Question :

इनमें से कौन-से कानून 1856 में अंगे्जी हुकूमत द्वारा पास किए गए ?

 

(i) हिन्दू विधवा पुनर्विवाह कानून

(ii) सती प्रथा का अंत (रेगुलेशन XVII) 

(iii) धार्मिक अयोग्यता कानून 

(iv) सामान्य सेवा भर्ती कानून

 

उत्तर चुनिए.


A) i और iii
B) ii और iv
C) i,ii और iv
D) i, ii और iii

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


इनमें से किस गवर्नर जनरल ने भारत में सिविल सर्विस की स्वीकृति दिलाई जो कि 1861 के बाद से भारतीय सिविल सर्विस के नाम से जानी गई ?


A) विलियम बैंटिक
B) वेलेजली
C) कार्नवालिस
D) वारेन हेटिंग्स

View Answer

Related Questions - 2


इनमें से कौन आठ दिल्ली सल्तनतों के शासनकाल का साक्षी रहा है  ?

 

i   अलाउद्दीन खिलजी

ii  नसीरूद्दीन खुसरो

iii  अमीर खुसरों

iv गियासुद्दीन तुगलक

 

कूटः


A) i, iii और iv
B) ii और iv
C) केवल iii
D) i, ii v और vi

View Answer

Related Questions - 3


किसने किससे मद्रास की जगह प्राप्त की ?


A) कैप्टन हॉकिन्स ने कर्नाटक के नवाब से।
B) सर थॉमस रो ने हैदराबाद के निजाम से।
C) सर चार्ल्स आइरी ने वालिकोंडापुरम् के राजा से।
D) फ्रांसिस डे ने चंद्रगिरी के राजा से।

View Answer

Related Questions - 4


इनमें से किस गुप्त राजा ने मौर्यकाल की प्रसिद्ध सुदर्शन झील की मरम्मत इतिहास में द्वितीय बार कराई ? पहली बार मरम्मत रूद्रदामन I ने करवाई थी   


A) समुद्रगुप्त
B) स्कन्दगुप्त
C) चंद्रगुप्त I
D) चंद्रगुप्त II

View Answer

Related Questions - 5


12वीं शताब्दी ए ͦ  डी ͦ  में किस राजा के दरबार का सम्मान प्रसिद्ध कवि धोयी द्वारा बढ़ाया गया ?


A) मिहिर भोज
B) अमोघवर्ष I
C) लक्ष्मण सेन
D) धर्मपाल

View Answer