Question :

इनमें से कौन-से कथन वीर सालिंगम पंथुलू के बारे में सत्य हैं ?

      

i)   ये 19वीं शताब्दी के उत्तरार्द्ध में दक्षिण भारत में बहुत प्रमुख सामाजिक सुधारक रहे।

 ii)  उन्होंने आंध्र प्रदेश में राजामुंदरी सामाजिक सुधारपरिषद् की स्थापना की।

iii) इनका मुख्य उद्देश्य औरतों की शिक्षा था।

iv) इनका मुख्य उद्देश्य विधवा पुनर्विवाह था।

 

कूट में से उत्तर चुनिए :


A) i, ii और iii
B) ii, iii और iv
C) i, ii, और iv
D) सभी

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


मदुरै की सल्तनत का संस्थापक कौन ?


A) जलाउद्दीन अहसान
B) हुसैन शाह
C) नुसरत शाह
D) दिलावर खान

View Answer

Related Questions - 2


दिल्ली सल्तनत पर बैठने वाला एकमात्र हिन्दू से परिवर्तित हो मुस्लिम व्यक्ति कौन था ?


A) अबु बकर
B) मसूद शाह
C) नसीरूद्दीन महमूद
D) नसीरूद्दीन खुसरो

View Answer

Related Questions - 3


भारतीय उपमहाद्वीप के एक भाग पर आक्मण करने और उस पर आधिपत्य करने वाला पहला मुसलमान मुहम्मद बिन कासिम था जो ईराक के अरब गर्वनर का दिप्टी था। वह भाग कौन-सा और वह कब आक्मण पर हथियाया गया ?


A) पंजाब 571 में
B) सिंध 712 में
C) कश्मीर 912 में
D) गुजरात 820 में

View Answer

Related Questions - 4


इनमें से कौन परिवार के नाम से प्रसिद्ध थे ?


A) सी. वी. रमन पिल्लै
B) सी. एन. मुदालियर
C) ई. वी. रामास्वामी नायकर
D) के. रामकृष्ण पिल्लै

View Answer

Related Questions - 5


खारवेल, प्रथम शताब्दी ई ͦ  पू ͦ की एक प्रसिद्ध राजनैतिक हस्ती, किस देश का शासक था ?


A) मगध
B) अंग
C) कलिंग
D) वेंगि

View Answer