Question :

‘दक्षिणापथपति’ की पदवी पहले किसने ग्रहण की ?


A) गौतमी सातकर्णी
B) खारवेल
C) श्री शातकर्णी I
D) रूद्रदामन I

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


मंगल पाण्डेय जिसने अकेले ही 29 मार्च, 1857 को अंग्रजों के खिलाफ बगावत की थी, किस ब्रिटिश इंडियन सेना से संबधित था ?


A) बहरामपुर में स्थित 19वीं नेटिव इनफैंट्री।
B) बैरकपुर में स्थित 34वीं नेटिव इनफैंट्री।
C) मेरठ में स्थित 11वीं नेटिव इनफैंट्री
D) शाहजहांपुर में स्थित 24वीं नेटिव इनफैंट्री

View Answer

Related Questions - 2


अखिल भारतीय किसान दिवस किस दिन मनाया जाता है ?


A) 1 अप्रैल
B) 1 सितंबर
C) 1 नवंबर
D) 1 दिसंबर

View Answer

Related Questions - 3


कौन- कौन से कथन राममोहन राय के बारे में असत्य हैः

 

(i) ईसाईयत पर उनकी किताब में जीजस के नैतिक और आध्यात्मिक मर्यादा और चमत्कार की बातें हैं।

(ii) उन्होने ईसाई मिशनरियों की निपुणता सें हिन्दू धर्म और वेदांत दर्शन की अज्ञानियों से रक्षा की।

(iii) अपनी ब्रह्म समाज की मीटिंग में उन्होंने ब्रह्मणों के साथ-साथ अन्य जाति के लोगों को भी वेद पढ़ने की अनुमति दी।

(iv) उन्होंने अन्य धार्मिक शिक्षाओं को भी शामिल किया।


A) i और iii
B) ii और iii
C) iii और iv
D) i और iv

View Answer

Related Questions - 4


इनमें से जोड़े सुमेलित हैं ?


A) हड़प्पा - डॉकयार्ड
B) लोथल - मंदिरनुमा ढांचे
C) सुरकोटडा - घोड़ों के अवशेष
D) मोहनजोदड़ो - दफनाने का स्थान

View Answer

Related Questions - 5


किस भारतीय प्रदेश ने रोमन साम्राज्य के साथ भारतीय व्यापार को शामिल किया ?


A) उत्तर पश्चिमी भारत
B) पश्चिमी भारत
C) पूर्वी भारत
D) दक्षिणी भारत

View Answer