भारत में प्रथम रेलवे लाइन का आरंभ लार्ड डलहौजी के कार्यकाल में किसके बीच में हुआ ?
A) मद्रास और बंबई
B) दिल्ली और कलकत्ता
C) बंबई और थाणे
D) कलकत्ता और आगरा
Answer : C
Description :
Related Questions - 1
अकबर ने सर्वप्रथम वैवाहिक सम्बन्ध राजपूतों के जिस गृह से स्थापित किए, वह था :
A) बुन्देलों से
B) कछवाहों से
C) राठौड़ों से
D) सिसोदियों से
Related Questions - 2
कौन-सा मगध शासक वैशाली की प्रसिद्ध नृत्यांगना आम्रपाली के प्यार में पड़ गया था ?
A) बिंदुसार
B) महापदम्
C) अज्ञातशत्रु
D) शिशुनाग
Related Questions - 3
थियोसोफिकल सोसाइटी का वास्तविक संस्थापक कौन था ?
(i) मैडम एम ͦ पी ͦ ब्लावत्स्की
(ii) श्रीमती एनी बेसेन्ट
(iii) कर्नल एच ͦ एस ͦ ऑलकोट
(iv) कर्नल ओ ͦ पी ͦ वालबर्न
कूट में से उत्तर चुनिएः
A) i और ii
B) ii और iii
C) i और iii
D) iii और iv
Related Questions - 4
इनमें से कौन-सा मौर्य शासक पश्चिम एशिया के ग्रीक शासक सेल्यूकस निकेटर के साथ वैवाहिक मेल के रूप मे आया ?
A) चन्द्रगुप्त मौर्य
B) अशोक
C) बिंदुसार
D) दशरथ
Related Questions - 5
अर्थशास्त्र के बारे मे कौन-सा वाक्य सच है ?
i) वह एक मौर्य राजनैतिक, अर्थव्यवस्था और शासन पर एक निबंध पुस्तक है।
ii) इसकी तिथि और लेखन बिना किसी विवाद एक पूर्णतः प्रतिष्ठित सत्य है।
iii) दुर्भाग्य से इसकी प्रमाणिकता का साक्षी कोई अन्य माध्यम नहीं है।
उत्तर चुनिए :
A) i, ii और iii
B) ii और iii
C) i और ii
D) सभी