Question :

किसने 1870 में भारतीय सुधार संगठन (Indian Reform Association) बनाया ?


A) रामोहन राय
B) देवेन्द्रनाथ टैगोर
C) केशवचंद्र सेन
D) ईश्वरचंद्र विद्यासागर

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


किस मुगल महान ने सती प्रथा को बंद कराया। जब तक कि विधवा स्वयं अपनी स्वतंत्र इच्छा से दृढ़तापूर्वक न चाहती हो ?


A) अकबर
B) बाबर
C) हुमायूँ
D) जहाँगीर

View Answer

Related Questions - 2


इनमें से कौन से वाक्य सिपाहियों के दुःख के मूल कारण थे ?

 

i)   वेतन और बढ़ोत्तरी में निर्णय

ii)  अंग्रेज अफसरों द्वारा सिपाहियों के साथ गलत व्यहार

iii)  दूरवर्ती प्रदेशों में लड़ने के दौरान प्रदत्त ‘बट्टे’ को अंग्रेजों द्वारा निरस्त करना

iv) अंग्रेज हुकूमत के आदेशानुसार समुद्रपार जब भी सिपाहियों की जरूरत पड़े, उन्हें भेजना।

v)  अंग्रेज सेना के अफसरों द्वारा ईसाई मिशनरीज को बढ़ावा देना।

 

कूट में से उत्तर दीजिएः


A) i, ii और v
B) i,iii और iv
C) ii, iii, iv और v
D) सभी

View Answer

Related Questions - 3


मीरकासिम ने अवध के नवाब और मुगल सम्राट के साथ एक अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई के लिए एक संधि की। उस अवध के नवाब का क्या नाम था ?


A) नजीब-उद्-दौला
B) अजीज-उद्-दौला
C) शुजा-उद्-दौला
D) गाजी-उद्-दौला

View Answer

Related Questions - 4


आधुनिक भारत में स्थानीय निजी सरकार का पथपदर्शक सामान्यतः किसे माना जाता है ?


A) रिपन
B) मेयो
C) लिटन
D) कर्जन

View Answer

Related Questions - 5


किस शिलालेख द्वारा हमें हर्षवर्धन द्वारा वल्लभी पर विजय प्राप्त होने की सूचना मिलती है ?


A) अयहोल स्तंभ शिलालेख
B) जूनागढ़ तट्टान शिलालेख
C) दामादार तांबार प्लेट
D) नौसासी तांबा प्लेट

View Answer