महमूद गवाँ किस बहमनी सुल्तान का ‘वकील’ होने के साथ-साथ ‘वजीर’ भी था ?
A) अलाउद्दीन हुमायूँ
B) ताजुद्दीन फिरोजशाह
C) मुहम्मदशाह II
D) अहमदशाह वली
Answer : A
Description :
Related Questions - 1
इनमें से कौन सा कथन अकाली आंदोलन के बारे में सत्य हैः
(i) इसका मुख्य उद्देश्य सिख गुरूद्धारे के प्रबंधन के शुद्ध करना।
(ii) इसने 1920 में अंग्रेजों द्धारा एक नए सिख गुरूद्धारे कानून की शासन व्यवस्था का नेतृत्व किया।
(iii) अकालियों ने नए कानून की सहायता से या सीधे तौर पर गुरूद्धारों के भ्रष्ट महंत या पुजारियों को हटाया।
(iv) उन्होंने गुरूद्धारे का शिरोमणि गुरूद्धारे प्रबंधक कमेटी द्धारा प्रबंधन प्रारम्भ किया।
कूट में से उत्तर चुनिएः
A) i और ii
B) ii और iii
C) i और iii
D) iii और iv
Related Questions - 2
हंटर कमीशन, की रिपोर्ट में विकास पर विशेष जोर दिया गया था :
A) बालिकाओं की शिक्षा को
B) उच्च शिक्षा को
C) प्राथमिक शिक्षा को
D) तकनीकी शिक्षा को
Related Questions - 3
मोहनजोदड़ों की सबसे बड़ी इमारत कौन-सी है ?
A) बड़ा धान्यागार (ग्रेट ग्रेनरी)
B) सभा भवन
C) आयताकार भवन
D) बहुत बड़ी नहाने की जगह (ग्रेट बाथ)
Related Questions - 4
आंध्र प्रदेश में सतवाहनों का तुरंत उत्तराधिकारी कौन था ?
A) आभीर
B) कदंब
C) इक्ष्वाकु
D) वाकातक
Related Questions - 5
कौन से सिख गुरू कूका के द्वारा सिखों के अकेले सच्चे गुरू के रूप में पहचाने जाते हैं ?
A) गुरू आनंद
B) गुरू अमरदास
C) गुरू हरगोविन्द
D) गुरू गोविन्दसिंह