Question :

1857 की क्रांति में एक बड़ी मात्रा में अंग्रेज आदमी एवं औरतों को सुरक्षित व्यवहार का वादा करके मौत के घाट उतार दिया ?


A) लखनऊ
B) कानपुर
C) दिल्ली
D) इलाहाबाद

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


कौन से सिख गुरू कूका के द्वारा सिखों के अकेले सच्चे गुरू के रूप में पहचाने जाते हैं ?


A) गुरू आनंद
B) गुरू अमरदास
C) गुरू हरगोविन्द
D) गुरू गोविन्दसिंह

View Answer

Related Questions - 2


वह कौन-सा अंग्रेज जनरल था जिसने 1760 में वांडीवाश के युद्ध में काउंड डी लैली को पराजित किया ?


A) जनरल फोर्ड
B) जनरल हैमिल्टन
C) जनरल हैरिस
D) जनरल आयरकूट

View Answer

Related Questions - 3


इन प्रसद्धि प्राचीन भारतीय खगोलशास्त्रियों, गणितज्ञों को कालक्रम के अनुसार लगाइएः

       

i)  वराहमिहिर

ii)  भाष्कर

iii) आर्यभट्ट

iv) ब्रह्मगुप्त

 

कूट -


A) i,iii, iv और ii
B) iii, i, iv और ii
C) ii, iv, i और iii
D) iv, ii,iii और i

View Answer

Related Questions - 4


इनमें से क्या परमार राजा भोज के बारे में सही नहीं है ?


A) वह परमार वंश का सबसे महान राजा था।
B) उसने धार में भोजशाला महाविद्यालय स्थापित किया था।
C) उन्होने दवा, ज्योतिष, धर्म, व्याकरण, भवन-निर्माण इत्यादि पर दो दर्जन से अधिक पुस्तकें लिखी थी
D) उनके राज्य में अरब व्यापारी सुलेमान आया था।

View Answer

Related Questions - 5


मोहनजोदड़ों की सबसे बड़ी इमारत कौन-सी है ?


A) बड़ा धान्यागार (ग्रेट ग्रेनरी)
B) सभा भवन
C) आयताकार भवन
D) बहुत बड़ी नहाने की जगह (ग्रेट बाथ)

View Answer