Question :

इन राजवंशों को ऐतिहासिक अनक्रम से लगाइएः     

       

i)  कण्व

ii) इक्ष्वाकु

iii) सतवाहन

iv) शुंग

 

उत्तर चुनिएः


A) ii, iii, i और iv
B) iv, i, ii और iii
C) iv, i, iii और ii
D) i, iv,ii और iii

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


‘डाक्ट्रिन ऑफ लेप्स’ के आविष्कारक थे -


A) कार्नवालिस
B) रॉबर्ट क्लाइव
C) लॉर्ड हेस्टिग्ंस
D) डलहौजी

View Answer

Related Questions - 2


इनमें से कौन सा कथन अकाली आंदोलन के बारे में सत्य हैः

  

(i)  इसका मुख्य उद्देश्य सिख गुरूद्धारे के प्रबंधन के शुद्ध करना।

(ii)  इसने 1920 में अंग्रेजों द्धारा एक नए सिख गुरूद्धारे कानून की शासन व्यवस्था का नेतृत्व किया। 

(iii)   अकालियों ने नए कानून की सहायता से या सीधे तौर पर गुरूद्धारों के भ्रष्ट महंत या पुजारियों को हटाया।

(iv)  उन्होंने गुरूद्धारे का शिरोमणि गुरूद्धारे प्रबंधक कमेटी द्धारा प्रबंधन प्रारम्भ किया।

 

कूट में से उत्तर चुनिएः


A) i और ii
B) ii और iii
C) i और iii
D) iii और iv

View Answer

Related Questions - 3


किस चालुक्य राजा ने 625 में परशियन राजा खुसरो II के पास दूत भेजा था और एक पत्र प्राप्त किया था जैसा कि अजंता गुफा की चित्रकला में दिखाया गया है ?


A) कीर्तिवर्मन I
B) विक्रमादित्य
C) पुलकेशिन II
D) विजयादित्य

View Answer

Related Questions - 4


उत्तरमेरूर शिलालेख हमें जानकारी देते हैं -


A) चोलों का उद्गम
B) राजराजा I के सैनिक अधिकार
C) चोल और शैलेन्द के बीच कू़टनीतिज्ञ संबंध
D) चोलों का स्वायत्त ग्रामीण प्रशासन

View Answer

Related Questions - 5


अकबर अनपढ़ थाः


A) प्रायः सच है।
B) पूणर्तः संदेहास्पद है।
C) प्रायः गलत है।
D) बिना किसी सन्देह के सच है।

View Answer