Question :

नील दर्पण नाटक के बारे मे कौन-से कथन सत्य हैं ?

 

(I) यह 1860 मे लिखा गया।

(II) इसके लेखक पेमचंद थे।

(III) दीनबंधु मित्र इसके लेखक थे।

(IV) इसमे यूरोपियन इंडिगो खेत के मालिक द्वारा बंगाल के खेतिहारों का उत्पीड़न दिखाया गया है।

 

कूटः


A) I, II और IV
B) I, III और IV
C) I, II और V
D) I, II और IV

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


किसने प्लासी के युद्ध में सिराज-उद्-दौला को पकड़ा और फांसी पर लटकाया ?


A) मीरन - मीरजाफर का पुत्र
B) राबर्ट क्लाइव - फोर्ट विलियम का नया गवर्नर
C) मीरजाफर - बंगाल का नया नवाब
D) मीरकासिम - मीरजाफर का पोता

View Answer

Related Questions - 2


इनमें से कौन-सा मूल कारण (उद्गम) मौर्यो को शुद्र ‘वर्ण’ के संबंधी के रूप में व्याख्यायित करता है ?


A) पुराण
B) जातक
C) पूर्व
D) यूरोंपियन क्लासिकल लेखक

View Answer

Related Questions - 3


बंगाल और बिहार के बीच किसने स्थायी निपटारे करवाए ?


A) कार्नवालिस
B) वारेन हेस्टिंग्स
C) वेलेजली
D) जॉनलॉरेंस

View Answer

Related Questions - 4


कौन-सा कानून श्रम निर्वाचन क्षेत्रों द्वारा पहली बार श्रम प्रतिनिधियों के निर्वाचन की अनुमति  देता है ?


A) इंडिया कौंसिल एक्ट - 1909
B) भारत सरकार का कानून - 1919
C) भारत सरकार का कानून - 1935
D) औद्योगिक वाद-विवाद कानून - 1947

View Answer

Related Questions - 5


नानक और कबीर की शिक्षाँए दो बातों को छोड़कर बाकी सभी में समान थीं। वे दो कौन-से पहलू थे ?

 

(i)  हिन्दू मुस्लिम एकता

(ii) भगवान तक पहुँचने की पहली शर्त चरित्र और आचार व्यवहार की शुद्धता पर अधिक बल देना।

(iii) जाति और धर्म की श्रेठता के लिए अदालतीय दंड।

(iv)  पथ पद्रर्शन हेतु एक गुरू की आवश्यकता।

 

कूटः


A) i और ii
B) ii और iv
C) i और iii
D) iii और iv

View Answer