Question :

नील दर्पण नाटक के बारे मे कौन-से कथन सत्य हैं ?

 

(I) यह 1860 मे लिखा गया।

(II) इसके लेखक पेमचंद थे।

(III) दीनबंधु मित्र इसके लेखक थे।

(IV) इसमे यूरोपियन इंडिगो खेत के मालिक द्वारा बंगाल के खेतिहारों का उत्पीड़न दिखाया गया है।

 

कूटः


A) I, II और IV
B) I, III और IV
C) I, II और V
D) I, II और IV

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


किसने एलोरा में दस अवतार और रावण का मंदिर बनाया ?


A) दंतिदुर्ग
B) अमोघवर्ष I
C) कृष्ण I
D) इन्द्र I

View Answer

Related Questions - 2


किस राष्ट्रकूट राजा ने गुजरात में अरब के सिंधों को हराया और चढ़ाई करने से रोका ?


A) ध्रुव
B) गोविंद II
C) कृष्ण
D) दंतिदुर्ग

View Answer

Related Questions - 3


सिंध के संलग्न होने के समय भारत का गवर्नर जनरल कौन था ?


A) लॉर्ड आकलैंड
B) लॉड एलनबरों
C) लॉड डलहौजी
D) लॉर्ड हार्डिग

View Answer

Related Questions - 4


इन राजवंशों को ऐतिहासिक अनक्रम से लगाइएः     

       

i)  कण्व

ii) इक्ष्वाकु

iii) सतवाहन

iv) शुंग

 

उत्तर चुनिएः


A) ii, iii, i और iv
B) iv, i, ii और iii
C) iv, i, iii और ii
D) i, iv,ii और iii

View Answer

Related Questions - 5


रिक्त स्थान की पूर्ति करेंः

 

" तेनालीराम "  विजयनगर साम्राज्य के _______________ राजा के दरबार में राजकवि थे। 


A) विष्णु देव राय
B) कृष्ण देव राय
C) नरसिम्ह देव राय
D) तिरूमला देव राय

View Answer