Question :

इनमें से क्या परमार राजा भोज के बारे में सही नहीं है ?


A) वह परमार वंश का सबसे महान राजा था।
B) उसने धार में भोजशाला महाविद्यालय स्थापित किया था।
C) उन्होने दवा, ज्योतिष, धर्म, व्याकरण, भवन-निर्माण इत्यादि पर दो दर्जन से अधिक पुस्तकें लिखी थी
D) उनके राज्य में अरब व्यापारी सुलेमान आया था।

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


कोविलकोंडा की लड़ाई में कौन-सा आदिलशाही राजा कृष्णदेवराय द्वारा मारा गयाः


A) इस्माइल आदिलशाह
B) मुहम्मद आदिलशाह
C) युसूफ आदिलशाह
D) फिरोज आदिलशाह

View Answer

Related Questions - 2


किस मुगल महान ने सती प्रथा को बंद कराया। जब तक कि विधवा स्वयं अपनी स्वतंत्र इच्छा से दृढ़तापूर्वक न चाहती हो ?


A) अकबर
B) बाबर
C) हुमायूँ
D) जहाँगीर

View Answer

Related Questions - 3


प्रसिद्ध इलाहाबाद प्रशस्ति का लेखक कौन था ? 


A) कालिदास
B) शूद्रक
C) हरिसेन
D) रविकीर्ति

View Answer

Related Questions - 4


इन चीनी बौद्ध यात्रियों ने भारत आगमन को ऐतिहासिक क्रम में लगाइए - 

 

i   ह्वेन सांग

ii  वैंग ह्वून ट्सी

iii  इत्सिंग

iv फाहियान


A) i, iii, ii और iv
B) iii, ii, iv और i
C) iv, i, ii और iii
D) ii, iv, i और iii

View Answer

Related Questions - 5


इनमें से कौन-से सही मिलान हैं -


A) कच्छवाह - मेवाड़
B) राणा - मारवाड़
C) हद - रणथंभौर
D) राठौड़ - आम्बर

View Answer