Question :

सूची-I औऱ सूची-II को मिलान कर कूट उत्तर चुनिएः

 

सूची-।                       सूची-II

A) पबना आंदोलन         I महाराष्ट

B) मोपला राजद्रोह         II पूर्वी बंगाल

C) दक्कन दंगे             III गुजरात

D) बारदोली आंदोलन     IV मालाबार

                             V  उत्तर प्रदेश

 

 

कूटः


A) A-V, B-III, C-IV, D-II
B) A-IV, B-I, C-II, D-V
C) A-II, B-IV, C-I, D-III
D) A-III, B-IV, C-I, D-II

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


कौन-सा महाराष्ट्र का सामाजिक धार्मिक सुधारक लोकहितवादी के नाम से मशूहर हो गया था ?


A) ज्योतिबा फुले
B) एम. जी. रानाडे
C) गोपालहरि देशमुख
D) जी. जी. अगरकर

View Answer

Related Questions - 2


सैयद भाइयों के बारे में इनमें से कौन-सा कथन सत्य है ?

  

(i)   उन्होंने फरूखसियर के उत्तराधिकार मे सम्राट बनने मे एक निश्चित भूमिका निभाई।

(ii)  वे भारतीय इतिहास में ‘राजा बनने वाले’ जाने गए।

(iii)  अब्दुल्ला खान, दो भाइयों के बड़े भाई, फरूखसियर द्वारा ‘मीर बक्शी’ बनाए गए।

(iv)  इन्होंने 1719 में फरूखसियर की हत्या की

(v)  1720 में वे अपने विरोधियों द्वारा मारे गए।

 

दिए गए कूट में से उत्तर चुनिएः


A) i, ii ,iv और v
B) ii, iii और iv
C) i, ii, iii और v
D) ii, iv और v

View Answer

Related Questions - 3


कण्व राजवंश का संस्थापक कौन था ?


A) सुशर्मन
B) विष्णुशर्मा
C) वासुदेव
D) वसुमित्र

View Answer

Related Questions - 4


गुप्त युग किसके द्वारा और कब प्रारंभ हुआ ?


A) घटोत्कच 300 ए डी में
B) श्री गुप्त 310 ए डी में
C) समुद्रगुप्त 324 ए डी में
D) चंद्रगुप्त I 320 एडी में

View Answer

Related Questions - 5


मंगल पाण्डेय जिसने अकेले ही 29 मार्च, 1857 को अंग्रजों के खिलाफ बगावत की थी, किस ब्रिटिश इंडियन सेना से संबधित था ?


A) बहरामपुर में स्थित 19वीं नेटिव इनफैंट्री।
B) बैरकपुर में स्थित 34वीं नेटिव इनफैंट्री।
C) मेरठ में स्थित 11वीं नेटिव इनफैंट्री
D) शाहजहांपुर में स्थित 24वीं नेटिव इनफैंट्री

View Answer