Question :

मीरकासिम ने अवध के नवाब और मुगल सम्राट के साथ एक अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई के लिए एक संधि की। उस अवध के नवाब का क्या नाम था ?


A) नजीब-उद्-दौला
B) अजीज-उद्-दौला
C) शुजा-उद्-दौला
D) गाजी-उद्-दौला

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


सबसे पहले लिया जाने वाला कर बताइए :


A) भाग या युद्ध का लूट का माल
B) बलि या इच्छापूर्वक दी गई भेंट
C) विसती या बाध्यकारी श्रम
D) कर या प्रचलित गेहूँ का हिस्सा

View Answer

Related Questions - 2


थियोसोफिकल सोसाइटी का वास्तविक संस्थापक कौन था ?

 

(i) मैडम एम ͦ  पी ͦ  ब्लावत्स्की

(ii) श्रीमती एनी बेसेन्ट

(iii) कर्नल एच ͦ एस ͦ ऑलकोट

(iv) कर्नल ओ ͦ पी ͦ वालबर्न 

 

कूट में से उत्तर चुनिएः


A) i और ii
B) ii और iii
C) i और iii
D) iii और iv

View Answer

Related Questions - 3


राजेन्द्र चोल - मैंने नही किया :

 

i)   चीन के लिए समुद्री साहसिक यात्रा भेजी

ii)  सिलोन पर पूर्ण विजय

iii)  गंगीय घाटी में सैनिक साहसिक यात्रा भेजी

iv) पांड्या राज और केरल पर अपनी प्रभुता फिर से संस्थापित।  

 

उत्तर चुनिएः


A) i, और ii सच हैं
B) iv ही सही है
C) सिर्फ i सही है
D) सभी सत्य है

View Answer

Related Questions - 4


कौन-सा मगध शासक वैशाली की प्रसिद्ध नृत्यांगना आम्रपाली के प्यार में पड़ गया था ?


A) बिंदुसार
B) महापदम्
C) अज्ञातशत्रु
D) शिशुनाग

View Answer

Related Questions - 5


किसने किससे मद्रास की जगह प्राप्त की ?


A) कैप्टन हॉकिन्स ने कर्नाटक के नवाब से।
B) सर थॉमस रो ने हैदराबाद के निजाम से।
C) सर चार्ल्स आइरी ने वालिकोंडापुरम् के राजा से।
D) फ्रांसिस डे ने चंद्रगिरी के राजा से।

View Answer