नील दर्पण नाटक के बारे मे कौन-से कथन सत्य हैं ?
(I) यह 1860 मे लिखा गया।
(II) इसके लेखक पेमचंद थे।
(III) दीनबंधु मित्र इसके लेखक थे।
(IV) इसमे यूरोपियन इंडिगो खेत के मालिक द्वारा बंगाल के खेतिहारों का उत्पीड़न दिखाया गया है।
कूटः
A) I, II और IV
B) I, III और IV
C) I, II और V
D) I, II और IV
Answer : B
Description :
Related Questions - 1
कालिदास के कार्य हैं :
i) अभिज्ञान शांकुन्तलम्
ii) मेघदूत
iii) रघुवंशम्
iv) माल्विकाग्निमित्रम्
v) ऋतुसंहार
vi) कुमारसंभव
उत्तर चुनिए :
A) i, ii, iii और iv
B) i, ii, iv v और vi
C) i, iv, v और vi
D) सभी
Related Questions - 2
किस सिलोन शासक ने स्वयं की अशोक के पदचिन्हों का प्रतिरूप बनाया ?
A) महाबली
B) वीरसिहं
C) तिस्य
D) रानासिंह
Related Questions - 3
Related Questions - 4
नानक और कबीर की शिक्षाँए दो बातों को छोड़कर बाकी सभी में समान थीं। वे दो कौन-से पहलू थे ?
(i) हिन्दू मुस्लिम एकता
(ii) भगवान तक पहुँचने की पहली शर्त चरित्र और आचार व्यवहार की शुद्धता पर अधिक बल देना।
(iii) जाति और धर्म की श्रेठता के लिए अदालतीय दंड।
(iv) पथ पद्रर्शन हेतु एक गुरू की आवश्यकता।
कूटः
A) i और ii
B) ii और iv
C) i और iii
D) iii और iv
Related Questions - 5
सिराज-उद्-दौला के विरूद्ध षड्यंत्र रचने में अंग्रेजों ने अनेक विशिष्ट व्यक्तियों को अपने साथ मिलाया। लेकिन उनमे से एक षंड्यंत्रकारी ने पहले से तय लूट के हिस्से की बजाय एक बड़े हिस्से की मांग की। जिसकी संतुष्टि के लिए क्लाइव ने कुख्यात साजिश रची ?
A) माणिक चंद
B) जगत सेठ
C) राय दुर्लभ
D) अमीनचंद