Question :

इनमें से कौन-से कथन वीर सालिंगम पंथुलू के बारे में सत्य हैं ?

      

i)   ये 19वीं शताब्दी के उत्तरार्द्ध में दक्षिण भारत में बहुत प्रमुख सामाजिक सुधारक रहे।

 ii)  उन्होंने आंध्र प्रदेश में राजामुंदरी सामाजिक सुधारपरिषद् की स्थापना की।

iii) इनका मुख्य उद्देश्य औरतों की शिक्षा था।

iv) इनका मुख्य उद्देश्य विधवा पुनर्विवाह था।

 

कूट में से उत्तर चुनिए :


A) i, ii और iii
B) ii, iii और iv
C) i, ii, और iv
D) सभी

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


भारत में द्वैध शासन प्रारम्भ किया गया :


A) गवर्नमेण्ट ऑफ इण्डिया एक्ट, 1935 से
B) मार्ले-मिण्टो सुधारों से
C) माण्टेग्यू-चेम्सफोर्ड सुधारों से
D) साइमन कीमशन योजना से

View Answer

Related Questions - 2


इनमें से कौन-सा क्षेत्र बहमनी और विजयनगर राजाओं के बीच विवाद का विषय नही था ?


A) कावेरी डेल्टा
B) कृष्ण गोदावरी डेल्टा
C) कोंकण
D) तुंगभद्रा दोआब

View Answer

Related Questions - 3


इनमें से किसमें प्रसिद्ध गायत्री मंत्र सूर्य देवी गायत्री को संबोधित है ?


A) छांदोग्य उपनिषद
B) तैतिराय ब्रह्मण
C) ऋग्वेद संहिता
D) यजुर्वेद संहिता

View Answer

Related Questions - 4


अखिल भारतीय किसान दिवस किस दिन मनाया जाता है ?


A) 1 अप्रैल
B) 1 सितंबर
C) 1 नवंबर
D) 1 दिसंबर

View Answer

Related Questions - 5


अराविदु राजवंश का संस्थापक कौन था और उसकी राजधानी कौन-सी थी ?


A) राम राय - विजयनगर
B) वीर नरसिंह - चंद्रगिरी
C) अच्युत देवराय - शिवसमुद्रम
D) तिरूमल - पेनुकोंडा

View Answer