Question :

किस शिलालेख द्वारा हमें हर्षवर्धन द्वारा वल्लभी पर विजय प्राप्त होने की सूचना मिलती है ?


A) अयहोल स्तंभ शिलालेख
B) जूनागढ़ तट्टान शिलालेख
C) दामादार तांबार प्लेट
D) नौसासी तांबा प्लेट

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


हड़प्पन सभ्यता मे भवनों का निर्माण किससे गया किया था ?


A) ग्रेनाइट
B) जले हुए ईंटों ( Burnt Bricks)
C) संगमरमर (Marble)
D) सैंड स्टोन

View Answer

Related Questions - 2


शिवाजी के बाद इनमें से कौन गुरिल्ला युद्धविद्या में एक बड़ा पथ प्रदर्शक माना जाता है ?


A) ताराबाई
B) बालाजी विश्वनाथ
C) राजाराम
D) बाजीराव-I

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से जिस एक शासक ने ईस्ट इंडिया कम्पनी को दीवानी प्रदान की थी, वह था :


A) फर्रूखसियर
B) शाहआलम प्रथम
C) शाहआलम द्वितीय
D) शुजाउद्दौला

View Answer

Related Questions - 4


वह कौन-सा मौर्य शासक था जो भद्रबाहु के साथ दक्षिण भारत गया ?


A) अशोक
B) बिंदुसार
C) चंद्रगुप्त
D) दशरथ

View Answer

Related Questions - 5


सभी राजनीतिक पार्टियों तथा वर्गों ने, दो को छोड़कर साइमन कमीशन का विरोध किया। ये दो कौन थे ?

 

(i) हिन्दू महासभा

(ii) जस्टिस पार्टी

(iii) मुस्लिम लीग

(iv) पंजाब यूनियनिस्ट

 

कूटः  


A) i और ii
B) i और iii
C) ii और iv
D) iii और iv

View Answer