Question :

नील दर्पण नाटक के बारे मे कौन-से कथन सत्य हैं ?

 

(I) यह 1860 मे लिखा गया।

(II) इसके लेखक पेमचंद थे।

(III) दीनबंधु मित्र इसके लेखक थे।

(IV) इसमे यूरोपियन इंडिगो खेत के मालिक द्वारा बंगाल के खेतिहारों का उत्पीड़न दिखाया गया है।

 

कूटः


A) I, II और IV
B) I, III और IV
C) I, II और V
D) I, II और IV

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


भारत में द्वैध शासन प्रारम्भ किया गया :


A) गवर्नमेण्ट ऑफ इण्डिया एक्ट, 1935 से
B) मार्ले-मिण्टो सुधारों से
C) माण्टेग्यू-चेम्सफोर्ड सुधारों से
D) साइमन कीमशन योजना से

View Answer

Related Questions - 2


राजेन्द्र चोल - मैंने नही किया :

 

i)   चीन के लिए समुद्री साहसिक यात्रा भेजी

ii)  सिलोन पर पूर्ण विजय

iii)  गंगीय घाटी में सैनिक साहसिक यात्रा भेजी

iv) पांड्या राज और केरल पर अपनी प्रभुता फिर से संस्थापित।  

 

उत्तर चुनिएः


A) i, और ii सच हैं
B) iv ही सही है
C) सिर्फ i सही है
D) सभी सत्य है

View Answer

Related Questions - 3


मोहनजोदड़ों की सबसे बड़ी इमारत कौन-सी है ?


A) बड़ा धान्यागार (ग्रेट ग्रेनरी)
B) सभा भवन
C) आयताकार भवन
D) बहुत बड़ी नहाने की जगह (ग्रेट बाथ)

View Answer

Related Questions - 4


कालिदास के कार्य हैं :

 

i)  अभिज्ञान शांकुन्तलम्

ii)  मेघदूत

iii) रघुवंशम्

iv) माल्विकाग्निमित्रम्

v)  ऋतुसंहार

vi) कुमारसंभव

 

उत्तर चुनिए :


A) i, ii, iii और iv
B) i, ii, iv v और vi
C) i, iv, v और vi
D) सभी

View Answer

Related Questions - 5


इनमें से कौन-सा साहित्य ‘द्रविड़ वेद’ के नाम से जाना जाता है ?


A) प्रभंद
B) तेवरम
C) इत्तुतागई
D) पट्टुपट्टु

View Answer