Question :

1857 की क्रांति में एक बड़ी मात्रा में अंग्रेज आदमी एवं औरतों को सुरक्षित व्यवहार का वादा करके मौत के घाट उतार दिया ?


A) लखनऊ
B) कानपुर
C) दिल्ली
D) इलाहाबाद

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


अलाउद्दीन ने किया -

i   उसने आवश्यक वस्तुओं के दाम घटाए और उन सामानों के लिए एक अलग बाजार स्थापित किया ।

ii  सभी मध्यस्थों को हटाकर राज्य की भूमि राजस्व मांग को घटाया।

iii  विभिन्न प्रकार की भूमि उपहार जैसे ‘ईनाम’, वक्फ आदि समाप्त किए।

iv राज्य के युद्ध के लूट के माल के हिस्से को 80 प्रतिशत से घटाकर 20 प्रतिशत कर दिया।

v  किसी भी महानुभाव-सज्जन व्यक्तियों में अपनी पूर्वानुमति के बिना वैवाहिक जुड़ावों को मना किया।

 

उत्तर चुनिए -


A) i, ii और iii
B) i, iii और iv
C) i, iii और iv
D) i, iv और v

View Answer

Related Questions - 2


हड़प्पा के सिंधु-स्थल के बाद किसने सिंधु सभ्यता को ‘हड़प्पा’ सभ्यता नाम दिया ?


A) सर एम.ई.एम. व्हीलर
B) डॉ. एस.आर. राव
C) सर जॉन मार्शल
D) डॉ. संखालिया

View Answer

Related Questions - 3


शिल्पी और कारीगर किस मुख्य वर्ण से आए ? 


A) वैश्य
B) शूद्र
C) क्षत्रिय
D) पंचमवर्ण

View Answer

Related Questions - 4


सूची-I और सूची-II का मिलान कर दिए गए कूट से उत्तर चुनिेएः

 

सूची-I                                   सूची-II 

(I) सत्यशोधक मूवमेंट                 महाराष्ट्

(II) एझावा मूवमेंट                     केरल

(III) नादर मूवमेंट                     दक्षिण तमिलनाडू

(IV) पाली मूवमेंट                      उत्तरी तमिलनाडू

 

कूटः


A) I,II और III
B) I, III और IV
C) I,II और IV
D) इनमें से सभी

View Answer

Related Questions - 5


गुप्त साम्राज्य का अंतिम राजा कौन था ?


A) वैन्यगुप्त
B) विष्णुगुप्त
C) कुमारगुप्त-III (भानुगुप्त)
D) ब्रह्मगुप्त

View Answer