Question :

महमूद गवाँ किस बहमनी सुल्तान का ‘वकील’ होने के साथ-साथ ‘वजीर’ भी था ?


A) अलाउद्दीन हुमायूँ
B) ताजुद्दीन फिरोजशाह
C) मुहम्मदशाह II
D) अहमदशाह वली

Answer : A

Description :



Related Questions - 1


इनमें से कौन से वाक्य सिपाहियों के दुःख के मूल कारण थे ?

 

i)   वेतन और बढ़ोत्तरी में निर्णय

ii)  अंग्रेज अफसरों द्वारा सिपाहियों के साथ गलत व्यहार

iii)  दूरवर्ती प्रदेशों में लड़ने के दौरान प्रदत्त ‘बट्टे’ को अंग्रेजों द्वारा निरस्त करना

iv) अंग्रेज हुकूमत के आदेशानुसार समुद्रपार जब भी सिपाहियों की जरूरत पड़े, उन्हें भेजना।

v)  अंग्रेज सेना के अफसरों द्वारा ईसाई मिशनरीज को बढ़ावा देना।

 

कूट में से उत्तर दीजिएः


A) i, ii और v
B) i,iii और iv
C) ii, iii, iv और v
D) सभी

View Answer

Related Questions - 2


सभी राजनीतिक पार्टियों तथा वर्गों ने, दो को छोड़कर साइमन कमीशन का विरोध किया। ये दो कौन थे ?

 

(i) हिन्दू महासभा

(ii) जस्टिस पार्टी

(iii) मुस्लिम लीग

(iv) पंजाब यूनियनिस्ट

 

कूटः  


A) i और ii
B) i और iii
C) ii और iv
D) iii और iv

View Answer

Related Questions - 3


बादामी के चालुक्य का ऐतिहासिक महत्वपूर्ण साहित्यिक स्रोत विक्रमांकचरित के लेखक कौन हैं ?


A) रविकीर्ति
B) मंगाली
C) वाण
D) बिल्हण

View Answer

Related Questions - 4


नूरजहाँ का वास्तविक क्या था ?


A) जेबुन्निसा
B) फातिमा बेगम
C) मेहरून्निसा
D) जहाँआरा

View Answer

Related Questions - 5


इनमें से कौन आठ दिल्ली सल्तनतों के शासनकाल का साक्षी रहा है  ?

 

i   अलाउद्दीन खिलजी

ii  नसीरूद्दीन खुसरो

iii  अमीर खुसरों

iv गियासुद्दीन तुगलक

 

कूटः


A) i, iii और iv
B) ii और iv
C) केवल iii
D) i, ii v और vi

View Answer