Question :

इन राजवंशों को ऐतिहासिक अनक्रम से लगाइएः     

       

i)  कण्व

ii) इक्ष्वाकु

iii) सतवाहन

iv) शुंग

 

उत्तर चुनिएः


A) ii, iii, i और iv
B) iv, i, ii और iii
C) iv, i, iii और ii
D) i, iv,ii और iii

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


अशोक द्वारा विजित वह निश्चित क्षेत्र कौन-सा था ?


A) दक्कन
B) कलिंग
C) दक्षिण भारत
D) पश्चिमी भारत

View Answer

Related Questions - 2


इनमें से कौन-सा शैव संप्रदाय सामाजिक और धार्मिक सुधारों के लिए महत्वपूर्ण था ?  


A) पाशुपत
B) मत्तमयूर
C) वीरशैव
D) सुधाशैव

View Answer

Related Questions - 3


अशोक के बाद मौर्य साम्राज्य पश्चिमी और पूर्वी दो भागों में बंट गया। बाद के किस मौर्य राजा के शासन में ये दो भाग फिर से मिल गए ?


A) दशरथ
B) सालिसुक
C) बृहदरथ
D) सम्पति

View Answer

Related Questions - 4


इनमें से कौन-सा मुगल-मकबरा ताजमहल का आदि स्वरूप का है ? यह पहला मकबरा एक बहुत बड़े पार्क से घिरा हुआ बीच में रखा है।


A) दिल्ली का हुमायूँ मकबरा
B) लाहौर का जहांगीर मकबरा
C) आगरा काएत्मा-उद्-दौला का मकबरा
D) फतेहपुर सीकरी में सलीम चिस्ती का मकबरा

View Answer

Related Questions - 5


इनमें से कौन-से वैदिक देवता पशुपति महादेव की हड़प्पा धार्मिक विधि से विकसित हुए हैं ?


A) प्रजापति
B) रूद्र
C) विष्णु
D) पूषन

View Answer