Question :

महमूद गवाँ किस बहमनी सुल्तान का ‘वकील’ होने के साथ-साथ ‘वजीर’ भी था ?


A) अलाउद्दीन हुमायूँ
B) ताजुद्दीन फिरोजशाह
C) मुहम्मदशाह II
D) अहमदशाह वली

Answer : A

Description :



Related Questions - 1


किसकी पेशवाई में मराठा षड्यंत्र शुरू हुआ और कुछ मराठा प्रमुखों ने स्वयं को भारत के विभिन्न भागों में खाई मे गिरा (entrenched) पाया ?


A) बालाजी बाजीराव
B) सवाई माधवराय
C) बाजीराव I
D) बाजीराव II

View Answer

Related Questions - 2


इनमें से कौन –से कथन आर्य समाज के बड़े अलगाव के बारे मे सत्य हैः

  

(i) यह 1892 में शिक्षा पद्धति के अनुसरण के प्रश्न पर हुआ।

(ii) गुरूकुल विभाग ने हिन्दू शिक्षा की पुरानी पद्घति को अपनाने की वकालत की।

(iii) कॉलेज विभाग ने अंगे्जी शिक्षा के विस्तार की वकालत की।

(iv) गुरूकुल विभाग ने लाला लाजपतराय द्वारा एवं कॉलेज विभाग लाला हंसराज द्वारा स्थापित किया। 

 

कूट में से उत्तर चुनिएः


A) i, ii और iii
B) ii, iii और iv
C) i, ii और iv
D) i, iii और iv

View Answer

Related Questions - 3


इनमें कौन-सा जैन दर्शन से संबंध नही रखता ?


A) स्याद्ववाद
B) न्यायवाद
C) अनेकांतवाद
D) थेरवाद

View Answer

Related Questions - 4


भारत में साइमन आयोग के बहिष्कार का मुख्य कारण था :   


A) समय से पूर्व नियुक्ति
B) सभी सदस्य अंग्रेज थे
C) सभापति ब्रिटिश लिबरल पार्टी का सदस्य था
D) गाँधीजी का असहयोग आन्दोलन

View Answer

Related Questions - 5


इनमें से कौन-से कानून 1856 में अंगे्जी हुकूमत द्वारा पास किए गए ?

 

(i) हिन्दू विधवा पुनर्विवाह कानून

(ii) सती प्रथा का अंत (रेगुलेशन XVII) 

(iii) धार्मिक अयोग्यता कानून 

(iv) सामान्य सेवा भर्ती कानून

 

उत्तर चुनिए.


A) i और iii
B) ii और iv
C) i,ii और iv
D) i, ii और iii

View Answer