Question :

मध्य भारत में ठकी को दबाने वाले गर्वनर जनरल कौन थे ?


A) लॉर्ड मिंटो I
B) लार्ड विलियम बैंटिक
C) लॉर्ड हेस्टिंग्स
D) लार्ड ऑकलैंड

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


सैयद भाइयों के बारे में इनमें से कौन-सा कथन सत्य है ?

  

(i)   उन्होंने फरूखसियर के उत्तराधिकार मे सम्राट बनने मे एक निश्चित भूमिका निभाई।

(ii)  वे भारतीय इतिहास में ‘राजा बनने वाले’ जाने गए।

(iii)  अब्दुल्ला खान, दो भाइयों के बड़े भाई, फरूखसियर द्वारा ‘मीर बक्शी’ बनाए गए।

(iv)  इन्होंने 1719 में फरूखसियर की हत्या की

(v)  1720 में वे अपने विरोधियों द्वारा मारे गए।

 

दिए गए कूट में से उत्तर चुनिएः


A) i, ii ,iv और v
B) ii, iii और iv
C) i, ii, iii और v
D) ii, iv और v

View Answer

Related Questions - 2


शिवाजी के बाद इनमें से कौन गुरिल्ला युद्धविद्या में एक बड़ा पथ प्रदर्शक माना जाता है ?


A) ताराबाई
B) बालाजी विश्वनाथ
C) राजाराम
D) बाजीराव-I

View Answer

Related Questions - 3


नील दर्पण नाटक के बारे मे कौन-से कथन सत्य हैं ?

 

(I) यह 1860 मे लिखा गया।

(II) इसके लेखक पेमचंद थे।

(III) दीनबंधु मित्र इसके लेखक थे।

(IV) इसमे यूरोपियन इंडिगो खेत के मालिक द्वारा बंगाल के खेतिहारों का उत्पीड़न दिखाया गया है।

 

कूटः


A) I, II और IV
B) I, III और IV
C) I, II और V
D) I, II और IV

View Answer

Related Questions - 4


कौन-से गुरू को औरंगजेब ने फाँसी दी ?


A) गुरू गोविन्दसिंह
B) गुरू तेगबहादुर
C) गुरू रामदास
D) गुरूनानक

View Answer

Related Questions - 5


स्वयंसेवी रजिस्ट्रेशन के लिए पहला व्यापार संघ कानून का व्यवहार में आया ?


A) 1924
B) 1926
C) 1928
D) 1930

View Answer