Question :

इनमें से कौन-से कानून 1856 में अंगे्जी हुकूमत द्वारा पास किए गए ?

 

(i) हिन्दू विधवा पुनर्विवाह कानून

(ii) सती प्रथा का अंत (रेगुलेशन XVII) 

(iii) धार्मिक अयोग्यता कानून 

(iv) सामान्य सेवा भर्ती कानून

 

उत्तर चुनिए.


A) i और iii
B) ii और iv
C) i,ii और iv
D) i, ii और iii

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


कौन-से मगध शासक ने अपनी राजधानी राजगृह से पाटलिपुत्र बनाई ?


A) उदयन
B) काकवर्णन
C) चंद्रगुप्त मौर्य
D) बिम्बिसार

View Answer

Related Questions - 2


इनमें से थियोसिफिकल के कौन-से मुख्य तत्व हैं -

 

i)   मानव के सार्वभौमिक भाईचारे की स्थापना

ii)  संसार में ईसाई धर्म फैलाना

iii) भारतीय प्राचीन धर्म एवं दर्शन की पढ़ाई का ऊपर उठाना।

iv) ‘ऑकल्टिस्म’(Occultism) माने जाने वाले जीवन और कार्यों की गुप्त सामर्थ्य के अंदर क्रमबद्घ खोज

 

कूट में से उत्तर चुनिए :


A) i, ii और iii
B) ii, iii और iv
C) i, ii, और iv
D) i, iii और iv

View Answer

Related Questions - 3


ह्वेनसांग ने किसके राज्य का दौरा किया था ?


A) हर्षवर्धन
B) पुलकेसिन II
C) महेन्द्रवर्मन
D) नरसिंहवर्मन I

View Answer

Related Questions - 4


सबसे पुरानी स्मृति कौन-सी है ?


A) मनुस्मृति
B) नारद स्मृति
C) वृहस्पति स्मृति
D) यज्ञवाल्क्य स्मृति

View Answer

Related Questions - 5


फोर्ट सैंट जार्ज और विलियम को उनके अलग-अलग निबटारे के साथ पहचानिएः


A) बंबई और मद्रास
B) बंबई और कलकत्ता
C) मद्रास और कलकत्ता
D) कलकत्ता और मद्रास

View Answer