Question :

फिरोज तुगलक के 37 वर्षीय लम्बे शासनकाल में सिर्फ एक महानुभाव ने राजद्रोह किया था, वह कौन था ?


A) मलिक काफूर
B) शमसुद्दीन दमघानी
C) खान-ए-जहाँ मकबूल
D) उलूगखान

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


डलहौजी द्वारा निम्नलिखित भारतीय राज्यों को 1843 से 1852 के बीच ब्रिटिश साम्राज्य में मिलाए जाने का कालक्रम क्या है ?

 

i)  जैतपुर (उत्तर प्रदेश)

ii)  उदयपुर (मध्य प्रदेश)

iii) सतारा (महाराष्ट्र)

iv) बघात (पंजाब)

 

कूट


A) ii, iv, i और iii
B) iv, ii, iii और i
C) i, iii, ii और iv
D) iii, i, iv और ii

View Answer

Related Questions - 2


इनमें से किसने अकबर के कार्यालयी इतिहास लेखक अबुल फजल की 1602 में राजकुमार सलीम के भड़काने पर हत्या की ?


A) मिर्जा गियास बेग
B) बीरसिंह बुंदेला
C) राजा टोडरमल
D) राजा भगवानदास

View Answer

Related Questions - 3


इनमें से कौन सा कथन अकाली आंदोलन के बारे में सत्य हैः

  

(i)  इसका मुख्य उद्देश्य सिख गुरूद्धारे के प्रबंधन के शुद्ध करना।

(ii)  इसने 1920 में अंग्रेजों द्धारा एक नए सिख गुरूद्धारे कानून की शासन व्यवस्था का नेतृत्व किया। 

(iii)   अकालियों ने नए कानून की सहायता से या सीधे तौर पर गुरूद्धारों के भ्रष्ट महंत या पुजारियों को हटाया।

(iv)  उन्होंने गुरूद्धारे का शिरोमणि गुरूद्धारे प्रबंधक कमेटी द्धारा प्रबंधन प्रारम्भ किया।

 

कूट में से उत्तर चुनिएः


A) i और ii
B) ii और iii
C) i और iii
D) iii और iv

View Answer

Related Questions - 4


सूची-I औऱ सूची-II को मिलान कर कूट उत्तर चुनिएः

 

सूची-।                       सूची-II

A) पबना आंदोलन         I महाराष्ट

B) मोपला राजद्रोह         II पूर्वी बंगाल

C) दक्कन दंगे             III गुजरात

D) बारदोली आंदोलन     IV मालाबार

                             V  उत्तर प्रदेश

 

 

कूटः


A) A-V, B-III, C-IV, D-II
B) A-IV, B-I, C-II, D-V
C) A-II, B-IV, C-I, D-III
D) A-III, B-IV, C-I, D-II

View Answer

Related Questions - 5


त्रिरत्न सिद्धान्त-समयक् दर्शन, समयक् चरित्र समयक् ज्ञान, जिस धर्म की महिमा है, वह हैः


A) बौद्ध धर्म
B) ईसाई धर्म
C) जैन धर्म
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer