मजदूरी वेतन कानून और न्यूनतम मजदूरी कानून क्रमशः कब पास हूए ?
A) 1920 और 1926
B) 1926 और 1936
C) 1936 से 1948
D) 1925 से 1935
Answer : C
Description :
Related Questions - 1
कौन- कौन से कथन राममोहन राय के बारे में असत्य हैः
(i) ईसाईयत पर उनकी किताब में जीजस के नैतिक और आध्यात्मिक मर्यादा और चमत्कार की बातें हैं।
(ii) उन्होने ईसाई मिशनरियों की निपुणता सें हिन्दू धर्म और वेदांत दर्शन की अज्ञानियों से रक्षा की।
(iii) अपनी ब्रह्म समाज की मीटिंग में उन्होंने ब्रह्मणों के साथ-साथ अन्य जाति के लोगों को भी वेद पढ़ने की अनुमति दी।
(iv) उन्होंने अन्य धार्मिक शिक्षाओं को भी शामिल किया।
A) i और iii
B) ii और iii
C) iii और iv
D) i और iv
Related Questions - 2
नागपटनम में बौद्ध विहार बनाने के लिए किस चोल राजा ने श्री विजया के शैलेन्द्र राजा को अनुमति दी ?
A) राजेन्द्र I
B) राजराजा I
C) राजेन्द्र II
D) राजराजा II
Related Questions - 3
भारत में साइमन आयोग के बहिष्कार का मुख्य कारण था :
A) समय से पूर्व नियुक्ति
B) सभी सदस्य अंग्रेज थे
C) सभापति ब्रिटिश लिबरल पार्टी का सदस्य था
D) गाँधीजी का असहयोग आन्दोलन
Related Questions - 4
वह कौन-सा मौर्य शासक था जो भद्रबाहु के साथ दक्षिण भारत गया ?
A) अशोक
B) बिंदुसार
C) चंद्रगुप्त
D) दशरथ
Related Questions - 5
इनमें से कौन-सा मुगल-मकबरा ताजमहल का आदि स्वरूप का है ? यह पहला मकबरा एक बहुत बड़े पार्क से घिरा हुआ बीच में रखा है।
A) दिल्ली का हुमायूँ मकबरा
B) लाहौर का जहांगीर मकबरा
C) आगरा काएत्मा-उद्-दौला का मकबरा
D) फतेहपुर सीकरी में सलीम चिस्ती का मकबरा