Question :

बौद्धधर्म के चार ‘आर्य सत्यों’ में से कौन-सा एक ‘पातिच्चा सामुप्पुडा’ या आश्रित आदिरचना (Dependent origination) हैं ?


A) पहला
B) दूसरा
C) तीसरा
D) चौथा

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


भारत में प्रथम रेलवे लाइन का आरंभ लार्ड डलहौजी के कार्यकाल में किसके बीच में हुआ ?


A) मद्रास और बंबई
B) दिल्ली और कलकत्ता
C) बंबई और थाणे
D) कलकत्ता और आगरा

View Answer

Related Questions - 2


कौन से गुप्त सम्राट अपने सिक्कों पर बांसुरी या वीणा बजाते हुए प्रस्तुत किए गए ?


A) चंद्रगुप्त I
B) चंद्रगुप्त II
C) समुद्रगुप्त
D) स्कंदगुप्त

View Answer

Related Questions - 3


इनमें से कौन –से कथन आर्य समाज के बड़े अलगाव के बारे मे सत्य हैः

  

(i) यह 1892 में शिक्षा पद्धति के अनुसरण के प्रश्न पर हुआ।

(ii) गुरूकुल विभाग ने हिन्दू शिक्षा की पुरानी पद्घति को अपनाने की वकालत की।

(iii) कॉलेज विभाग ने अंगे्जी शिक्षा के विस्तार की वकालत की।

(iv) गुरूकुल विभाग ने लाला लाजपतराय द्वारा एवं कॉलेज विभाग लाला हंसराज द्वारा स्थापित किया। 

 

कूट में से उत्तर चुनिएः


A) i, ii और iii
B) ii, iii और iv
C) i, ii और iv
D) i, iii और iv

View Answer

Related Questions - 4


गोलकुंडा के राजा कहलाते थेः


A) कुतुबशाही
B) निजाम शाही
C) आदिल शाही
D) ईमादशाही

View Answer

Related Questions - 5


ब्लैक होल एपिसोड कहाँ हुआ था ?


A) मुर्शीदाबाद
B) ढ़ाका
C) मुंगेर
D) कलकत्ता

View Answer