अखिल भारतीय किसान दिवस किस दिन मनाया जाता है ?
A) 1 अप्रैल
B) 1 सितंबर
C) 1 नवंबर
D) 1 दिसंबर
Answer : B
Description :
Related Questions - 1
इनमें से कौन-से सत्य कथन समुद्रगुप्त के युद्धकाल से संबंधित हैं जो इलाहाबाद स्तंभ शिलालेख पर थे ?
i) शिलालेख द्वारा दी गई सूची दखिणापथ के 12 राज्यों को सम्मिलित करती है जिनके राजा हार गए थे पर फिर से स्थापित कर दिए गए ।
ii) इसमें आर्यावत्त के 9 राजाओ के नाम हैं जिन्हें जड़ से उखाड़ फेका था और जिनके राज्य संलग्न कर दिए गए थे।
iii) यह सूची पाँच सीमावर्ती राज्य, नौ गणतंत्र और कुछ जंगलीराज्य जिनके राजाओं को गुप्ता आधिपत्य को मानना पड़ा; या तो मिलिट्री द्वारा जिन्हें बल पूर्वक अपने अधीन कर लिया गया।
iv) अंत में इस सूची में शक, कुषाण और द्वीप राज्यों के वे राजा आते हैं जिनके प्रदेश समुद्रगुप्त द्नारा अपने अधीन कर लिए गए
A) i,ii,iii
B) ii और iii
C) iii और iv
D) इनमें से सभी
Related Questions - 2
1928 में स्थापित आंध्र प्रोविशियल रैय्यत (किसान सूबा) एसोसिएसन का पहला अध्यक्ष कौन था ?
A) सी. वी. रत्नम्
B) एन. जी रंगा
C) पट्टभी सीतारमैया
D) टी. प्रकाशम
Related Questions - 3
कोविलकोंडा की लड़ाई में कौन-सा आदिलशाही राजा कृष्णदेवराय द्वारा मारा गयाः
A) इस्माइल आदिलशाह
B) मुहम्मद आदिलशाह
C) युसूफ आदिलशाह
D) फिरोज आदिलशाह
Related Questions - 4
इनमें से कौन-से कथन वीर सालिंगम पंथुलू के बारे में सत्य हैं ?
i) ये 19वीं शताब्दी के उत्तरार्द्ध में दक्षिण भारत में बहुत प्रमुख सामाजिक सुधारक रहे।
ii) उन्होंने आंध्र प्रदेश में राजामुंदरी सामाजिक सुधारपरिषद् की स्थापना की।
iii) इनका मुख्य उद्देश्य औरतों की शिक्षा था।
iv) इनका मुख्य उद्देश्य विधवा पुनर्विवाह था।
कूट में से उत्तर चुनिए :
A) i, ii और iii
B) ii, iii और iv
C) i, ii, और iv
D) सभी
Related Questions - 5
इसमें से कौन-सा जोड़ा सही है -
A) संघ - बुद्ध का मठ
B) चैत्य - बुद्ध का आदेश या संगठन
C) स्तूप - एक प्रकार का मकबरा जहाँ बुद्ध के स्मारक चिह्र
D) विहार - एक बौद्ध सभा भवन या मंदिर