किस शिलालेख द्वारा हमें हर्षवर्धन द्वारा वल्लभी पर विजय प्राप्त होने की सूचना मिलती है ?
A) अयहोल स्तंभ शिलालेख
B) जूनागढ़ तट्टान शिलालेख
C) दामादार तांबार प्लेट
D) नौसासी तांबा प्लेट
Answer : D
Description :
Related Questions - 1
बादामी के चालुक्यों का संस्थापक कौन था ?
A) कीर्तिवर्मन I
B) विक्रमादित्य I
C) पुलकेशिन I
D) विजयादित्य
Related Questions - 2
इनमें से कौन-से सत्य कथन समुद्रगुप्त के युद्धकाल से संबंधित हैं जो इलाहाबाद स्तंभ शिलालेख पर थे ?
i) शिलालेख द्वारा दी गई सूची दखिणापथ के 12 राज्यों को सम्मिलित करती है जिनके राजा हार गए थे पर फिर से स्थापित कर दिए गए ।
ii) इसमें आर्यावत्त के 9 राजाओ के नाम हैं जिन्हें जड़ से उखाड़ फेका था और जिनके राज्य संलग्न कर दिए गए थे।
iii) यह सूची पाँच सीमावर्ती राज्य, नौ गणतंत्र और कुछ जंगलीराज्य जिनके राजाओं को गुप्ता आधिपत्य को मानना पड़ा; या तो मिलिट्री द्वारा जिन्हें बल पूर्वक अपने अधीन कर लिया गया।
iv) अंत में इस सूची में शक, कुषाण और द्वीप राज्यों के वे राजा आते हैं जिनके प्रदेश समुद्रगुप्त द्नारा अपने अधीन कर लिए गए
A) i,ii,iii
B) ii और iii
C) iii और iv
D) इनमें से सभी
Related Questions - 3
किसने 1870 में भारतीय सुधार संगठन (Indian Reform Association) बनाया ?
A) रामोहन राय
B) देवेन्द्रनाथ टैगोर
C) केशवचंद्र सेन
D) ईश्वरचंद्र विद्यासागर
Related Questions - 4
कौन-सा अंतिम सम्राट मयूर सिंहासन पर बैठा था।
A) अहमदशाह
B) जहांदारशाह
C) मुहम्मदशाह
D) फरूखसियर