Question :

बादामी के चालुक्य का ऐतिहासिक महत्वपूर्ण साहित्यिक स्रोत विक्रमांकचरित के लेखक कौन हैं ?


A) रविकीर्ति
B) मंगाली
C) वाण
D) बिल्हण

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


इनमें से कौन-सा ब्राह्मण आंध्रों के बारे में प्रथम साहित्यिक साक्ष्य देता है?


A) शतपथ ब्राह्मण
B) कौशीतकी ब्राह्मण
C) ऐतरेय ब्राह्मण
D) जयमिनीय ब्रह्मण

View Answer

Related Questions - 2


सैयद भाइयों के बारे में इनमें से कौन-सा कथन सत्य है ?

  

(i)   उन्होंने फरूखसियर के उत्तराधिकार मे सम्राट बनने मे एक निश्चित भूमिका निभाई।

(ii)  वे भारतीय इतिहास में ‘राजा बनने वाले’ जाने गए।

(iii)  अब्दुल्ला खान, दो भाइयों के बड़े भाई, फरूखसियर द्वारा ‘मीर बक्शी’ बनाए गए।

(iv)  इन्होंने 1719 में फरूखसियर की हत्या की

(v)  1720 में वे अपने विरोधियों द्वारा मारे गए।

 

दिए गए कूट में से उत्तर चुनिएः


A) i, ii ,iv और v
B) ii, iii और iv
C) i, ii, iii और v
D) ii, iv और v

View Answer

Related Questions - 3


किसने 1870 में भारतीय सुधार संगठन (Indian Reform Association) बनाया ?


A) रामोहन राय
B) देवेन्द्रनाथ टैगोर
C) केशवचंद्र सेन
D) ईश्वरचंद्र विद्यासागर

View Answer

Related Questions - 4


सूची-I और सूची-II का मिलान कर दिए गए कूट से उत्तर चुनिेएः

 

सूची-I                                   सूची-II 

(I) सत्यशोधक मूवमेंट                 महाराष्ट्

(II) एझावा मूवमेंट                     केरल

(III) नादर मूवमेंट                     दक्षिण तमिलनाडू

(IV) पाली मूवमेंट                      उत्तरी तमिलनाडू

 

कूटः


A) I,II और III
B) I, III और IV
C) I,II और IV
D) इनमें से सभी

View Answer

Related Questions - 5


संगम के इसमें से कौन से पाँच पुत्र थे ?

 

(i)  हरिद्वार        

(ii)  बुक्का Ι

(iii)  मल्लिकार्जुन   

(iv)  कपंन Ι

(v)  मारप्पा     

(vi)  मुड्डपा

 

उत्तर चुनिएः


A) i, ii, iii, v और vi
B) i, ii, iv, v और vi
C) i, ii, iii, iv और v
D) i, ii, iii, iv और vi

View Answer