Question :

किस शिलालेख द्वारा हमें हर्षवर्धन द्वारा वल्लभी पर विजय प्राप्त होने की सूचना मिलती है ?


A) अयहोल स्तंभ शिलालेख
B) जूनागढ़ तट्टान शिलालेख
C) दामादार तांबार प्लेट
D) नौसासी तांबा प्लेट

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


सिंधु घाटी के सारे शहरों के घरों में, एक को छोड़कर, सारे घरों में साइड प्रवेश द्वार था। निम्न शहरों में से वह शहर छाँटिए जिसमें घरों का प्रवेश द्वार मुख्य सड़क पर था ?


A) चान्हूदरों
B) मोहनजोदड़ो
C) लोथल
D) कालीबंगा

View Answer

Related Questions - 2


इनमें से कौन परिवार के नाम से प्रसिद्ध थे ?


A) सी. वी. रमन पिल्लै
B) सी. एन. मुदालियर
C) ई. वी. रामास्वामी नायकर
D) के. रामकृष्ण पिल्लै

View Answer

Related Questions - 3


इनमें से कौन-सा सीरिया के राजा एनटिओकस-I का राजदूत था जो बिंदुसार के दरबार में भेजा गया ?


A) मेगास्थनीज
B) डायमेकस
C) दीमाचस
D) एंटीगोनस

View Answer

Related Questions - 4


इनमें से कौन –से कथन आर्य समाज के बड़े अलगाव के बारे मे सत्य हैः

  

(i) यह 1892 में शिक्षा पद्धति के अनुसरण के प्रश्न पर हुआ।

(ii) गुरूकुल विभाग ने हिन्दू शिक्षा की पुरानी पद्घति को अपनाने की वकालत की।

(iii) कॉलेज विभाग ने अंगे्जी शिक्षा के विस्तार की वकालत की।

(iv) गुरूकुल विभाग ने लाला लाजपतराय द्वारा एवं कॉलेज विभाग लाला हंसराज द्वारा स्थापित किया। 

 

कूट में से उत्तर चुनिएः


A) i, ii और iii
B) ii, iii और iv
C) i, ii और iv
D) i, iii और iv

View Answer

Related Questions - 5


गुरिल्ला युद्धविद्या मराठा महारथी थे। यह लड़ाकू विद्या दक्कन में उनके उत्थान और संकट में एक मजदबूत शक्ति बनने की वजह थी। ये विद्या उन्होंने किससे सीखी ?


A) बहमनी सल्तनत के महमूद गवाँ से
B) अहमदनगर के मलिक अम्बर से
C) मेवाड़ के राणा प्रताप सिंह से
D) अहमदनगर की चांदबीबी से

View Answer