Question :

बौद्धधर्म के चार ‘आर्य सत्यों’ में से कौन-सा एक ‘पातिच्चा सामुप्पुडा’ या आश्रित आदिरचना (Dependent origination) हैं ?


A) पहला
B) दूसरा
C) तीसरा
D) चौथा

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


कौन- कौन से कथन राममोहन राय के बारे में असत्य हैः

 

(i) ईसाईयत पर उनकी किताब में जीजस के नैतिक और आध्यात्मिक मर्यादा और चमत्कार की बातें हैं।

(ii) उन्होने ईसाई मिशनरियों की निपुणता सें हिन्दू धर्म और वेदांत दर्शन की अज्ञानियों से रक्षा की।

(iii) अपनी ब्रह्म समाज की मीटिंग में उन्होंने ब्रह्मणों के साथ-साथ अन्य जाति के लोगों को भी वेद पढ़ने की अनुमति दी।

(iv) उन्होंने अन्य धार्मिक शिक्षाओं को भी शामिल किया।


A) i और iii
B) ii और iii
C) iii और iv
D) i और iv

View Answer

Related Questions - 2


बादामी के चालुक्यों द्वारा मंदिर बनाने की विधि की कौन-सी विधि विकसित की गई थी ?


A) नागर विधि
B) द्रविड़ विधि
C) बेसर विधि
D) गोपुरम विधि

View Answer

Related Questions - 3


बलवन का वास्तविक नाम क्या था ?


A) खिज्र खान
B) याकुत खान
C) ऊधम खान
D) बहाउद्दीन

View Answer

Related Questions - 4


किस ऋग्वेद संहिता या मंडल ने पहली बार शूद्र को परिचित कराया ?


A) पहली
B) पांचवीं
C) दसवां
D) पंद्रहवां

View Answer

Related Questions - 5


कौन-सा आदिवासी विद्रोह उनके क्षेत्र में ईसाई मिशनरीज कार्यकलापों के विरूद्ध आदिवासियों की प्रतिक्रिया का एक अच्छा उदाहरण है ?


A) चेनचू विद्रोह
B) कोया विद्रोह
C) मुंडा विद्रोह
D) चेर विद्रोह

View Answer