Question :

इनमें से क्या परमार राजा भोज के बारे में सही नहीं है ?


A) वह परमार वंश का सबसे महान राजा था।
B) उसने धार में भोजशाला महाविद्यालय स्थापित किया था।
C) उन्होने दवा, ज्योतिष, धर्म, व्याकरण, भवन-निर्माण इत्यादि पर दो दर्जन से अधिक पुस्तकें लिखी थी
D) उनके राज्य में अरब व्यापारी सुलेमान आया था।

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


मुहम्मद गजनी का दरबारी कवि और शाहनामा का लेखक कौन था ?


A) अलबरूनी
B) इब्न बतूता
C) मौलाना ख्वाजाजी
D) फिरदौसी

View Answer

Related Questions - 2


थियोसोफिकल सोसाइटी का वास्तविक संस्थापक कौन था ?

 

(i) मैडम एम ͦ  पी ͦ  ब्लावत्स्की

(ii) श्रीमती एनी बेसेन्ट

(iii) कर्नल एच ͦ एस ͦ ऑलकोट

(iv) कर्नल ओ ͦ पी ͦ वालबर्न 

 

कूट में से उत्तर चुनिएः


A) i और ii
B) ii और iii
C) i और iii
D) iii और iv

View Answer

Related Questions - 3


इनमें से कौन-से कथन वीर सालिंगम पंथुलू के बारे में सत्य हैं ?

      

i)   ये 19वीं शताब्दी के उत्तरार्द्ध में दक्षिण भारत में बहुत प्रमुख सामाजिक सुधारक रहे।

 ii)  उन्होंने आंध्र प्रदेश में राजामुंदरी सामाजिक सुधारपरिषद् की स्थापना की।

iii) इनका मुख्य उद्देश्य औरतों की शिक्षा था।

iv) इनका मुख्य उद्देश्य विधवा पुनर्विवाह था।

 

कूट में से उत्तर चुनिए :


A) i, ii और iii
B) ii, iii और iv
C) i, ii, और iv
D) सभी

View Answer

Related Questions - 4


कौन-सा महाराष्ट्र का सामाजिक धार्मिक सुधारक लोकहितवादी के नाम से मशूहर हो गया था ?


A) ज्योतिबा फुले
B) एम. जी. रानाडे
C) गोपालहरि देशमुख
D) जी. जी. अगरकर

View Answer

Related Questions - 5


किस कानून के द्वारा कर्मचारियों ने व्यापार संघ की प्रमाणिकता अनिवार्य करवाई थी ?


A) औद्योगिक वादविवाद कानून 1917
B) डिफेंस ऑफ इंडिया रूल्स 1939
C) नेशनल सर्विस आर्डिनेंस ऑफ 1940
D) ट्रेड यूनियन (अमेंडमेंट) एक्ट ऑफ 1947

View Answer