सूची-I औऱ सूची-II को मिलान कर कूट उत्तर चुनिएः
सूची-। सूची-II
A) पबना आंदोलन I महाराष्ट
B) मोपला राजद्रोह II पूर्वी बंगाल
C) दक्कन दंगे III गुजरात
D) बारदोली आंदोलन IV मालाबार
V उत्तर प्रदेश
कूटः
A) A-V, B-III, C-IV, D-II
B) A-IV, B-I, C-II, D-V
C) A-II, B-IV, C-I, D-III
D) A-III, B-IV, C-I, D-II
Answer : C
Description :
Related Questions - 1
इनमें से किसने यह विलाप किया कि सोने और चाँदी की ठोस ईटें रोमन साम्राज्य से भारत मे बह रही हैं ?
A) पेरिप्लस का गुमनाम लेखक
B) प्लिनी, द एलडर
C) स्टर्बो
D) प्टोलेमी
Related Questions - 2
इनमें किस पुरातत्ववेत्ता ने सिंधु लिपि के गूढ़ अक्षरों को सफलतापूर्वक स्पष्ट करने का दावा किया है, जबकि अन्यों ने इस दावे को स्वीकार नही किया ?
A) एम. ई. एम. व्हीलर
B) गॉरडोन क्लाइड
C) के. एम. श्रीवास्तव
D) एस. आर. राव
Related Questions - 3
इनमें से किस गुप्त राजा ने मौर्यकाल की प्रसिद्ध सुदर्शन झील की मरम्मत इतिहास में द्वितीय बार कराई ? पहली बार मरम्मत रूद्रदामन I ने करवाई थी
A) समुद्रगुप्त
B) स्कन्दगुप्त
C) चंद्रगुप्त I
D) चंद्रगुप्त II
Related Questions - 4
इनमें से कौन-से कथन वीर सालिंगम पंथुलू के बारे में सत्य हैं ?
i) ये 19वीं शताब्दी के उत्तरार्द्ध में दक्षिण भारत में बहुत प्रमुख सामाजिक सुधारक रहे।
ii) उन्होंने आंध्र प्रदेश में राजामुंदरी सामाजिक सुधारपरिषद् की स्थापना की।
iii) इनका मुख्य उद्देश्य औरतों की शिक्षा था।
iv) इनका मुख्य उद्देश्य विधवा पुनर्विवाह था।
कूट में से उत्तर चुनिए :
A) i, ii और iii
B) ii, iii और iv
C) i, ii, और iv
D) सभी
Related Questions - 5
हैदराबाद के निजाम के राजवंश का क्या नाम था ?
A) निजामशाही
B) कुतुबशाही
C) आदिलशाही
D) आसफशाही