Question :

1857 की क्रांति में एक बड़ी मात्रा में अंग्रेज आदमी एवं औरतों को सुरक्षित व्यवहार का वादा करके मौत के घाट उतार दिया ?


A) लखनऊ
B) कानपुर
C) दिल्ली
D) इलाहाबाद

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


तोल्काप्पियम है -


A) तमिल महाकाव्य
B) बलिदान की किताब
C) पांड्यों की प्रंशसा/स्तुति
D) तमिल व्याकरण की किताब

View Answer

Related Questions - 2


चित्तौड़ में किसने प्रसिद्ध कीर्तिस्तंभ बनाया ?


A) राणा रतनसिंह
B) राणा हमीर
C) राणा कुम्भा
D) राणा संग्रामसिंह

View Answer

Related Questions - 3


सूची-I औऱ सूची-II को मिलान कर कूट उत्तर चुनिएः

 

सूची-।                       सूची-II

A) पबना आंदोलन         I महाराष्ट

B) मोपला राजद्रोह         II पूर्वी बंगाल

C) दक्कन दंगे             III गुजरात

D) बारदोली आंदोलन     IV मालाबार

                             V  उत्तर प्रदेश

 

 

कूटः


A) A-V, B-III, C-IV, D-II
B) A-IV, B-I, C-II, D-V
C) A-II, B-IV, C-I, D-III
D) A-III, B-IV, C-I, D-II

View Answer

Related Questions - 4


वह कौन-सा पुर्तगाली गर्वनर था जो भारत में 1511 में कृष्णदेव राय के साथ मित्रता संधि की थी ?


A) वास्को डि गामा
B) अल्बुकर्क
C) डी अल्मीडिया
D) नीन्हों डा. कुन्हा

View Answer

Related Questions - 5


इनमें से कौन-से कथन मंगल पांडे के बारे में गलत हैं ?

 

i)   वह बरहमपुर में स्थित 19वीं नेटिव इनफैंट्री में एक सिपाही था।

ii)  मार्च 1857 में इसने अकेले क्रान्ति की और 2 अंग्रेज अफसरों को मार गिराया।

iii)  जब उसे स्थिति के निराशाजनक होने का अहसास हुआ, तब उसने आत्महत्या का एक निरर्थक प्रयत्न किया।

iv) अंग्रेजों द्वारा उसे फांसी दी गई।

 

उत्तर चुनिए :


A) i और ii
B) ii और iii
C) i और iv
D) i और iii

View Answer