Question :

इनमें किस पुरातत्ववेत्ता ने सिंधु लिपि के गूढ़ अक्षरों को सफलतापूर्वक स्पष्ट करने का दावा किया है, जबकि अन्यों ने इस दावे को स्वीकार नही किया ?


A) एम. ई. एम. व्हीलर
B) गॉरडोन क्लाइड
C) के. एम. श्रीवास्तव
D) एस. आर. राव

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


इनमें से कौन-से कथन मंगल पांडे के बारे में गलत हैं ?

 

i)   वह बरहमपुर में स्थित 19वीं नेटिव इनफैंट्री में एक सिपाही था।

ii)  मार्च 1857 में इसने अकेले क्रान्ति की और 2 अंग्रेज अफसरों को मार गिराया।

iii)  जब उसे स्थिति के निराशाजनक होने का अहसास हुआ, तब उसने आत्महत्या का एक निरर्थक प्रयत्न किया।

iv) अंग्रेजों द्वारा उसे फांसी दी गई।

 

उत्तर चुनिए :


A) i और ii
B) ii और iii
C) i और iv
D) i और iii

View Answer

Related Questions - 2


उत्तरमेरूर शिलालेख हमें जानकारी देते हैं -


A) चोलों का उद्गम
B) राजराजा I के सैनिक अधिकार
C) चोल और शैलेन्द के बीच कू़टनीतिज्ञ संबंध
D) चोलों का स्वायत्त ग्रामीण प्रशासन

View Answer

Related Questions - 3


__________ द्वारा, सर्वप्रथम लोकनिर्माण का विभाग स्थापित किया गया था ?


A) इल्तूतमिश
B) बलबन
C) अलाउद्दीन खिलजी
D) फिरोज शाह तुगलक

View Answer

Related Questions - 4


मुहम्मद गजनी का दरबारी कवि और शाहनामा का लेखक कौन था ?


A) अलबरूनी
B) इब्न बतूता
C) मौलाना ख्वाजाजी
D) फिरदौसी

View Answer

Related Questions - 5


भारतीय उपमहाद्वीप में सबसे पहले खेती कहाँ प्रारम्भ हुई ?


A) हड़प्पा
B) मेहड़गढ़
C) मोहनजोदड़ों
D) आमरी

View Answer