगजेब के आदेशानुसार 1689 में फांसी पर लटकाए गए। वह मुगल महानुभाव कौन थे और शम्भाजी कहाँ पकड़े गए ?


A) शाइस्ता खाँ - पुरंदर
B) दिलेर खाँ - रायगढ़
C) राजा जयसिंह - जिन्जी
D) मुक्करब खाँ - संगमेश्वर

View Answer

Related Questions - 5


कालिदास के कार्य हैं :

 

i)  अभिज्ञान शांकुन्तलम्

ii)  मेघदूत

iii) रघुवंशम्

iv) माल्विकाग्निमित्रम्

v)  ऋतुसंहार

vi) कुमारसंभव

 

उत्तर चुनिए :


A) i, ii, iii और iv
B) i, ii, iv v और vi
C) i, iv, v और vi
D) सभी

View Answer