Question :

इनमें से क्या परमार राजा भोज के बारे में सही नहीं है ?


A) वह परमार वंश का सबसे महान राजा था।
B) उसने धार में भोजशाला महाविद्यालय स्थापित किया था।
C) उन्होने दवा, ज्योतिष, धर्म, व्याकरण, भवन-निर्माण इत्यादि पर दो दर्जन से अधिक पुस्तकें लिखी थी
D) उनके राज्य में अरब व्यापारी सुलेमान आया था।

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


प्रथम गुप्त राजा कौन था ?


A) श्रीगुप्त
B) चंद्रगुप्त
C) गमुदागुप्त
D) घटोत्कच गुप्त

View Answer

Related Questions - 2


आई ͦ  सी ͦ  एस ͦ  परीक्षा एक साथ इग्लैंड और भारत में कब लेनी आरंभ की गई ?


A) 1912
B) 1922
C) 1932
D) 1935

View Answer

Related Questions - 3


इनमें कौन-सा जैन दर्शन से संबंध नही रखता ?


A) स्याद्ववाद
B) न्यायवाद
C) अनेकांतवाद
D) थेरवाद

View Answer

Related Questions - 4


‘दक्षिणापथपति’ की पदवी पहले किसने ग्रहण की ?


A) गौतमी सातकर्णी
B) खारवेल
C) श्री शातकर्णी I
D) रूद्रदामन I

View Answer

Related Questions - 5


इनमें से कौन-से कथन मंगल पांडे के बारे में गलत हैं ?

 

i)   वह बरहमपुर में स्थित 19वीं नेटिव इनफैंट्री में एक सिपाही था।

ii)  मार्च 1857 में इसने अकेले क्रान्ति की और 2 अंग्रेज अफसरों को मार गिराया।

iii)  जब उसे स्थिति के निराशाजनक होने का अहसास हुआ, तब उसने आत्महत्या का एक निरर्थक प्रयत्न किया।

iv) अंग्रेजों द्वारा उसे फांसी दी गई।

 

उत्तर चुनिए :


A) i और ii
B) ii और iii
C) i और iv
D) i और iii

View Answer