भारत में प्रथम रेलवे लाइन का आरंभ लार्ड डलहौजी के कार्यकाल में किसके बीच में हुआ ?
A) मद्रास और बंबई
B) दिल्ली और कलकत्ता
C) बंबई और थाणे
D) कलकत्ता और आगरा
Answer : C
Description :
Related Questions - 1
इनमें से किसने यह विलाप किया कि सोने और चाँदी की ठोस ईटें रोमन साम्राज्य से भारत मे बह रही हैं ?
A) पेरिप्लस का गुमनाम लेखक
B) प्लिनी, द एलडर
C) स्टर्बो
D) प्टोलेमी
Related Questions - 2
कौन से सिख गुरू कूका के द्वारा सिखों के अकेले सच्चे गुरू के रूप में पहचाने जाते हैं ?
A) गुरू आनंद
B) गुरू अमरदास
C) गुरू हरगोविन्द
D) गुरू गोविन्दसिंह
Related Questions - 3
किस राजवंश ने वारंगल पर सफलतापूर्वक शासन किया ?
i, ii और iiii) कैकेतिया
ii) रेड्डी
iii) मुसनुरी नायक
iv) रिचार्ला वेलामास
उत्तर चुनिए -
A) i, ii और iii
B) i और ii
C) i और iii
D) i iii और iv
Related Questions - 4
सिंधु घाटी के सारे शहरों के घरों में, एक को छोड़कर, सारे घरों में साइड प्रवेश द्वार था। निम्न शहरों में से वह शहर छाँटिए जिसमें घरों का प्रवेश द्वार मुख्य सड़क पर था ?
A) चान्हूदरों
B) मोहनजोदड़ो
C) लोथल
D) कालीबंगा
Related Questions - 5
नानक और कबीर की शिक्षाँए दो बातों को छोड़कर बाकी सभी में समान थीं। वे दो कौन-से पहलू थे ?
(i) हिन्दू मुस्लिम एकता
(ii) भगवान तक पहुँचने की पहली शर्त चरित्र और आचार व्यवहार की शुद्धता पर अधिक बल देना।
(iii) जाति और धर्म की श्रेठता के लिए अदालतीय दंड।
(iv) पथ पद्रर्शन हेतु एक गुरू की आवश्यकता।
कूटः
A) i और ii
B) ii और iv
C) i और iii
D) iii और iv