फिरोज तुगलक के 37 वर्षीय लम्बे शासनकाल में सिर्फ एक महानुभाव ने राजद्रोह किया था, वह कौन था ?
A) मलिक काफूर
B) शमसुद्दीन दमघानी
C) खान-ए-जहाँ मकबूल
D) उलूगखान
Answer : B
Description :
Related Questions - 1
12वीं शताब्दी ए ͦ डी ͦ में किस राजा के दरबार का सम्मान प्रसिद्ध कवि धोयी द्वारा बढ़ाया गया ?
A) मिहिर भोज
B) अमोघवर्ष I
C) लक्ष्मण सेन
D) धर्मपाल
Related Questions - 2
हड़प्पन सभ्यता मे भवनों का निर्माण किससे गया किया था ?
A) ग्रेनाइट
B) जले हुए ईंटों ( Burnt Bricks)
C) संगमरमर (Marble)
D) सैंड स्टोन
Related Questions - 3
मध्य भारत में ठकी को दबाने वाले गर्वनर जनरल कौन थे ?
A) लॉर्ड मिंटो I
B) लार्ड विलियम बैंटिक
C) लॉर्ड हेस्टिंग्स
D) लार्ड ऑकलैंड
Related Questions - 4
इनमें से कौन सा कथन अकाली आंदोलन के बारे में सत्य हैः
(i) इसका मुख्य उद्देश्य सिख गुरूद्धारे के प्रबंधन के शुद्ध करना।
(ii) इसने 1920 में अंग्रेजों द्धारा एक नए सिख गुरूद्धारे कानून की शासन व्यवस्था का नेतृत्व किया।
(iii) अकालियों ने नए कानून की सहायता से या सीधे तौर पर गुरूद्धारों के भ्रष्ट महंत या पुजारियों को हटाया।
(iv) उन्होंने गुरूद्धारे का शिरोमणि गुरूद्धारे प्रबंधक कमेटी द्धारा प्रबंधन प्रारम्भ किया।
कूट में से उत्तर चुनिएः
A) i और ii
B) ii और iii
C) i और iii
D) iii और iv
Related Questions - 5
किसके शासनकाल में प्रसिद्ध मंगोल चंगेज खान ख्वारिज्म के राजकुमार जलालुद्दीन का पीछा करते हुए भारत की सीमाओं तक आया था ?
A) अलाउद्दीन खिलजी
B) बलबन
C) मुहम्मद तुगलक
D) इल्तुतमिश