बौद्धधर्म के चार ‘आर्य सत्यों’ में से कौन-सा एक ‘पातिच्चा सामुप्पुडा’ या आश्रित आदिरचना (Dependent origination) हैं ?
A) पहला
B) दूसरा
C) तीसरा
D) चौथा
Answer : B
Description :
Related Questions - 1
इनमें से कौन-से कथन वीर सालिंगम पंथुलू के बारे में सत्य हैं ?
i) ये 19वीं शताब्दी के उत्तरार्द्ध में दक्षिण भारत में बहुत प्रमुख सामाजिक सुधारक रहे।
ii) उन्होंने आंध्र प्रदेश में राजामुंदरी सामाजिक सुधारपरिषद् की स्थापना की।
iii) इनका मुख्य उद्देश्य औरतों की शिक्षा था।
iv) इनका मुख्य उद्देश्य विधवा पुनर्विवाह था।
कूट में से उत्तर चुनिए :
A) i, ii और iii
B) ii, iii और iv
C) i, ii, और iv
D) सभी
Related Questions - 2
इनमें से किस राजपूत ने पहले स्वयं को अकबर के सामने समर्पित कियाः
A) हदास
B) सिसोदिया
C) राठौ़ड़
D) कच्छवाहा
Related Questions - 3
दिल्ली से दौलताबाद राजधानी के स्थानान्तरण का आदेश दिया था :
A) सुल्तान फिरोज तुगलक ने
B) सुल्तान ग्यासुद्दीन तुगलक ने
C) सुल्तान मुबारक ने
D) सुल्तान मुहम्मद बिन तुगलक ने
Related Questions - 4
इनमें से कौन-सा क्षेत्र बहमनी और विजयनगर राजाओं के बीच विवाद का विषय नही था ?
A) कावेरी डेल्टा
B) कृष्ण गोदावरी डेल्टा
C) कोंकण
D) तुंगभद्रा दोआब
Related Questions - 5
इनमें से किस गवर्नर जनरल ने भारत में सिविल सर्विस की स्वीकृति दिलाई जो कि 1861 के बाद से भारतीय सिविल सर्विस के नाम से जानी गई ?
A) विलियम बैंटिक
B) वेलेजली
C) कार्नवालिस
D) वारेन हेटिंग्स