इनमें किस पुरातत्ववेत्ता ने सिंधु लिपि के गूढ़ अक्षरों को सफलतापूर्वक स्पष्ट करने का दावा किया है, जबकि अन्यों ने इस दावे को स्वीकार नही किया ?
A) एम. ई. एम. व्हीलर
B) गॉरडोन क्लाइड
C) के. एम. श्रीवास्तव
D) एस. आर. राव
Answer : D
Description :
Related Questions - 1
किस मुगल महान ने सती प्रथा को बंद कराया। जब तक कि विधवा स्वयं अपनी स्वतंत्र इच्छा से दृढ़तापूर्वक न चाहती हो ?
A) अकबर
B) बाबर
C) हुमायूँ
D) जहाँगीर
Related Questions - 2
दिल्ली सल्तनत पर बैठने वाला एकमात्र हिन्दू से परिवर्तित हो मुस्लिम व्यक्ति कौन था ?
A) अबु बकर
B) मसूद शाह
C) नसीरूद्दीन महमूद
D) नसीरूद्दीन खुसरो
Related Questions - 3
इनमें से कौन-से जोड़े सुमेलित हैंः
A) हौज खास - अलाउद्दीन खिलजी
B) सीरी फोर्ट - इल्तुतमिश
C) कुतुबमीनार - मुहम्मद बिन तुगलक
D) तुगलकाबाद - अलाउद्दीन खिलजी
Related Questions - 4
इनमें से कौन –से कथन आर्य समाज के बड़े अलगाव के बारे मे सत्य हैः
(i) यह 1892 में शिक्षा पद्धति के अनुसरण के प्रश्न पर हुआ।
(ii) गुरूकुल विभाग ने हिन्दू शिक्षा की पुरानी पद्घति को अपनाने की वकालत की।
(iii) कॉलेज विभाग ने अंगे्जी शिक्षा के विस्तार की वकालत की।
(iv) गुरूकुल विभाग ने लाला लाजपतराय द्वारा एवं कॉलेज विभाग लाला हंसराज द्वारा स्थापित किया।
कूट में से उत्तर चुनिएः
A) i, ii और iii
B) ii, iii और iv
C) i, ii और iv
D) i, iii और iv
Related Questions - 5
किस शिलालेख द्वारा हमें हर्षवर्धन द्वारा वल्लभी पर विजय प्राप्त होने की सूचना मिलती है ?
A) अयहोल स्तंभ शिलालेख
B) जूनागढ़ तट्टान शिलालेख
C) दामादार तांबार प्लेट
D) नौसासी तांबा प्लेट