Question :

मीरकासिम ने अवध के नवाब और मुगल सम्राट के साथ एक अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई के लिए एक संधि की। उस अवध के नवाब का क्या नाम था ?


A) नजीब-उद्-दौला
B) अजीज-उद्-दौला
C) शुजा-उद्-दौला
D) गाजी-उद्-दौला

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


बंगाल पर अंग्रेजी अधीनता के एक समकालिक ऐतिहासिक दस्तावेज सियार-उल-मुत्खैरीन का लेखक कौन था ?


A) आरिफ मुहम्मद
B) नासिर हुसैन
C) गुलाम हुसैन
D) शहाबद्दीन

View Answer

Related Questions - 2


कौन-से जोडे़ सही हैं :


A) सिंहविष्णु - वातपीकोंडा
B) महेन्द्रवर्मन I - मायाविलास
C) नरसिंहवर्मन Ι - राजसिम्हा
D) नरसिंहवर्मन II - अवनिसिम्हा

View Answer

Related Questions - 3


तैलप-॥, कल्याणी के चालुक्यों का संस्थापक, जो बाद का चालुक्य या पश्चिमी चालुक्य के नाम से भी जाना जाता था, उसने किस राष्ट्रकूट राजा को हराया ?


A) खोटि्टग
B) कर्क II
C) कृष्ण III
D) अमोघवर्ष III

View Answer

Related Questions - 4


सैयद भाइयों के बारे में इनमें से कौन-सा कथन सत्य है ?

  

(i)   उन्होंने फरूखसियर के उत्तराधिकार मे सम्राट बनने मे एक निश्चित भूमिका निभाई।

(ii)  वे भारतीय इतिहास में ‘राजा बनने वाले’ जाने गए।

(iii)  अब्दुल्ला खान, दो भाइयों के बड़े भाई, फरूखसियर द्वारा ‘मीर बक्शी’ बनाए गए।

(iv)  इन्होंने 1719 में फरूखसियर की हत्या की

(v)  1720 में वे अपने विरोधियों द्वारा मारे गए।

 

दिए गए कूट में से उत्तर चुनिएः


A) i, ii ,iv और v
B) ii, iii और iv
C) i, ii, iii और v
D) ii, iv और v

View Answer

Related Questions - 5


विभिन्न सिंधु स्थलों पर पाए गए कंकालों की मानव शरीर रचना अध्ययन के पश्चात् कौन-सी जाति सिंधु सभ्यता की निर्माता मानी गई है ?

 

i)   अलपाइन

ii)  मैडिटरेनियन

iii) मंगलॉयड

iv) प्रोटो आस्टोलॉयड

v)  सीमाइट

 

नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर चुनिए :


A) i, ii, iii और iv
B) ii, iii, iv और v
C) i, iii, iv और v
D) सभी

View Answer