Question :
A) भाग या युद्ध का लूट का माल
B) बलि या इच्छापूर्वक दी गई भेंट
C) विसती या बाध्यकारी श्रम
D) कर या प्रचलित गेहूँ का हिस्सा
Answer : B
सबसे पहले लिया जाने वाला कर बताइए :
A) भाग या युद्ध का लूट का माल
B) बलि या इच्छापूर्वक दी गई भेंट
C) विसती या बाध्यकारी श्रम
D) कर या प्रचलित गेहूँ का हिस्सा
Answer : B
Description :
Related Questions - 1
कौन- कौन से कथन राममोहन राय के बारे में असत्य हैः
(i) ईसाईयत पर उनकी किताब में जीजस के नैतिक और आध्यात्मिक मर्यादा और चमत्कार की बातें हैं।
(ii) उन्होने ईसाई मिशनरियों की निपुणता सें हिन्दू धर्म और वेदांत दर्शन की अज्ञानियों से रक्षा की।
(iii) अपनी ब्रह्म समाज की मीटिंग में उन्होंने ब्रह्मणों के साथ-साथ अन्य जाति के लोगों को भी वेद पढ़ने की अनुमति दी।
(iv) उन्होंने अन्य धार्मिक शिक्षाओं को भी शामिल किया।
A) i और iii
B) ii और iii
C) iii और iv
D) i और iv
Related Questions - 2
मंगल पाण्डेय जिसने अकेले ही 29 मार्च, 1857 को अंग्रजों के खिलाफ बगावत की थी, किस ब्रिटिश इंडियन सेना से संबधित था ?
A) बहरामपुर में स्थित 19वीं नेटिव इनफैंट्री।
B) बैरकपुर में स्थित 34वीं नेटिव इनफैंट्री।
C) मेरठ में स्थित 11वीं नेटिव इनफैंट्री
D) शाहजहांपुर में स्थित 24वीं नेटिव इनफैंट्री
Related Questions - 3
कश्मीर का जैनुअल अबिदीन(1420-70) जो अपनी कला और साहित्य की सरंक्षता के लिए प्रसिद्ध था, किस राजवंश से संबंन्धित थाः
A) शाहमीर
B) इलयास शाही
C) फारूकी
D) मुजफ्फर शाही
Related Questions - 4
अंग्रेजों ने कब अंग्रेजी को निर्देश देने का माध्यम बनाया ?
A) 1813
B) 1833
C) 1835
D) 1844
Related Questions - 5
जामोरिन कौन था ?
A) भारत में पुर्तगालियों का धार्मिक प्रमुख
B) भारत में अरब व्यापारियों का व्यापारिक प्रमुख
C) कोचीन का मुस्लिम शासक
D) कलीकट का हिंदू शासक