Question :

इन राजवंशों को ऐतिहासिक अनक्रम से लगाइएः     

       

i)  कण्व

ii) इक्ष्वाकु

iii) सतवाहन

iv) शुंग

 

उत्तर चुनिएः


A) ii, iii, i और iv
B) iv, i, ii और iii
C) iv, i, iii और ii
D) i, iv,ii और iii

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


कौन-सा कानून श्रम निर्वाचन क्षेत्रों द्वारा पहली बार श्रम प्रतिनिधियों के निर्वाचन की अनुमति  देता है ?


A) इंडिया कौंसिल एक्ट - 1909
B) भारत सरकार का कानून - 1919
C) भारत सरकार का कानून - 1935
D) औद्योगिक वाद-विवाद कानून - 1947

View Answer

Related Questions - 2


उत्तरमेरूर शिलालेख हमें जानकारी देते हैं -


A) चोलों का उद्गम
B) राजराजा I के सैनिक अधिकार
C) चोल और शैलेन्द के बीच कू़टनीतिज्ञ संबंध
D) चोलों का स्वायत्त ग्रामीण प्रशासन

View Answer

Related Questions - 3


गुप्त युग किसके द्वारा और कब प्रारंभ हुआ ?


A) घटोत्कच 300 ए डी में
B) श्री गुप्त 310 ए डी में
C) समुद्रगुप्त 324 ए डी में
D) चंद्रगुप्त I 320 एडी में

View Answer

Related Questions - 4


सैयद भाइयों के बारे में इनमें से कौन-सा कथन सत्य है ?

  

(i)   उन्होंने फरूखसियर के उत्तराधिकार मे सम्राट बनने मे एक निश्चित भूमिका निभाई।

(ii)  वे भारतीय इतिहास में ‘राजा बनने वाले’ जाने गए।

(iii)  अब्दुल्ला खान, दो भाइयों के बड़े भाई, फरूखसियर द्वारा ‘मीर बक्शी’ बनाए गए।

(iv)  इन्होंने 1719 में फरूखसियर की हत्या की

(v)  1720 में वे अपने विरोधियों द्वारा मारे गए।

 

दिए गए कूट में से उत्तर चुनिएः


A) i, ii ,iv और v
B) ii, iii और iv
C) i, ii, iii और v
D) ii, iv और v

View Answer

Related Questions - 5


हेमू, एक हिंदू जनरल जिसने अफगान सेना का मुगलों के विरूद्ध पानीपत की दूसरी लड़ाई में किया, वह किस सूर राजा का जनरल था ?


A) इस्लामशाह
B) मुहम्मद आदिलशाह
C) सिकंदरशाह
D) शेरशाह

View Answer