Question :

इनमें से कौन-से कथन वीर सालिंगम पंथुलू के बारे में सत्य हैं ?

      

i)   ये 19वीं शताब्दी के उत्तरार्द्ध में दक्षिण भारत में बहुत प्रमुख सामाजिक सुधारक रहे।

 ii)  उन्होंने आंध्र प्रदेश में राजामुंदरी सामाजिक सुधारपरिषद् की स्थापना की।

iii) इनका मुख्य उद्देश्य औरतों की शिक्षा था।

iv) इनका मुख्य उद्देश्य विधवा पुनर्विवाह था।

 

कूट में से उत्तर चुनिए :


A) i, ii और iii
B) ii, iii और iv
C) i, ii, और iv
D) सभी

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


किस अंग्रेज आफिसर ने 1763 में लड़ाई की श्रृंखला में मीरकासिम को हराया ?


A) मेजर हेक्टर मुनरों
B) मेजर एडम
C) कर्नल मैलसन
D) कर्नल हॉलवेल

View Answer

Related Questions - 2


कांचीपुरम मे किसने बैकुण्ठपुरूमल मंदिर बनावाया ?


A) नरसिंहवर्मन II
B) परमेश्वरवर्मन II
C) नंदिवर्मन II
D) अपराजिता

View Answer

Related Questions - 3


किन राजपूत राजवंशों ने ‘अग्निकुल’ स्थिति मांगी ?

 

(i)  प्रतिहार       

(ii)  चंदेल

(iii)   परमार       

(iv)  तोमर

(v)  सोलंकी        

(vi)  चौहान

 

कूटः


A) i, iii, v और vi
B) ii, iii, v और vi
C) i, ii, iv और v
D) इनमें से सभी

View Answer

Related Questions - 4


कौन-से जोड़े सही मिलान हैं ?

 

i)   भारवि               - विक्रमाचरित

ii)  दंडिन               - दशकुमार चरित

iii)  भिलाना             - किरातार्जुनीयम्

iv) महेन्द्रवर्मन I        -  मतविलासप्रहसन

 

उत्तर चुनिए


A) i और ii
B) i और iii
C) ii और iv
D) iii और iv

View Answer

Related Questions - 5


इनमें से कौन-सा ब्राह्मण आंध्रों के बारे में प्रथम साहित्यिक साक्ष्य देता है?


A) शतपथ ब्राह्मण
B) कौशीतकी ब्राह्मण
C) ऐतरेय ब्राह्मण
D) जयमिनीय ब्रह्मण

View Answer