Question :

कौन-सा महाराष्ट्र का सामाजिक धार्मिक सुधारक लोकहितवादी के नाम से मशूहर हो गया था ?


A) ज्योतिबा फुले
B) एम. जी. रानाडे
C) गोपालहरि देशमुख
D) जी. जी. अगरकर

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


पुरा वैदिककाल में कितने भगवान आर्यों द्वारा पूजित थे ?


A) सिर्फ तीन
B) बारह
C) चौबीस
D) तैतीस

View Answer

Related Questions - 2


अखिल भारतीय किसान दिवस किस दिन मनाया जाता है ?


A) 1 अप्रैल
B) 1 सितंबर
C) 1 नवंबर
D) 1 दिसंबर

View Answer

Related Questions - 3


‘घटिका’ कौन थे ?


A) जैन शिक्षण संस्थान
B) बौद्ध सांस्कृतिक केन्द्र
C) उच्च शिक्षा के ब्राह्मण संस्थान
D) पल्लव काल में ग्राम सभाएँ

View Answer

Related Questions - 4


किस शिलालेख द्वारा हमें हर्षवर्धन द्वारा वल्लभी पर विजय प्राप्त होने की सूचना मिलती है ?


A) अयहोल स्तंभ शिलालेख
B) जूनागढ़ तट्टान शिलालेख
C) दामादार तांबार प्लेट
D) नौसासी तांबा प्लेट

View Answer

Related Questions - 5


इनमें से अशोक के कौन-से कथन सत्य हैं ?

 

i)  इनमें से बहुत संख्या बौद्ध और संघ के साथ उनके संबंधों को व्याख्यायित करते हैं। 

ii) सभी पाकृत भाषा में लिखे गए हैं।

iii) ये सभी ब्राह्मी लिपि में लिखे गए हैं

iv) इनके साक्ष्य अनके साहित्यिक स्रोतों से प्रमाणित किए जा चुके हैं।

उत्तर चुनिए :


A) ii और iv
B) i और iii
C) iii और iv
D) सभी

View Answer