इनमें से क्या परमार राजा भोज के बारे में सही नहीं है ?
A) वह परमार वंश का सबसे महान राजा था।
B) उसने धार में भोजशाला महाविद्यालय स्थापित किया था।
C) उन्होने दवा, ज्योतिष, धर्म, व्याकरण, भवन-निर्माण इत्यादि पर दो दर्जन से अधिक पुस्तकें लिखी थी
D) उनके राज्य में अरब व्यापारी सुलेमान आया था।
Answer : D
Description :
Related Questions - 1
Related Questions - 2
इनमें से कौन-से वैदिक देवता पशुपति महादेव की हड़प्पा धार्मिक विधि से विकसित हुए हैं ?
A) प्रजापति
B) रूद्र
C) विष्णु
D) पूषन
Related Questions - 3
भारत में प्रथम रेलवे लाइन का आरंभ लार्ड डलहौजी के कार्यकाल में किसके बीच में हुआ ?
A) मद्रास और बंबई
B) दिल्ली और कलकत्ता
C) बंबई और थाणे
D) कलकत्ता और आगरा
Related Questions - 4
इनमें से कौन –से कथन आर्य समाज के बड़े अलगाव के बारे मे सत्य हैः
(i) यह 1892 में शिक्षा पद्धति के अनुसरण के प्रश्न पर हुआ।
(ii) गुरूकुल विभाग ने हिन्दू शिक्षा की पुरानी पद्घति को अपनाने की वकालत की।
(iii) कॉलेज विभाग ने अंगे्जी शिक्षा के विस्तार की वकालत की।
(iv) गुरूकुल विभाग ने लाला लाजपतराय द्वारा एवं कॉलेज विभाग लाला हंसराज द्वारा स्थापित किया।
कूट में से उत्तर चुनिएः
A) i, ii और iii
B) ii, iii और iv
C) i, ii और iv
D) i, iii और iv
Related Questions - 5
इन समितियों की स्थापना का ऐतिहासिक क्रम क्या है ?
i) आर्य समाज
ii) तत्वबोधिनी सभा
iii) प्रार्थना समाज
iv) रामकृष्ण मिशन
v) दक्कन शिक्षा समिति
vi) इंडियन नेशनल सोसल कांफ्रेंस
A) iii, iv, ii, i, v और vi
B) ii, v, iv, vi, i और iii
C) v, iv, ii, i, iii और vi
D) ii, iii,i, v, vi और iv